विज्ञापन
6 years ago

CBI बनाम ममता बनर्जी सरकार मामले में CBI की दो अर्जियों पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, और चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच, जिसमें जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हैं, ने सारदा चिटफंड मामले में कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार को CBI के सामने पेश होने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बंगाल के चीफ सेकेट्री, DGP और कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को अवमानना का नोटिस भी जारी किया है, जिस पर अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी. उधर, असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) मामले में भी सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि असम NRC के अंतिम प्रकाशन की तय सीमा को 31 जुलाई, 2019 से आगे नहीं बढ़ाएगी. इस बीच, मेघालय खान हादसे में भी दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रैली को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र राज्यपाल राम नाइक द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ ही आज प्रारंभ होगा. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 7 फरवरी को बुलाई बैठक
बंगाल में जारी सियासी उठापटक के बीच बीजेपी ने सात फरवरी को इस मसले पर बैठक बुलाई है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यह बैठक बुलाई है और इसमें पार्टी के सभी महासचिव मौजूद रहेंगे. 
कल शाम 6.30 बजे होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक.
मोदी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कल शाम 6.30 बजे आयोजित की जाएगी.
ममता बनर्जी का धरना खत्म, कहा- अब अगले सप्ताह दिल्ली में उठाएंगे मुद्दा  

कोलकाता में जारी धरना खत्म करने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है. अगले सप्ताह दिल्ली में हम इस मुद्दे को उठाएंगे. 
ममता बनर्जी का धरना खत्म, कहा- ये हमारी जीत है 
कोलकाता में जारी सियासी उठापटक खत्म हो गई है. ममता बनर्जी ने चंद्रबाबू नायडू की अपील के बाद अपना धरना खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर लड़ेगे तो वह लड़ाई भी बड़ी होगी और हम जीतेंगे भी. मैं अपने सभी सहयोगी राजनीतिक पार्टियों को शुक्रिया अदा करती हूं. मैं सभी राजनीतिक पार्टी के अनुरोध के बाद अपना धरना खत्म कर रही हूं. मैनें पहले भी बड़ी बड़ी लड़ाई रही है इसलिए मुझे इस धरने को जारी रखने में दिक्कत नहीं थी. लेकिन यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है. 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में हुए घटनाक्रम को देश के हर नागरिक के लिये चिंता का सबब करार देते हुए जनता के नाम खुला खत लिखकर उनसे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की अपील की. अखिलेश ने पत्र में कहा है कि पश्चिम बंगाल पर हो रहे हमले ना केवल संवैधानिक मूल्यों और सिद्धांतों पर आक्रमण हैं, बल्कि हमारे पुरखों के सपनों पर भी आघात है. भाजपा संवैधानिक मूल्यों को अपने मन मुताबिक पढ़ना चाहती है, क्योंकि इन मूल्यों की स्थापना और उनके पोषण में उसका कोई योगदान नहीं है.
भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर की बेंगलुरु के नजदीक आपात लैंडिंग, मदद का काम शुरू 
भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु के नजदीक एहतियातन आपात लैंडिंग की. रूद्र नाम के इस हेलीकॉप्टर को एचएएल ने बनाया था. एचएएल की टीमें मदद के लिए पहुंच रही हैं.
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के धरनास्थल से बोले RJD नेता तेजस्वी यादव, "यह 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' नहीं हैं, 'बड़बड़ मोदी, गड़बड़ मोदी' हैं..."
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के धरनास्थल से RJD नेता तेजस्वी यादव ने सवाल किया, 'BJP अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की जांच CBI से क्यों नहीं करवाई गई...?'
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के धरनास्थल से बोले RJD नेता तेजस्वी यादव, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने सिर्फ जुमले दिए...'
ममता बनर्जी को सरकार में रहने का हक नहीं, इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकिए : पुरुलिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कोलकाता में धरनास्थल पर पहुंचकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की.

लोकतंत्र के लिए इससे ज़्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता कि एक मुख्यमंत्री ही धरने पर बैठ जाए : पुरुलिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ममता बनर्जी की प्राथमिकता मुहर्रम है, दुर्गा पूजा नहीं : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पुरुलिया में रैली स्थल पर पहुंचते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'गर्व से कहो, हम हिन्दू हैं' का नारा लगाया.
ममता बनर्जी की प्राथमिकता में विकास है ही नहीं, भ्रष्ट अधिकारी को बचा रही हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बंगाल ने ही देश को राष्ट्रगान दिया, RSS के संस्थापक भी बंगाल से थे, बंगाल को BJP की धरती होना चाहिए : पुरुलिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
झारखंड के बोकारो से सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जाते वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह (पश्चिम बंगाल) सरकार अलोकतांत्रिक तथा असंवैधानिक गतिविधियों में लिप्त है, और यही कारण है कि मेरे जैसे 'संन्यासी' और 'योगी' को बंगाल की धरती पर कदम नहीं रखने दिया जा रहा है..."

मुंबई : TV अभिनेत्री शिल्पा शिंदे मंगलवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरूपम तथा पार्टी नेता चरण सिंह सपरा इस अवसर पर मौजूद थे.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, "देशद्रोह कानून को खत्म करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है..."

कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय का नोटिस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने में पुलिस कमिश्नर के शामिल होने की वजह से अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए मुख्य सचिव से कहा गया.
गाज़ियाबाद : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को स्क्वाड्रन लीडर समीर अब्रोल के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. बेंगलुरू के HAL एयरपोर्ट पर 1 फरवरी को हुए मिराज 2000 क्रैश में स्क्वाड्रन लीडर समीर अब्रोल का निधन हुआ था.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, "मैं कोई नाम नहीं लूंगी, हमारा एक हेलीकॉप्टर कंपनी से समझौता हुआ था... हमने एडवांस बुकिंग कर ली थी, समझौते पर 15 जनवरी को दस्तखत हो गए थे... दुःखद है कि 1 फरवरी को उन्होंने हमें सूचना दी कि वे हमें हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं करवाएंगे, वे पीछे हट गए..."

