विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में हिंसा के मामलों में गिरफ्तार किए गए सभी 106 लोग स्थानीय हैं, और CCTV फुटेज के आधार पर और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने यह भी कहा है कि उन्हें बाहरी लोगों की तस्वीरें भी मिली हैं, और उन्हें पहचानने की कोशिशें की जा रही हैं.

झारखंड : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची स्थित RIMS अस्पताल में ही रहेंगे.

छत्तीसगढ़ : इनकम टैक्स विभाग गुरुवार को 25 ठिकानों पर छापे मार रहा है, जिनमें IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, IAS अधिकारी विवेक ढंड, रायपुर के मेयर अज़ाज़ धेबार, उनके भाई अनवर धेबार तथा लिकर बैरन पप्पू भैया शामिल हैं.

दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री कैलाश गहलोत तथा अन्य अधिकारियों ने शिरकत की. बैठक में प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरित करने का फैसला किया गया.

बिहार विधानसभा में जाति-आधारित जनगणना के पक्ष में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.

इंटेलिजेंस ब्यूरो कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षद ताहिर हुसैन के शामिल होने के आरोपों पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "AAP पहले दिन से ही कह रही है कि दोषी पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी या धर्म का हो, के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए... ताहिर हुसैन इस मामले में अपना बयान दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने पुलिस तथा मीडिया को हिंसा के दौरान उनके घर में भीड़ के घुस आने की पूरी जानकारी दी थी... उन्होंने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी... पुलिस आठ घंटे बाद पहुंची और उन्हें तथा उनके परिवार को उनके घर से बचाया..."

जस्टिस मुरलीधर का ट्रांसफर करते समय उनकी सहमति भी ली गई, स्थापित प्रक्रिया का पालन किया गया : कानून मंत्री

NDTV संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "माननीय जस्टिस मुरलीधर का स्थानांतरण देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की 12 फरवरी को की गई सिफारिश के आधार पर किया गया है... न्यायाधीश का स्थानांतरण करते समय उनकी सहमति भी ली गई थी... स्थापित प्रक्रिया का पालन किया गया है..."
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 71.60 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा : अब तक कुल 32 की मौत

NDTV संवाददाता के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान अब तक कुल 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा : अब तक कुल 106 गिरफ्तार

NDTV संवाददाता के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक कुल 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कर्नाटक : बेंगलुरू में गुरुवार सुबह लगभग 6:15 बजे पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश भरत मार गिराया गया है. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी ज़ख्मी हुआ है.

जापान से 119 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची : विदेश मंत्री

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com