7 years ago
नई दिल्ली:
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कर्नाटक दौरे का दूसरा दिन आज. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
इंदौर में चार मंजिला इमारत ढही, एक शख्स की मौत, 6 लोगों को बाहर निकाला गया
पीएम नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल को 'चलो चंपारण' कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे. इसका मक़सद यूपी, बिहार, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा को खुले में शौच से मुक्त बनाना है. कार्यक्रम में बीस हजा़र से भी ज़्यादा स्वच्छाग्रही भाग लेंगे.
CBSE लीक : गूगल ने भेजी मेल भेजने वाले शख्स की जानकारी, स्पेशल सीपी क्राइम के हवाले से जानकारी, पुलिस ने लिखा था गूगल को खत, 6 व्हाट्सऐप समूहों की छानबीन जारी. अब तक 53 छात्रों से हुई है पूछताछ. एसआईटी में दो और एसीपी शामिल
पाकिस्तान ने अपने जलक्षेत्र में कथित तौर पर भटक कर प्रवेश कर जाने को लेकर 52 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है.
सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने अपनी आधार दर व मानक प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 0.45% या 45 आधार अंक की कटौती की है. इससे बैंक के कर्जदारों की ईएमआई में कमी आएगी.
दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिडेट के अधिग्रहण के लिए सफल बोलीदाता बनी वेदांता.
अश्विनी चौबे के बेटे शाश्वत की जमानत याचिका भागलपुर कोर्ट ने की खारिज
पश्चिम बंगाल में 1, 3 और 5 मई को तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव : राज्य चुनाव आयोग
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने इशरत जहां के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के दो अधिकारियों के लिए जारी किए गए सम्मन रद्द कर दिए.
राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक पंजाब भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे
नोएडा में दो अलग अलग घटनाओं में एक छात्रा समेत दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 20 वर्षीय एक छात्रा ने कल शाम को अपने घर पर फांसी लगा ली. परिजन उसे नोएडा के जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दंगों की आग में झुलस रहे आसनसोल में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी अधिकारियों की मीटिंग लेंगे.