विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से संयुक्त अरब अमीरात के दो दिन के दौरे पर हैं. जिसके तहत राहुल गांधी 11 जनवरी को दुबई और 12 जनवरी को अबुधाबी में रहेंगे. 2019 के अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर राहुल गांधी 11 जनवरी को दुबई में श्रमिक समुदाय से मुलाकात करेंगे. इडियन ओवरसीज कांग्रेस से 'रिसर्चर्स की एक टीम' राहुल गांधी को संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासियों को पेश आने वाली दिक्कतों को लेकर एक डोजियर सौंपेगी. तो वहीं  दिल्ली के रामलीला मैदान में 'मिशन 2019' के लिए बीजेपी आज से दो दिवसीय नेशनल काउंसिल की बैठक करेगी. यहां पार्टी के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत का मंत्र देंगे.  देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नितिन वाकनकर सीबीआई के नए प्रवक्ता होंगे.
यूएई और भारत के लोगों को एकजुट करने वाले मूल्य विनम्रता और सहनशीलता हैं; विभिन्न विचारों, धर्मों और समुदायों के प्रति सहिष्णुता हैं. मुझे यह कहते हुए दु:ख हो रहा है कि हमारे देश में पिछले साढ़े चार साल से असहिष्णुता का माहौल है : दुबई में बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने के लिए केंद्र को सिफारिश भेजी.

जम्‍मू कश्‍मीर : श्रीनगर के लाल चौक के पास सीआरपीएफ के दल पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, किसी के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं.

एलओसी के पास हुआ विस्फ़ोट, राजौरी के नौशेरा सेक्टर में हुआ आईईडी धमाका, एक मेजर और एक जवान शहीद.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को हुए आईईडी धमाके में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा, संदिग्ध आतंकवादियों ने राजौरी जिले के लाम सेक्टर में सीमा पर गश्त कर रहे सैनिकों को निशाना बनाकर नियंत्रण रेखा से लगे मार्ग में आईईडी लगा रखा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के नौवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. यह शिखर सम्मेलन 18 से 20 जनवरी के बीच गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित होगा. गुजरात के मुख्य सचिव जे एन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मोदी 17 और 18 जनवरी को राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगे. मोदी 17 जनवरी को 'वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार शो' का उद्घाटन करेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बारासात में कहा, ''अगर 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर' फिल्‍म हो सकती है तो 'डिजास्‍टरस प्राइम मिनिस्‍टर' नाम की भी फिल्‍म होनी चाहिए. यह भविष्‍य में बनेगी.''

नवंबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर फिसलकर 0.5 प्रतिशत रह गई. एक साल पहले इसी महीने में यह 8.5 प्रतिशत रही थी.

भाजपा ने सीबीआई को जी हुजूरी करने वाला बना दिया है : ममता बनर्जी
सीबीआई ने शारदा घोटाले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया : अधिकारी

दिल्ली की अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा को धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी. अदालत ने मनोज अरोड़ा को धन शोधन मामले में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया.

इन्फोसिस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 30 प्रतिशत घटकर 3,610 करोड़ रुपये पर आया. तिमाही के दौरान कंपनी की आय 20.3 प्रतिशत बढ़कर 21,400 करोड़ रुपये पर पहुंची.
2019 का चुनाव वैचारिक युद्ध का चुनाव है. दो विचारधाराएं आमने सामने खड़ी हैं. 2019 का युद्ध सदियों तक असर छोड़ने वाला है और इसलिए मैं मानता हूं कि इसे जीतना बहुत महत्वपूर्ण है : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा.
आगामी चुनाव लड़ कर खुश होऊंगा, लेकिन फिलहाल किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा : आईएएस से इस्तीफा देने वाले शाह फैसल ने कहा

