विज्ञापन
6 years ago

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. यह मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है. उम्मीद जताई जा रही है यह पीठ इलाहाबाद हाई कोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय जजों की पीठ का गठन कर सकता है. ध्यान हो कि यह सुनवाई ऐसे समय में होने जा रही है जब आम चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं और तमाम हिन्दूवादी संगठनों द्वारा सरकार पर अध्यादेश लाने का दबाव है. 

एनजीटी ने मेघालय में अवैध कोयला खदान पर लगाम लगाने में विफल रहने पर राज्य सरकार पर 100 करोड़ रुपये का शुक्रवार को जुर्माना लगाया. खनन मामले में एमिकस क्यूरी के तौर पर अधिकरण की सहायता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि उच्च स्तरीय समिति की एक रिपोर्ट एनजीटी अध्यक्ष ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष दो जनवरी को पेश की गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में ज्यादातर खदान बिना लीज या लाइसेंस के चल रही हैं. एनजीटी ने पूर्वोत्तर राज्य में अवैध खनन पर लगाम लगाने में ''निष्क्रियता'' के लिए राज्य सरकार पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. 
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल सहित सैकड़ों जर्मन नेताओं के निजी डेटा चोरी कर उन्हें ऑनलाइन जारी कर दिया गया. यह जानकारी शुक्रवार को सरकार ने दी. सूचना में घर का पता, मोबाइल फोन नंबर, पत्र, बिल और पहचान पत्र की प्रतियां शामिल हैं जिन्हें दिसम्बर में ट्विटर पर प्रकाशित किया गया लेकिन यह इसी हफ्ते प्रकाश में आया. 
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को चौराह क्षेत्र में चांजु चौक के नजदीक यह हादसा हुआ और प्रथम दृष्टटया यह लापरवाही से वाहन चलाने का मामला लगता है.

शिवसेना के एमपी संजय राउत ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, आज भी नसीरुद्दीन शाह जो चाहते हैं वह बोल पा रहे हैं.

जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को हालिया बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन के कारण ऐहतियातन शुक्रवार को बंद कर दिया गया. यातायात विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कश्मीर में दोपहर से मध्यम से भारी बर्फबारी शुरू हो गयी है. 
झारखंड के चतरा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया. चतरा के पुलिस अधीक्षक निगम प्रसाद ने बताया कि कुर्खेता जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। पुलिस व सीआरपीएफ की एक संयुक्त दल को जंगल में तलाशी अभियान के लिए भेजा गया था. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर हो गया. पुलिस ने मारे गए नक्सली से एक इंसास राइफल बरामद की है. जंगल में अन्य नक्सलियों के लिए तलाशी अभियान जारी है.
झारखंड के चतरा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया. चतरा के पुलिस अधीक्षक निगम प्रसाद ने बताया कि कुर्खेता जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। पुलिस व सीआरपीएफ की एक संयुक्त दल को जंगल में तलाशी अभियान के लिए भेजा गया था. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर हो गया. पुलिस ने मारे गए नक्सली से एक इंसास राइफल बरामद की है. जंगल में अन्य नक्सलियों के लिए तलाशी अभियान जारी है.
कश्मीर शीत लहर की गिरफ्त में है और घाटी के ज्यादातर जगहों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. प्रदेश में कारगिल सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 18.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि श्रीनगर शहर में बृहस्पतिवार रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो इसके पहले की रात से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि समूह की थाईलैंड में स्थित 13 करोड़ रुपये कीमत की एक फैक्टरी को कुर्क कर लिया है. यह कुर्की दो अरब डॉलर के कथित पीएनबी धोखाधड़ी मामले में की गई है. 
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आजादी के बाद अमेठी में अब सिटी स्कैन सेंटर आने से साफ हो गया है कि राहुल गांधी के क्षेत्र में विकास की हालत कितनी खराब थी. 15 साल तक जो सांसद रहे, वे गरीबों के लिए एक सिटी स्कैन सेंटर तक नहीं खुलवा पाए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा रद्द हो गया है. अब अगले हफ़्ते अमेठी जा सकते हैं राहुल गांधी.
पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अधिकरण (ईपीसीए) ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता को खराब कर रही ट्रैफिक की भीड़-भाड़ एवं कूड़ा जलाने की गतिविधियां जारी रहने को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. ईपीसीए के चेयरपर्सन भूरे लाल ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, डीएसआईडीसी, नगर निकायों, पुलिस एवं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रतिनिधियों के साथ हुई एक बैठक में पुलिस से ट्रैफिक को सख्ती से नियमित करने के साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि यातायात सुचारू रहे. 
संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के वक्तव्य के बाद राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने राफेल सौदे पर मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं समूचा विपक्ष रक्षा मंत्री से राफेल पर प्रश्नों के जवाब चाहता है, हमें बताएं कि क्या फाइल में नये सौदे पर आपत्तियां उठाई गई थीं. 
आपने (राहुल गांधी ने) मुझे और PM नरेंद्र मोदी को झूठा कहा... हम दोनों गरीब परिवारों से आते हैं... हम गरीब ज़रूर हैं, लेकिन भ्रष्ट नहीं हैं : लोकसभा में राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण
लोकसभा में राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "36 राफेल विमान फ्रांस से आएंगे, लेकिन शेष 90 विमान भारत में ही बनाए जाएंगे..."
बोफोर्स घोटाला था, राफेल नहीं है... बोफोर्स ने कांग्रेस को डुबो दिया था, राफेल PM नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में लेकर आएगा : लोकसभा में राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण
लोकसभा में राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "कीमत गोपनीयता समझौते का हिस्सा नहीं थी... मेरा सवाल है कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट में लाया गया, सो, किसने अनिल अंबानी को लेकर फैसला किया...?"

