विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि के निधन पर सात दिन के शोक की घोषणा की है. मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने बताया कि इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा और सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द रहेंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं के साथ कोटा मुद्दे को लेकर बैठक करेंगे. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली का लाल किला पर्यटकों के साथ ही आम लोगों के लिए भी आज से लेकर 15 अगस्त के बीच एक सप्ताह के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
CBI ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बैंक अकाउंट फ्रीज किए.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि बिहारे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझसे बात की है. हम राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में  JDU उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेपकांड मामले में इस्तीफे के बाद मंजू वर्मा ने कहा- मुझे CBI और न्यायिक व्यवस्था पर पूरा यकीन है. मेरे पति बेकसूर साबित होंगे.
मंजू वर्मा ने कहा कि पति के नाम पर हायतौबा मचाया जा रहा है. मेरे पति सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह बेकसूर हैं. 

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि मोहम्मद अली जिन्ना देश के शीर्ष पद पर बैठे, लेकिन पहला प्रधानमंत्री बनने के लिए जवाहरलाल नेहरू ने 'आत्म केंद्रित रवैया' अपनाया.
मुंबई के चेंबूर में BPCL रिफाइनरी में आग लगने से 21 लोग घायल हुए हैं. वहीं, एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. 
बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्रियों अरुण शौरी तथा यशवंत सिन्हा ने प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें अरुण शौरी ने कहा कि फ्रांस के साथ हुए राफेल सौदे में बड़ा घोटाला हुआ है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा है.

सुप्रीम कोर्ट ने रीयल एस्टेट कंपनी आम्रपाली से विस्तृत प्रस्ताव पेश करने को कहा है, जिसमें उसकी परिसंपत्तियां बेचकर 4,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएं, ताकि हाउसिंग परियोजनाएं पूरी की जा सकें. कोर्ट ने सख्त लहज़े में आम्रपाली से कहा, "यो आप खरीदारों को घर या फ्लैट दें, या हम आपके सारे फ्लैट बेच देंगे, ताकि इतनी रकम जुटाई जा सके, जिनसे अधूरे प्रोजेक्ट पूरे बनवाए जा सकें... अगर आप घर खरीदने वालों को घर नहीं देंगे, तो हम आपको बेघर कर देंगे..."

मुंबई के चेंबूर के बीपीसीएल प्लांट में आग लग गई है. प्लांट में कुछ धमाके की खबर आई है. हालांकि, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

चेन्नई के राजाजी हॉल के बाहर मची भगदड़ और झड़पों में दो की मौत, 33 ज़ख्मी


मध्य प्रदेश में जबलपुर और कटनी रेलवे स्टेशनों के बीच चलती ट्रेन के जनरल कोच में 30 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आम आदमी पार्टी नेता तथा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बीके हरिप्रसाद को समर्थन देने के मुद्दे पर कहा, "आम आदमी पार्टी को गंभीरता से नहीं लेती कांग्रेस पार्टी... यदि (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल से पार्टी का वोट मांगते हैं, तो हम उन्हें समर्थन देंगे, वरना हमें उनके समर्थन में वोट करने में कोई रुचि नहीं..."

चेन्नई स्थित राजाजी हॉल में तमिलनाडु के पूर्व CM एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने उमड़ी समर्थकों की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड तथा यंग इंडिया के बीच लेनदेन से जुड़ी टैक्स एसेसमेंट को दोबारा खोलने के इनकम टैक्स विभाग के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. इस साल मार्च में राहुल गांधी को इनकम टैक्स विभाग ने वित्तवर्ष 2011-12 के संदर्भ में टैक्स री-एसेसमेंट नोटिस दिया था. विभाग का कहना था कि राहुल गांधी ने यंग इंडिया की डायरेक्टरशिप के बारे में जानकारी नहीं दी थी. राहुल गांधी के वकील का कहना है कि कोई आय नहीं हुई थी, और कोई टैक्स देनदारी नहीं बनती थी.

राहुल गांधी के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट से यह भी आग्रह किया कि इस मामले से जुड़ी ख़बरों के प्रकाशन के लिए मीडिया पर रोक लगाई जाए. हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक से इंकार कर दिया.


बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृर रेपकांड पर NDTV की खबर पर मुहर लग गई है. मंत्री मंजू वर्मा के बाद आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने भी माना है कि उनकी बातचीत होती थी. आरोपी ब्रजेश ठाकुर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उससे पहले वैन में बैठ हुए ब्रजेश ने माना कि उसकी बातचीत मंत्री मंजू वर्मा के पति से होती थी. हालांकि, उस दौरान उसने यह भी कहा कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ एक भी सबूत नहीं है. 
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने टाटा सन्स बनाम साइरस मिस्त्री मामले की सुनवाई 14 अगस्त तक के लिए स्थगित की. टाटा सन्स को 10 अगस्त से पहले जवाब दाखिल करना होगा.


