विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

जिस वर्ग की बात मैं आपसे कर रहा था, उसकी एक बहुत बड़ी पहचान है- Talking the right things. सही बात कहने में कोई बुराई भी नहीं हैं. लेकिन इस वर्ग को ऐसे लोगों से नफरत है, जो 'Doing The Right Things' पर चलते हैं : पीएम मोदी
हमारे सामने मार्ग था कि पहले से जो चलता आ रहा है, उसी मार्ग पर चलें या फिर अपना नया रास्ता बनाएं, नई approach के साथ आगे बढ़ें. हमने नया मार्ग बनाया, नई approach के साथ आगे बढ़े और इसमें सबसे बड़ी प्राथमिकता दी - लोगों की Aspirations को : पीएम मोदी
हमारी 'Collaborate To Create' की spirit को test करने के लिए उसे और मज़बूत करने के लिए हर युग में नई नई चुनौतियां सामने आती हैं. आज "COVID-19 नोवल करोंना वाइरस" के रूप में एक बहुत बड़ा चैलेंज दुनिया के सामने है: पीएम मोदी

एक दौर ऐसा था जब एक खास वर्ग के प्रिडिक्‍शंस के अनुसार ही चीजें चला करती थीं. जो राय उसने दे दी, वही फाइनल समझा जाता था. लेकिन टेक्‍नोलॉजी के विकास से और डिस्‍कोर्स के डीमैक्रोनाइजेशन से, अब आज समाज के हर वर्ग के लोगों की Opinion Matter करती है: पीएम मोदी

ये विजन अचानक बीते कुछ वर्षों के विचारों से निकलकर आया हो, ऐसा भी नहीं है. विघटन से क्या-क्या नुकसान होता है, इसका दुनिया को अनुभव है. जब साथ चले तो संभल गए, जब आमने सामने हुए तो बिखर गए : पीएम मोदी
विचारों के इस प्रवाह में जो Common Thread है, वो है - 'Collaborate To Create'. Sustainable Growth के लिए 'Collaborate To Create' का ये विजन, आज की आवश्यकता भी है और भविष्य का आधार भी है: पीएम मोदी
'येस बैंक के कर्मचारियों की नौकरी, वेतन एक साल तक सुरक्षित हैं'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, आरबीआई 2017 से ही येस बैंक की निगरानी कर रहा है, इस दौरान प्रशासन संबंधी मसले, कमजोर अनुपालन, गलत परिसंपत्ति वर्गीकरण की बात सामने आई. उन्‍होंने कहा कि कर्ज के जोखिम भरे फैसलों का पता चलने के बाद रिजर्व बैंक ने येस बैंक प्रबंधन में बदलाव पर जोर दिया. येस बैंक में गड़बड़ी के बारे में वित्त मंत्री ने कहा, जांच एजेंसियों को भी येस बैंक में अनियमितताओं का पता चला. येस बैंक के कर्मचारियों की नौकरी, वेतन एक साल तक सुरक्षित हैं, जमाएं और देनदारियां अप्रभावित रहेंगी. आरबीआई पता लगाएगा कि येस बैंक में क्या गलत हुआ. इसमें व्यक्तिगत भूमिका का पता लगाना होगा. अनिल अंबानी समूह, एस्सेल, डीएचएफएल, आईएलएफएस, वोडाफोन उन संकटग्रस्त कंपनियों में शामिल हैं, जिन्हें येस बैंक ने कर्ज दिया था.

रिजर्व बैंक ने संकट में फंसे येस बैंक के लिए 'पुनर्गठन योजना' पेश की.

सरकार दिल्ली हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा जारी करने के लिये दो दिवसीय सत्यापन अभियान चलाएगी : उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने स्कूलों को सुबह की सभा निलंबित करने का निर्देश दिया.
भारत सरकार के तमाम मंत्रालय और विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर 31 मार्च तक रोक.
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को परिसर में बड़े आयोजनों से बचने का निर्देश दिया.
दिल्ली हिंसा मामले में उच्च न्यायालय ने सभी सरकारी अस्पतालों को दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों के पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी के निर्देश दिये. उच्च न्यायालय ने अस्पतालों को 11 मार्च तक किसी भी अज्ञात शव का अंतिम संस्कार नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारियों को सभी मृतकों के डीएनए नमूने सुरक्षित रखने का निर्देश दिया
अयोध्या राम जन्मभूमि मामला: इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव दाखिल की याचिका 
बड़ी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट, निफ्टी 350 से ज्यादा अंक लुढ़का
पाकिस्तान में गुरुवार को घातक कोरोना वायरस का ताजा मामला सामने आया जिसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.
सोलापुर से भाजपा सांसद जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामी के जाति प्रमाण पत्र को एक जिला स्तरीय समिति द्वारा ''अमान्य'' करार दिए जाने के कुछ दिन बाद गुरुवार को यहां स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की.
गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जनगणना 2021 और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) अद्यतन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है और यह प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी.
गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह के चलते गुरुवार को एक ब्रिटिश नागरिक को पृथक कर दिया गया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com