मैं फिर कहता हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल घोटाले में सीधी तरह लिप्त हैं : लोकसभा में राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
दिल्ली की अदालत ने ISIS के नए मॉड्यूल से जुड़े केस में आरोपी नईम को 10 दिन की रिमांड पर NIA को सौंप दिया गया है.

BSE सेंसेक्स 181 अंक चढ़कर बंद हुआ, निफ्टी भी 10,727 पर पहुंचा.
केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम के नेदुमंगड तथा वलियामाला पुलिस थाना क्षेत्रों में तीन दिन के लिए निषेधाज्ञा (धारा 144 - जिसके तहत चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी रहती है) लागू कर दी गई है.

असम के सिलचर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपको फिर भरोसा देता हूं, कोई भी भारतीय नागरिक नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिज़न्स ऑफ इंडिया (NRC) में से नहीं छूटेगा..."

केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान लोकसभा में कहा, "हमने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह नहीं किया..."

दिल्ली के मोतिया खान इलाके में बुधवार रात को एक शख्स को चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर मार डाला गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

'सबका साथ, सबका विकास' हमारा विज़न है, हमें विकास से कोई अलग नहीं रख सकता : असम में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान लोकसभा में कहा, "राहुल गांधी की फ्रांस के राष्ट्रपति से जो भी बात हुई, उसकी आधिकारिक प्रति संसद के समक्ष रखी जानी चाहिए... कांग्रेस अध्यक्ष ने देश और संसद को गुमराह किया है..."
केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान लोकसभा में कहा, "हर 'AA' के लिए वहां 'Q' और 'RV' रहे हैं..."

केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान लोकसभा में कहा, "रक्षा के लिए सौदा करना और रक्षा के नाम पर सौदा करने में फर्क होता है... हम रक्षा के नाम पर सौदा नहीं करते... हम रक्षा के लिए सौदा करते हैं, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता होती है..."

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है, "यूनिफॉर्म सिविल कोड, अनुच्छेद 370, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले NDA के एजेंडे में नहीं हैं, BJP के एजेंडे में हैं... इन मुद्दों पर हमारे विचार अलग हैं..."

केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान लोकसभा में कहा, "पहला विमान सितंबर, 2019 में दे दिया जाएगा, और 36 विमान वर्ष 2022 में दिए जाएंगे... सौदेबाज़ी की प्रक्रिया 14 महीने में पूरी कर ली गई थी..."

झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाले से जुड़े मामलों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ज़मानत अर्ज़ी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान लोकसभा में कहा, "चीन और पाकिस्तान हमारी तुलना में बड़ा बेड़ा बना रहे हैं... UPA सरकार सिर्फ 18 फ्लाईअवे लड़ाकू विमान चाहती थी... UPA ने गतिरोध पैदा कर दिया था..."

केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल मुद्दे पर लोकसभा में कहा, "विपक्ष के वरिष्ठ नेता मेरे जवाब सुनना ही नहीं चाहते हैं... यह काफी निराशाजनक है... देश को यह जानने की ज़रूरत है कि रक्षा सौदों का ताल्लुक राष्ट्रीय सुरक्षा से होता है और वे बहुत अहम होते हैं, भले ही सत्ता में वे हों या हम..."

केरल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर हड़ताल के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में शुक्रवार सुबह तक कुल 1,369 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 717 लोगों को सावधानीवश हिरासत में लिया गया है, और कुल 801 केस दर्ज किए गए हैं.

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार दो दिन की स्थिरता के बाद शुक्रवार को फिर गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले भी पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिन तक गिरावट जारी रही थी. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे, जबकि कोलकाता और मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. डीजल के दाम दिल्ली और मुंबई में 22 पैसे, जबकि कोलकाता में 21 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें शुक्रवार को क्रमश: 68.44 रुपये, 70.58 रुपये, 74.10 रुपये और 71.01 रुपये प्रति लीटर थीं. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम में क्रमश: 62.44 रुपये, 64.21 रुपये, 65.34 रुपये और 65.91 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.
मणिपुर की राजधानी इम्फाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 किलोवॉट की डबल-सर्किट सिलचर-इम्फाल लाइन का लोकार्पण किया, तथा कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 95 मिनट के साक्षात्कार में सभी मुद्दों पर जवाब दिए... राहुल गांधी सुश्री स्मिता प्रकाश द्वारा क्या पूछे जाने की उम्मीद कर रहे थे...? आप क्या खाना पसंद करते हैं, आपका कुत्ता कैसा है...? और बाद में राहुल गांधी का इसी वजह से महिला पत्रकार पर हमला करना कतई निंदनीय है..."

जम्मू एवं कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में शुक्रवार को आतंकवादी ने एक स्थानीय शख्स को गोली मार दी. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में राफेल जेट सौदे पर कहा, "कांग्रेस ने बहस की तैयारी करने के लिए 20 दिन से ज़्यादा का वक्त लिया... जब विपक्ष एक नेता को बहस का नेतृत्व करने के लिए लेकर आया, तो वह कन्फ्यूज़्ड और भ्रष्ट नेता था, जो ज़मानत पर रिहा हुआ है... वह 20 मिनट में 20 झूठ बोलकर चले गए..."

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने पिछले साढ़े चार साल में लगभग 30 बार पूर्वोत्तर क्षेत्र का दौरा किया है... मुझे यहां लोगों से मिलना और बात करना सचमुच पसंद है... मुझे अधिकारियों से रिपोर्ट लेने की भी ज़रूरत नहीं होती, मुझे आप लोगों से सीधे ख़बरें मिल जाती हैं... यही फर्क है अतीत और वर्तमान में..."

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में राफेल जेट सौदे पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा दिया गया एफिडेविट गलत है... केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट और जनता को गुमराह किया... यही वजह है कि हम JPC की मांग कर रहे हैं..."

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद मीनाक्षी लेखी ने सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर कहा, "अगर कोई उस इलाके को संघर्ष क्षेत्र में तब्दील कर रहा है, तो वह श्री विजयन (केरल के मुख्यमंत्री) हैं... महिलाओं को 'हिजड़ा' बनाकर लेकर जाना, रात को 1 बजे... अगर वह भक्त महिला थी, तो दिन में आना चाहिए था, लेकिन रात को यह कार्यवाही की गई..."

महाराष्ट्र में पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खोपोली के निकट एक ट्रक और कार के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, तथा पांच अन्य ज़ख्मीा हो गए.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में कहा, "राहुल गांधी उस वक्त चुप क्यों थे, जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले लोगों के खिलाफ बोला था...? अब वह कैसे अमेठी के लोगों की आंखों में आंखें डालकर देख सकेंगे...?"

छत्तीसगढ़ में धर्मलाल कौशिक होंगे विधानसभा में विपक्ष के नेता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "दसॉ कंपनी की अंदरूनी ईमेल से पता चला है कि भारत सरकार ने उन्हें आदेश दिया था कि ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ अनिल अंबानी को दिया जाना चाहिए... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये दिए..."

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र तथा मेघालय सरकारों से मेघालय में एक गैरकानूनी खदान में 13 दिसंबर से फंसे 15 खनिकों के बचाव के लिए उठाए गए कदमों तथा स्टेटस रिपोर्ट की जानकारी 7 जनवरी तक देने के लिए कहा है.

मेघालय में फंसे खनिकों के बचाव का मामला : सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि खान गैरकानूनी है, उसका रखरखाव उचित ढंग से नहीं किया गया, खदान के कोई ब्लूप्रिंट भी उपलब्ध नहीं हैं... भारतीय नौसेना के विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन निकट ही नदी के होने की वजह से ऑपरेशन कठिन है.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "खदान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कीजिए, मज़दूर क्यों प्रभावित हों...?"

केरल के पंडालम में सबरीमाला कर्म समिति कार्यकर्ता चंद्रन उन्नीथन की कथित रूप से पुलिस से झड़प में हुई मौत के विरोध में समिति कार्यकर्ताओं ने BJP और RSS कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जुलूस निकाला. मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन कह चुके हैं कि चंद्रन उन्नीथन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.

अयोध्या मुद्दे पर जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला ने कहा है, "भगवान राम से किसी को बैर नहीं है, न होना चाहिए... कोशिश करनी चाहिए सुलझाने की और बनाने की... जिस दिन यह हो जाएगा, मैं भी एक पत्थर लगाने जाऊंगा... जल्दी समाधान होना चाहिए..."

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सबरीमाला मंदिर के मुद्दे को लेकर लोकसभा में कहा, "हम राज्य में शांति चाहते हैं... हम हल चाहते हैं... वरना सरकार राज्य में हिंसा को बढ़ावा दे रही है..."

छत्तीसगढ़ में धर्मलाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है.
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला ने कहा है, "इस मुद्दे (अयोध्या मु्ददे) पर चर्चा होनी चाहिए, और इसे बातचीत की मेज़ पर बैठकर लोगों द्वारा हल किया जाना चाहिए... इसे कोर्ट में क्यों घसीटा जाना चाहिए...? मुझे भरोसा है कि इसे बातचीत से हल किया जा सकता है... भगवान राम सारी दुनिया के हैं, सिर्फ हिन्दुओं के नहीं..."

कर्नाटक : कन्नड़ फिल्म निर्माताओं विजय किरागंडूर, सीआर मनोहर, पुनीत राजकुमार तथा रॉकलाइन वेंकटेश के घरों तथा अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे जारी हैं. इनके अलावा कन्नड़ फिल्म अभिनेताओं शिवा राजकुमार, यश तथा सुदीप के ठिकानों पर भी छापे मारे जा रहे हैं.

