7 years ago
जन लोकपाल को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे की अनिश्चकालीन भूख हड़ताल जारी है. हार्दिक पटेल ने घोषणा की है कि वे अन्ना हजारे से मुलाकात करेंगे और उनके आंदोलन को समर्थन देंगे.
दिल्ली के पास गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में 25000 के इनामी बदमाश को गोली लगी, एक अन्य बदमाश भी घायल. मुठभेड़ में विजयनगर थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह को लगी बदमाशों की गोली.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के एक आईईडी विस्फोट में रिजर्व गार्ड के चार जवान घायल हो गए - पुलिस
दिल्ली के स्वरूप नगर में एक प्लास्टिक गोदाम में आग लगी, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर
लोकदल ने अपने छपरौली के विधायक सहेंद्र को राज्यसभा चुनाव मे पार्टी के निर्देश के खिलाफ काम करने की वजह से निष्कासित किया.
राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद मीडिया के सामने बीजेपी पर हमला करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए सरकारी मशिनरी का दुरुपयोग किया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी नई रणनीति पर काम करेगी.
जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले के सीमावर्ती गांवों में सुरक्षाबलों ने शनिवार को सघन तलाशी अभियान शुरू किया। गांवों को शुक्रवार देर शाम चारों तरफ से घेरने के बाद शनिवार को इन क्षेत्रों में स्कूल बंद रखे गए हैं।
असम में एक पांच साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर जलाकर मार देने का मामला सामने आया है. आरोप 5 लोगों पर लगा है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गुजरात में पाटीदार नेता और विधायक हार्दिक पटेल ने कहा है कि वो दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे अन्ना हजारे को समर्थन देने जाएंगे.