नागरिकता विधेयक को रद्द नहीं किया गया तो दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 का उल्लंघन करेंगे, लोगों का नेतृत्व करेंगे, नारे लगाएंगे और जेल जाएंगे : असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई
1.5 करोड़ तक टर्नऑवर वाले कंपोजिशन प्लान स्वीकार करने वाले व्यापारियों को सिर्फ 1% टैक्स देना होगा. ये करोड़ों छोटे व्यवसायियों और लघु उद्योगों के लिए ये बड़ा फैसला है : अमित शाह
अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 40 लाख रुपये तक सालाना टर्नओवर वाले छोटे व्यापारियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं : अमित शाह
GST लागू होने के बाद से हर जीएसटी बैठक में एक के बाद एक वस्तुओं के दाम कम करने और जीएसटी के सरलीकरण के लिए हमेशा काम किया गया है : बीजेपी राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक में बोले पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे: सूत्र. टीवी शो में की थी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी
सेंसेक्स 96.66 अंक टूटकर 36,009.84 अंक पर आया, निफ्टी 56.65 अंक के नुकसान से 10,794.95 अंक पर हुए बंद.
सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा ने नौकरी से इस्तीफा दिया : सूत्र
 आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से गुरुवार को ही हटाया गया था.
पत्रकार हत्यकांड मामले में गुरमीत राम रहीम सहित 4 दोषी करार, सजा 17 जनवरी को सुनाई जाएगी
दिल्ली हाईकोर्ट से सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को झटका, FIR रद्द करने की थी मांग

दिल्ली हाइकोर्ट ने राकेश अस्थाना की याचिका रद्द कर दी है. राकेश अस्थाना ने अपने ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR रद्द करने की मांग की थी. इसके साथ ही कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक भी हटा दी है. 20 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस नज़मी वजीरी ने सुनवाई राकेश अस्थाना और डीएसपी देवेंद्र कुमार की याचिका पर सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रखा था.  2 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में तत्कालीन सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा ने दर्ज कराई थी.
मुंबई के कांदिवली इलाके में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर
 CBI के अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव ने कार्यभार संभालते ही आलोक वर्मा की ओर से किए गए सभी ट्रांसफर आदेश किए निरस्त : सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि CBI के अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव ने कार्यभार संभालते ही आलोक वर्मा की ओर से किए गए सभी ट्रांसफर आदेश किए निरस्त कर दिए हैं 
एयरसेल- मैक्सिस केस मामले में कोर्ट ने पी.चिदंबरम और उनके बेटे के अंतरिम संरक्षण की मियाद 1 फरवरी तक बढ़ाई 
कोर्ट ने मामले की सुनवाई भी 1 फरवरी तक टाल दी है.
कोलकाता में हिंद सिनेमा के सामने यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म का शो रोका गया

बिहार के समस्तीपुर जिले में प्राचीन मंदिर से 5 मूर्तियां चोरी

बिहार के समस्तीपुर जिले में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एक मंदिर से पांच बेशकीमती मूर्तियां चुरा ली. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
उत्तराखंड : इनकम टैक्स विभाग ने BJP नेता अनिल गोयल के देहरादून, यमुनानगर, रुड़की तथा दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापे मारे हैं. (तस्वीरें देहरादून से)

सुरेश प्रभु ने शहरों में साइकिल के लिए अलग लेन बनाने की वकालत की

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को शहर में साइकिल सवारों के लिए विशेष लेन बनाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि साइकिल का इस्तेमाल पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए कई दृष्टि से लाभदायक है. उन्होंने कहा, "शहरों की योजना बनाते समय साइकिल चालकों पर ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है... साइकिल चलाने वालों और पैदल यात्रियों के लिए विशेष लेन होने चाहिए..." प्रभु ने भारत में साइकिलिंग के फायदों को लेकर टेरी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही.
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, "हर गांव की कुछ भूमि बच्चों के खेलने के लिए आवंटित की जानी चाहिए... कश्मीर 13-23 साल की उम्र के लोगों का मुद्दा है, श्रीनगर में शाम 6 बजे के बाद बच्चों के पास करने के लिए कुछ नहीं होता है... कोई सिनेमा नहीं, कोई कैफे नहीं, बाहर जाने के लिए कोई जगह नहीं... मैं अभी एक सिनेमाहॉल की आधारशिला रखी है..."