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में एक कैमिकल फैक्टरी में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक विक्रम सैनी के 'जो लोग भारत में असुरक्षित महसूस करते हैं, उन्हें बम से उड़ा दिया जाना चाहिए' वाले बयान पर कहा, "मुख्यमंत्री कहते हैं, ठोक दो... मंत्री बनने के इच्छुक विधायक कहते हैं, बम से उड़ा दूंगा... उन्हें गिरफ्तार कर दंडित किया जाना चाहिए... वह आतंकवादी की तरह बात कर रहे हैं, आतंकवादियों से ताल्लुकात को लेकर उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए..."

महाराष्ट्र के अहमदनगर में सेना परिसर में सेना की वर्दी में घूमते हुए तीन शख्स गिरफ्तार किए गए हैं. तीन में से दो संदिग्ध उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के रहने वाले हैं.
आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव का कहना है, "नोटों की छपाई की योजना ज़रूरत के हिसाब से बनाई जाती है... हमारे पास 2,000 रुपये के नोटों की सिस्टम में पर्याप्त से ज़्यादा संख्या मौजूद है, और कुल मूल्य के 35 फीसदी से ज़्यादा नोट 2,000 रुपये के ही हैं... 2,000 रुपये के नोटों की छपाई को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है..."

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, अमेरिका ने कांगो से आम चुनाव के सही नतीजे बताने के लिए कहा है. साथ ही उसने लोकतंत्र को कमज़ोर करने वालों पर प्रतिबंध लगाने की भी चेतावनी दी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने एक बयान में कहा, "कांगो में 30 दिसंबर को हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा... अब (अधिकारियों को) चुनाव परिणामों की सटीक जानकारी देकर, इस बात की पुष्टि करनी है कि इन मतों को व्यर्थ नहीं किया गया था..."
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कीलॉन्ग में -10.8 डिग्री सेल्सियस, काल्पा में -6.0 डिग्री सेल्सियस, मनाली में -3.0 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में -1.0 डिग्री सेल्सियस तथा सियोबाग में -2.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. तस्वीरें शिमला जिले में नारकंडा के निकट सिधपुर इलाके में ली गई हैं.

आरके पचौरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में क्रॉस-एक्ज़ामिनेशन को दिल्ली की अदालत ने 1 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है, क्योंकि जज छुट्टी पर हैं.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं, उनके वकील अरुण जेटली और सुषमा स्वराज भी झूठ बोल रहे हैं, इसलिए हम JPC की मांग कर रहे हैं.
मेज़बान ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे सीरीज़ के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की 'नई दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (193) दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत (159) ने शानदार नाबाद शतक ठोककर भारतीय पारी को ठोस बनाए रखा, और दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने भी आउट होने से पहले शानदार 81 रन बनाए. टीम इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी है.

देखें LIVE Scorecard
समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक गैस स्टेशन में आग लगने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है, और 27 अन्य घायल हो गए. अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि गैस स्टेशन की आग एक निकटवर्ती अपार्टमेंट परिसर में भी फैल गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्लाह मेयर ने बताया कि अस्पताल में भर्ती छह महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लोकपाल की नियुक्ति के संदर्भ में सर्च कमेटी द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा लोकपाल के चयन की धीमी गति को लेकर निराशा भी व्यक्त की. मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी.

कांग्रेस सांसदों सुनील जाखड़ तथा गुरजीत सिंह औलजा ने संसद परिसर में पंजाब के किसानों की समस्याएं उठाने के लिए आलू बेचकर विरोध प्रदर्शन किया. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसद भी कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए.

सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें अयोध्या मामले की त्वरित तथा रोज़ाना सुनवाई की मांग की गई थी. जनहित याचिका वकील हरीनाथ राम ने नवंबर, 2018 में दाखिल की थी.

ISIS कसारगोड मॉड्यूल केस के सिलसिले में NIA ने 26 दिसंबर, 2018 को 25-वर्षीय आरोपी हबीब रहमान को केरल के वायनाड में गिरफ्तार किया था.

