विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

दिल्‍ली हिंसा : पुलिसवाले पर रिवॉल्‍वर तानने वाले शाहरुख को अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, जाफराबाद में शाहरुख ने चलाई थी गोली, यूपी के शामली से उसे किया गया है गिरफ्तार
कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर भारतीय नौसेना ने 'मिलान 2020' नौसैन्‍य अभ्‍यास स्‍थगित किया.

दिल्‍ली : रामलीला ग्राउंड से मंगलवार को 185 लोगों को डिटेन किया गया
दिल्‍ली : रामलीला ग्राउंड से मंगलवार को 185 लोगों को डिटेन किया गया, जिसमें जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के अलावा लेफ्ट से जुड़े लोग हैं. ये सभी एंटी सीएए को लेकर प्रोटेस्ट करने और रामलीला ग्राउंड से जंतर मंतर तक मार्च निकालने गए थे. पुलिस ने इन्हें प्रोटेस्ट करने की परमिशन नहीं दी थी.
दिल्ली हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट में CJI एस ए बोबड़े, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच बुधवार को भी करेगी सुनवाई, हिंसा पीड़ि‍तों और हर्ष मंदर ने दाखिल की है याचिका.

जयपुर में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि
जयपुर में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि, शख्‍स का तीसरा टेस्‍ट पॉजिटिव, उसे आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है.
कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री के साथ 20 फरवरी को दुबई-बेंगलुरु उड़ान में मौजूद चालक दल के चार सदस्यों को दो मार्च से उनके घरों में निगरानी में रखा गया है : इंडिगो
कोरोना वायरस (कोविड-19) नया संक्रमण है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है, पृथक वार्ड 25 अस्पतालों में तैयार किए जा रहे हैं : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन.
राजस्व सविव एबीपी पांडे को वित्त सचिव मनोनीत किया गया : कार्मिक मंत्रालय
दिल्ली विधानसभा के पैनल ने सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले संदेश डालने वालों के बारे में शिकायत करने के लिए व्हाट्सऐप नंबर 8950000946, और ईमेल आईडी डीवीएसकमेटी@ दिल्लीजीओवी डॉट इन (dvscommittee@delhigov.in) जारी किया.
उच्चतम न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को जमानत देने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की. उच्चतम न्यायालय ने चिन्मयानंद के खिलाफ मामले को दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने की मांग करने वाली एक अन्य याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य से जवाब मांगा.
राज्यसभा की कार्यवाही कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित. कांग्रेस समेत विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह शुरू होने के 10 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे चढ़कर 72.43 के स्तर पर खुला. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 72.50 पर खुला और मजबूती के रुख के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.43 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो बीते सत्र के बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे अधिक था. हालांकि, रुपया बढ़त के इस स्तर को कायम नहीं रख सका और सुबह करीब 10 बजे भारतीय मुद्रा का भाव डालर के मुकाबले 72.64 पर आ गया. सोमवार को रुपया 72.76 पर बंद हुआ था.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 541.57 अंकों की तेजी के साथ 38,685.59 पर, निफ्टी 171.10 अंक बढ़कर 11,303.85 पर पहुंचा.
अमरोहा, ASP अजय प्रताप सिंह: चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका गया. वाहन से करीब 27 लाख की अवैध शराब, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. शराब को चिप्स, बिस्किट और नमकीन पैकेट के नीचे छुपाने की कोशिश की गई थी. वाहन चालक मौके से फरार है इसलिए ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लग पाई.
राजस्थान: उदयपुर में एक महिला के साथ कथित तौर पर किया गया गैंगरेप.
गुजरात: वडोदरा पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा. 6 एजेंट किए गए गिरफ्तार, 4 लड़कियों को बचाया गया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: