विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सरकार की ओर से आज अपना पहला बजट पेश किया. कुमारस्वामी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक, किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया. वहीं, राहुल गांधी और अमित शाह दोनों लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूपी के दौरे पर हैं. वहीं, विपक्षी दलों ने आज झारखंड बंद बुलाया है. इन खबरों के अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.
बिहार के गया जिले में दो साल की बच्ची से छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार दोपहर 3 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल से करेंगे मुलाकात. सीएम ने गुरुवार को ही पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाएं. दिल्ली सरकार का कहना है कि जमीन, पुलिस और कानून व्यवस्था के अलावा बाकी विभागों पर फैसला लेने का अधिकार अब सिर्फ दिल्ली सरकार को है.
यूके कोर्ट से विजय माल्‍या को झटका, वसूली के लिए माल्‍या के घर जा सकेंगे अधिकारी.
मनीष सिसोदिया ने सर्विसेस विभाग के सचिव को अदालत की अवमानना का केस की चेतावनी दी, कहा बुधवार को जारी किया गया आदेश तुरंत लागू करो और सुबह तक आदेश लागू होने की कॉपी मेरे दफ़्तर में भेजो. बुधवार को मनीष सिसोदिया ने ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार उपराज्यपाल से हटाकर मुख्यमंत्री को हस्तांतरण करने के आदेश दिए थे.

पठानकोट अदालत कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले के आरोपियों में से एक के खिलाफ मामले की सुनवाई बालिग के तौर पर करेगी : वकील

उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मसौदा संविधान को अंतिम रूप देने पर उसके द्वारा फैसला सुनाये जाने तक सभी राज्य क्रिकेट संघों के चुनाव कराने पर रोक लगा दी. शीर्ष अदालत ने साथ ही इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा.
दिल्‍ली : लाजपत नगर मेट्रो के पास दीवार गिरी, कश्‍मीरी गेट-मुजेस्‍सर लाइन पर मेट्रो सेवा ठप. इस लाइन पर कुछ देर से रुका हुआ है ट्रेनों का परिचालन.

ईडी ने नोटबंदी के बाद धन शोधन मामले में पूर्व कांग्रेसी विधायक राजेश जैन, दो अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया.
BCCI में सुधार का मामला : सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, 'लोढ़ा कमेटी के कूलिंग ऑफ की सिफारिश को हम नहीं मान रहे, हम BCCI के सुझाव को मानने को तैयार हैं.'

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की उच्चस्तरीय जांच समिति ने विश्वविद्यालय परिसर में नौ फरवरी 2016 की घटना पर उमर खालिद के निष्कासन, कन्हैया कुमार पर जुर्माने को बरकरार रखा. 

मध्य प्रदेश के सागर में कर्ज़ में डूबे किसान सुरेश यादव ने सल्फास खाकर आत्महत्या की, पुलिस जांच जारी

गृह मंत्रालय ने राज्यों से बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ द्वारा पीट- पीटकर मार दिए जाने की घटनाओं को रोकने की दिशा में कदम उठाने को कहा : अधिकारी
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने LG से मिलने का समय मांगा है, और उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का बुधवार को दिया गया आदेश लागू करवाने के लिए उनसे समर्थन मागेंगे.
प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर धमकी देने वाला गिरीश अहमदाबाद से गिरफ्तार. दिल्‍ली और मुंबई पुलिस ने अहमदाबाद से किया गिरफ्तार .
सुप्रीम कोर्ट ने आगरा, वाराणसी व श्रीपेरुम्बुदूर स्थित यूनिटेक की तीन संपत्तियों की नीलामी का आदेश दिया
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में पति से झगड़े के बाद एक महिला ने अपनी तीन बेटियों सहित आग लगा ली. इस सनसनीखेज वारदात में महिला और उसकी दो बच्चियों की मौत हो गयी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम सभी पालन करें और दिल्ली के विकास और बेहतरी के लिए काम करें.



मुकेश अंबानी ने कहा कि ब्रॉडबैंड सेवा का पंजीकरण 15 अगस्त से शुरू होगा. साथ ही अंबानी ने कम से कम समय में 10 करोड़ जियो फोन उपभोक्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा. 

मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई से 'जियो फोन मॉनसून हंगामा ' योजना की घोषणा की. योजना के तहत महज 501 रुपये में फीचर फोन के बदले लिया जा सकेगा जियो फोन. 
कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने बजट पेश कर दिया. बजट पेश करने के दौरान सीएम ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया.किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफ होंगे.
जम्मू-कश्मीर: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
दिल्ली के बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में बुधवार को एक ही परिवार के पांच लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की. हालांकि, पांचों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अनाथों और उनके बच्चों को नौकरी और शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब. 
दिल्ली में सर्विसेज पर संग्राम के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सर्विसेज अब दिल्ली सरकार के पास है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने स्पष्ट कर दिया है इसे. इसलिए हम एलजी साहब से सहयोग की अपेक्षा करते हैं. 



मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना है. राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह से बारिश जारी है. 

पूर्वी कनाडा में भयंकर गर्मी के कारण पिछले सप्ताह से लेकर अब तक क्यूबेक प्रांत में लू से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई.

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को अग्रिम जमानत दी दी है. बता दें कि बुधवार को कोर्ट ने फैसले को टाल दिया था और जांच एजेंसी ने इस याचिका का विरोध किया था.
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.28 बजे 43.86 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 35,601.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.35 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 10,767.55 पर कारोबार करते देखे गए.
झारखंड में राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने राज्यव्यापी बंद बुलाया है. रांची में अभी से ही इसका असर दिखने लगा है.


आज करीब 11 बजे संसद मार्ग पर अर्धसैनिक बलों के हज़ारों रिटायर्ड जवान प्रदर्शन करेंगे. इनकी मांग है कि सेना के जवानों की तरह इन्हें भी ओआरओपी, पेंशन, कैंटीन और सीजीएचएस की सुविधा मिले.

जम्मू-कश्मीर के कई इलाको में लगातार भारी बारिश जारी है. श्रीनगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से एक बार फिर से बालटाल और पहलगाम के रास्ते अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है.
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 7 से 26 जुलाई के बीच 57 विधानसभाओं में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 7 से 26 जुलाई के बीच 57 विधानसभाओं में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
लखनऊ के कपूरथला इलाके में साइकिल टायर के गोदाम में आग लग गई. हालांकि, बाद में काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया.

श्रीलंकाई नौसेना ने आज डेल्फ़ द्वीप में मछली पकड़ने के दौरान दो नावों के साथ रामेश्वरम से 12 मछुआरों को हिरासत में लिया.

बिहार के सारण जिले में नवविवाहत महिला को उसके पति ने गला रेतकर मार डाला. शव को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. यह घटना बुधवार की है.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सरकार की ओर से आज अपना पहला बजट पेश करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्वास जताया कि सरकार अपने चुनावी वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ करेगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com