केरल : गुरुवार को BJP कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के सिलसिले में त्रिशूर पुलिस ने SDPI के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

केरल में सबरीमाला कर्म समिति के कार्यकर्ता चंद्रन उन्नीथन की पंडालम में हुई मौत के सिलसिले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) कार्यकर्ताओं को IPC की धारा 302 और 307 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

अयोध्या मामले में देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, गठित होने वाली उचित (संबंधित) बेंच ही 10 जनवरी को आगे के आदेश जारी करेगी.
अयोध्या मुद्दे पर 60 सेकंड तक चली सुनवाई में दोनों ही पक्षों की ओर से कोई तर्क प्रस्तुत नहीं किया गया.

अयोध्या मुद्दे पर पीठ के गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 10 जनवरी को सुनवाई होगी.

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने सरकारी कामकाज पर खर्च किए जाने वाला एक पैकेज पारित किया है, जिसे मंजूरी मिलने से व्हाइट हाउस के वीटो की धमकी के बीच आंशिक सरकारी कामबंदी समाप्त होगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को बताया कि इन विधेयकों को गुरुवार देर शाम पारित किया गया.
मेज़बान ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे सीरीज़ के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की 'नई दीवार' कहे जाने लगे चेतेश्वर पुजारा (193) दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत (119) ने शानदार शतक ठोककर भारतीय पारी को ठोस बनाए रखा है, और दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा भी 42 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 155 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 539 रन हो गया है.
शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित रही. तस्वीरें धौला कुआं इलाके से.

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, देश के शेयर बाज़ारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9:57 बजे 38.21 अंकों की मजबूती के साथ 35,551.92 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 9.20 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 10,681.45 पर कारोबार करते देखे गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.08 अंकों की बढ़त के साथ 35,590.79 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,699.70 पर खुला था.
समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, अमेरिका में फ्लोरिडा हाईवे पर गुरुवार को सामान से लदे ट्रकों और दो यात्री वाहनों के बीच टक्कर के बाद सड़क पर फैले डीज़ल में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. 'गैनेसविले सन' की ख़बर के मुताबिक हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं.
घने कोहरे की वजह से बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कई वाहनों के आपस में टकरा जाने से एक शख्स की मौत हो गई है, और 15 अन्य ज़ख्मी हो गए हैं.


देखें VIDEO: उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक विक्रम सैनी ने कहा है, "मेरे विचार में जो लोग कहते हैं कि वे भारत में असुरक्षित और खतरे में महसूस करते हैं, उन्हें बम से उड़ा दिया जाना चाहिए... मुझे एक मंत्रालय दे दो, मैं ऐसे लोगों को बम से उड़ा दूंगा, किसी एक को भी नहीं बख्शूंगा..."

झारखंड के चतरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी को ढेर कर दिया गया है. उसके कब्ज़े से एक इन्सास राइफल बरामद हुई है.

अजय माकन ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
केंद्र में बदलाव चाहता है पूरा देश : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए गुरुवार को कहा कि पूरा देश केंद्र में बदलाव चाहता है। इससे एक दिन पहले मोदी ने उनके ऊपर निशाना साधा था. तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष ने दावा किया कि पूरे देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विरोधी लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में राजग को इस साल के चुनाव में अवश्य धूल चाटनी पड़ेगी.
केरल: श्रीलंका की एक 46 वर्षीय महिला ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया और अंदर जाकर प्रार्थना की. उसने कथित तौर पर पुलिस को सूचित किया कि उसका मासिक धर्म पूरा हो चुका था और उसका चिकित्सा प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया.
पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में पंखे बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग में मरने वालों की संख्या 7. 8 घायल
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. यह मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है. उम्मीद जताई जा रही है यह पीठ इलाहाबाद हाई कोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय जजों की पीठ का गठन कर सकता है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com