7 years ago
नई दिल्ली:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गांधीनगर में रैली को संबोधित करेंगे. ओबीसी नेता अल्पोश ठाकोर इस दौरान अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को ज्वॉइन करेंगे. इसके साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के डेनमार्क ओपन खिताब जीतने पर भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने उन्हें पांच लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने रविवार को दक्षिण कोरिया के ली ह्युन इल को एकतरफा मुकाबले में 21-10, 21-5 से हराकर पहली बार डेनमार्क ओपन खिताब पर कब्जा किया.
टीपू सुल्तान के वंशज अठारहवीं सदी के मैसूर के शासक के खिलाफ कथित 'अपमानजनक' टिप्पणियों पर केन्द्रीय मंत्री अनंतकुमार हेगड़े के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं.
दूरसंचार विभाग ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के सिस्तेमा श्याम के साथ विलय को मंजूरी दी : आरकॉम
जम्मू एव कश्मीर के लिए नया वार्ताकार तय, IB के पूर्व प्रमुख दिनेश्वर शर्मा होंगे वार्ताकार
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान में सुरक्षा एवं स्थायित्व को बढ़ावा देने और आतंकवाद की समस्या के खात्मे के प्रयासों को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में आज तीसरे दिन भी भारतीय सैन्य कर्मियों और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच रुक रुककर गोलीबारी जारी रही, जिससे अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद रखने पड़े.
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में आज मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी.
श्रीनगर से नियंत्रण रेखा के पार मुजफ्फराबाद जाने वाली बस सेवा एक सप्ताह तक स्थगित रहने के बाद सोमवार को बहाल हो गई.
लखनऊ से करीब 70 किलोमीटर दूर यमुना आगरा एक्सप्रेस हाइवे पर 24 अक्टूबर, मंगलवार को वायुसेना के 15 लड़ाकू और दो परिवहन विमान टच डाउन करेंगे यानि जमीन को छूकर आसमान में उड़ जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने NDTV से कहा- बाढ़ की वजह से टला गुजरात में चुनावी तारीखों का ऐलान. नहीं चाहते थे कि राहत का काम प्रभावित हो.
नोएडा सुपरटेक एमरेल्ड कोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री का आदेश दिया है. सुपरटेक के जमा कराए 20 करोड़ रुपये में से उन 26 खरीदारों को मूलधन वापस किया जाए, जिन्हें अभी तक कोई पैसा वापस नहीं मिला .
पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल के बीजेपी पर लगाए आरोपों को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि इस मामले में FIR दर्ज होनी चाहिए. नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर 1 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया था.
2002 के गुजरात का बिलकिस बानो रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि केस में सजायाफ्ता पुलिसवाले व डॉक्टर काम कैसे कर सकते हैं ? गुजरात सरकार से इस संबंध में पूछा है कि दोषी पुलिस वालों व डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है, ये बताएं.
मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के अदलपुर हाल्ट के पास आज अहले सुबह भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर चार महिलाओं की मौत हो गयी तथा एक अन्य महिला घायल हो गई.
जापान में शिंजो आबे फिर से सत्ता संभालने जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.
उत्तरी स्विट्जरलैंड के एक छोटे शहर में 17 वर्षीय लड़के ने कुल्हाड़ी से हमला कर कई लोगों को जख्मी कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट पहुंचे. वह कामतानाथ मंदिर में 5 किलोमीटर परिक्रमा करेंगे.