राज्यसभा के उपसभापति चुनाव : NDA उम्मीदवार हरिवंश ने पर्चा भरा. शिवसेना और अकाली दल का भी समर्थन.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड तथा यंग इंडिया के बीच लेनदेन से जुड़ी टैक्स एसेसमेंट को दोबारा खोलने के इनकम टैक्स विभाग के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

जम्मू एवं कश्मीर में बारामूला जिले के रफियाबाद में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई स्थित राजाजी हॉल में DMK प्रमुख करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की.

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के मुखिया एम करुणानिधि के सम्मान में लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है.

मद्रास हाईकोर्ट द्वारा एम करुणानिधि का अंतिम संस्कार चेन्नई के मरीना बीच पर किए जाने की अनुमति देने के बाद एमके स्टालिन अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए.


मद्रास हाईकोर्ट का फैसला: मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि का अंतिम संस्‍कार
राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीके हरिप्रसाद ने कहा, "पार्टी ने यह निर्णय काफी सोच-समझकर ही लिया होगा... हम सभी विपक्षी नेताओं से बात करेंगे, और चर्चा करेंगे कि क्या किया जाए..."

करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 11 बजे राजाजी हॉल पहुंचेंगे पीएम मोदी. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था. 

तमिलनाडु: अभिनेता से नेता बने कमल हास ने एम करुणानिधि को राजाजी हॉल में दी अंतिम श्रद्धांजलि
मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने का मामला: तमिलनाडु सरकार की ओर से वकील ने कहा कि डीएमके केस दायर कर पोलिटिकल एजेंडा के लक्ष्य को साध रही है. डीके चीफ पेरियार द्रविड़ आंदोलन के सबसे बड़े नेता थे, क्या उन्हें मरीना बीच पर दफनाया गया?
मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने का मामला: मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान डीएमकी वकील ने कहा कि राज्य की 7 करोड़ आबादी में से 1 करोड़ डीएमके के फॉलोअर्स हैं. अगर करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने की अनुमति नहीं मिलती है, तो वे सभी आहत हो जाएंगे.
मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने का मामला: डीएमके वकील ने राज्य सरकार से कहा कि आपने राज्य शोक की घोषणा की है, तो फिर उन्हें दफनाने के लिए जमीन क्यों नहीं देते? केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल के तहत कोई प्रतिबंध नहीं है कि मरीना बीच की जमीन पर पूर्व सीएम को दफनाने के लिए जमीन आवंटित की जाए.
कांग्रेस की ओर से बीके हरिप्रसाद होंगे राज्यसभा के उपसभापति पद के उम्मीदवार: सूत्र
दिल्ली के मोती नगर इलाके में सावन माह के दौरान कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालुओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया, और एक कार को बुरी तरह तोड़-फोड़ दिया, क्योंकि सड़क पर चलते समय कार उनमें से कुछ को छू गई. कार में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे, और वारदात में किसी के भी हताहत होने की ख़बर नहीं है. पुलिस ने बताया है कि पीड़ित कार सवारों ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

मरीना बीच पर स्मारकों के निर्माण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज किया.
मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के मामला में मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. तमिलनाडु सरकार ने याचिका के काउंटर में कोर्ट में जवाब दाखिल किया है.
द एसोसिएट प्रेस के मुताबिक, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरौ ने अपने ऊपर हुए ड्रोन हमले को लेकर प्रमुख विपक्षी नेता पर आरोप लगाया.
तमिलानाडु के सीएम पलानीस्वामी ने एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि तमिलनाडु के लिए यह बड़ी क्षति है. उनके परिवार और कार्यकर्ताओं के प्रति मेरी संवेदना.
डीएमके प्रमुख करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने की जगह नहीं देने पर विवाद हो गया है. मद्रास हाईकोर्ट में मंगलवार की देर रात भी सुनवाई हुई और सरकार ने कोर्ट से जवाब के लिए समय मांगा. इसलिए आज सुबह फिर से इस मामले की सुनवाई होगी.
एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से चेन्नई के राजाजी हॉल लाया गया है. राजाजी हॉल के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम जमा है. यहां लोग उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करेंगे.
करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल पहुंचा
तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल पहुंच गया है. यहां आमलोगों से लेकर  तमाम नेता और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.
करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल ले जाया गया
तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को सीआईटी कॉलोनी स्थित कनिमोई के घर से राजाजी हॉल ले जाया जा रहा है. यहां नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.
भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस को सीआईटी कॉलोनी स्थित कनिमोई के घर के बाहर इकट्ठे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
कनिमोई के घर पहुंचा करुणानिधि का पार्थिव शरीर 
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर सीआईटी कॉलोनी स्थित कनिमोई के घर पहुंचा.
करुणानिधि को दफनाने के लिए जमीन की मांग के मामले पर सुबह 8 बजे होगी सुनवाई 
मरीन बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए जगह देने की मांग के मामले को कोर्ट ने सुबह 8 बजे तक स्थगित कर दिया है. डीएमके ने तमिलनाडु के मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए जमीन की मांग की है.
तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि के निधन पर सात दिन के शोक की घोषणा की है. मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने बताया कि इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा और सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द रहेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com