पश्चिम बंगाल : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू कोलकाता पहुंच गए हैं.

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मुंबई कांग्रेस में दरार की ख़बरों पर कहा, "मैं संजय (निरूपम) जी तथा अन्य नेताओं से अनुरोध करना चाहूंगा कि हम सभी को राजनैतिक मतभेदों को भुलाकर मिल-जुलकर काम करना चाहिए... मैं कहना चाहता हूं कि हर संगठन में मतभेद होते हैं, लेकिन कोई लड़ाई नहीं है..."

झारखंड : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोकारो से पुरुलिया रवाना हो गए हैं, जहां उनका एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

चाइनीज़ पीपल्स लिबरेशन आर्मी के निमंत्रण पर भारतीय सेना तथा पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने 4 फरवरी को सिक्किम के नाथू ला पास पर एक दूसरे का अभिवादन कर चीनी नए साल का जश्न मनाया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है, "पश्चिम बंगाल में कानून-विहीनता की स्थिति है, अराजकतावादी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा सबूत जुटाने के प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया, जिनके निर्देश पर अधिकारियों से हाथापाई की गई, उन्हें हिरासत में लिया गया, उनके परिवारों को परेशान किया गया, उनके घरों को घेर लिया गया..."

असम : युवक कांग्रेस तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने मंगलवार को गुवाहाटी में CBI कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया.

भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरू के पास आपातकालीन लैंडिंग की

बेंगलुरू से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, सेना के एक हेलीकॉप्टर ने मंगलवार को तकनीकी दिक्कत आने पर नगर के कग्गालीपुरा थाने के अंतर्गत थाट्टागुप्पे इलाके में एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग की. पुलिस ने बताया है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड के बोकारो पहुंच गए हैं. वह यहां से सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के लिए रवाना होंगे, जहां उनका एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

JDU के उपाध्यक्ष तथा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को लताड़ा है, और कहा है कि वह NRC को जारी रखना नहीं चाहता, और हर बार इस प्रक्रिया को नष्ट करने के लिए नई कहानियां लेकर सामने आता है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI को व्यवसायी प्रदीप कोनेरू के खिलाफ किसी भी तरह का बलप्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया है. प्रदीप कोनेरू ED के उस केस में गवाह हैं, जिसमें CBI के पूर्व प्रमुख एपी सिंह तथा बिचौलिये मोइन कुरैशी के खिलाफ रिश्वतखोरी, जबरन वसूली के आरोपों की जांच की जा रही है. प्रदीप कोनेरू से भी ज़रूरत होने पर सहयोग करने के लिए कहा गया है.

'उज्ज्वला योजना' के बाद भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा LPG उपभोक्ता

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र सरकार की प्रत्येक परिवार को स्वच्छ रसोई गैस ईंधन उपलब्ध कराने की पहल से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा LPG उपभोक्ता बन गया है. पेट्रोलियम सचिव एमएम कुट्टी ने मंगलवार को कहा कि देश में LPG की मांग 2025 तक 34 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.
प्रयागराज : कुंभ मेला 2019 के दौरान मंगलवार को दो टेंटों में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के कृष्णा घाटी इलाके में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चेयरमैन सुनील मेहता ने नीरव मोदी के बारे में कहा, "हमने मामले में 100 फीसदी प्रोविज़निंग कर चुके हैं... तीसरी तिमाही तक काम पूरा हो चुका है..."

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चेयरमैन सुनील मेहता ने विजय माल्या के बारे में कहा, "कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक विजय माल्या की संपत्तियों की रिकवरी की जाएगी... न्यायिक प्रक्रिया जारी है..."

लगातार दो साल राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाना साख के लिये ठीक नहीं : मूडीज़

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस का कहना है कि लगातार दो वित्त राजकोषीय घाटे के बजटीय लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाना, वहीं कर कटौती और आने वाले चुनावों को देखते हुए सरकार का खर्च बढ़ना भारत की साख के लिए ठीक नहीं है.
लोकसभा चुनाव 2019 का फर्ज़ी कार्यक्रम एक वेबसाइट 'mytechbuzz' पर प्रकाशित करने के लिए दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने झारखंड के रहने वाले गोमंत कुमार नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह शेड्यूल उसे एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में मिला था. गोमंत कुमार को बाद में ज़मानत पर रिहा कर दिया गया.

दिल्ली सरकार ने अब तक JNU देशद्रोह मामले में पेश की गई चार्जशीट की अनुमति नहीं दी है. यह फाइल मंत्री सत्येंद्र जैन के पास है, जिनके पास गृह विभाग है. मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट में 6 फरवरी को होनी है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा है, "पहली तीन तिमाहियों में हमारी रिकवरी 16,000 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग तिगुनी है... इससे हमें अपने कुल NPA प्रतिशत को 18,32 फीसदी से घटाकर मौजूदा 16.33 फीसदी तक लाने में मदद मिली है..."

दिल्ली सरकार की तरफ से फोन कर मतदाताओं को किया जा रहा है गुमराह : BJP सांसद

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में मतदाताओं को आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से आ रहे फोन कॉल्स का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में उठा और BJP के एक सदस्य ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से की.
BJP ने कहा है, "पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ की रैली के लिए अनुमति नहीं दिए जाने के बाद भी रैली होगी... योगी आदित्यनाथ बंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं..."