CBI के अतिरिक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव ने CBI निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. निवर्तमान निदेशक आलोक वर्मा को गुरुवार को अग्नि सेवा, होमगार्ड तथा सिविल डिफेंस के महानिदेशक के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया था.

कश्मीर मुद्दे पर केंद्र सरकार को हुर्रियत के साथ बातचीत करनी चाहिए : फारुक अब्दुल्ला

कोलकाता से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष डॉ फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर में सिर्फ बातचीत के ज़रिये दीर्घकालिक शांति हासिल की जा सकती है और केंद्र सरकार को हुर्रियत नेताओं के साथ बातचीत करनी चाहिए. तालिबान के साथ बिना शर्त बातचीत करने के सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान का हवाला देते हुए जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि यदि सेना ऐसी सलाह दे सकती है, तो केंद्र सरकार को भी कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए हुर्रियत से बातचीत करनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की चार धाम सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं को मंज़ूरी दे दी है. इस परियोजना का उद्देश्य हर मौसम में उत्तराखंड के गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को जोड़ना है.

दिल्ली : हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में छह राज्यों के बीच रेणुकाजी बांध को लेकर समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन का कहना है, "DMK अब कभी भी BJP के साथ गठबंधन नहीं करेगी, और (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी) वाजपेयी नहीं हैं... उनके नेतृत्व में गठबंधन अच्छा नहीं है... यह विडम्बना है कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं की तुलना वाजपेयी जी से करते हैं..."

समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, म्यांमार की अदालत ने रॉयटर के पत्रकारों की अपील को खारिज कर दिया है, और प्रेस की आज़ादी से जुड़े मामले में सात साल की कैद की सज़ा को बरकरार रखा है.

अगस्तावेस्टलैंड VVIP चॉपर सौदे में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल से मुलाकात के लिए भारत में मौजूद ब्रिटिश उच्चायोग को कॉन्स्यूलर एक्सेस दे दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और मेघालय सरकार से विशेषज्ञों की मदद लेने और पिछले साल 13 दिसंबर से मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स में कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने के प्रयास जारी रखने को कहा.
इसरो चीफ का ऐलान- अंतरिक्ष में दो मानव रहित अभियान दिसंबर 2020 और जुलाई 2021 में तय 

इसरो चीफ ने यह भी बताया कि दिसंबर 2021 में अंतरिक्ष में मानव अभियान शुरू किया जाएगा.
कांग्रेस पर एसपी-बीएसपी फैसला करेगी : RLD अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह
चौधरी अजित सिंह की पार्टी आरएलडी भी एसपी-बीएसपी गठबंधन में शामिल है. उन्होंने कहा है कि अभी सीटों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर द्वारा प्रिया रमानी के खिलाफ दर्ज करवाई गई आपराधिक मानहानि की शिकायत के मामले में अगली सुनवाई 22 जनवरी को तय की है.

पहाड़ों, हाईवे और पुलों आदि पर राजनैतिक दलों द्वारा विज्ञापन होर्डिंग लगाए जाने पर प्रतिबंध की मांग करने वाली अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट ने छह सप्ताह के भीतर केंद्र, तमिलनाडु सरकार तथा चुनाव आयोग से जवाब मांगा है.

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने घटना का संज्ञान ले लिया है, और जैसलमेर के SP तथा CMHO से रिपोर्ट तलब की है.

जैसलमेर के जवाहर अस्पताल के डॉ सांखला ने बताया, "रामगढ़ हेल्थ सेंटर से मिली रिपोर्ट में कहा गया कि डिलीवरी कर दी गई है... इसके अलावा परिवार ने भी नहीं बताया कि बच्चे का सिर गर्भाशय के भीतर ही है... उसकी जांच करने पर प्लेसेन्टा (placenta) को सख्त पाया गया, और फिर उसे जोधपुर रेफर किया गया..."

जैसलमेर : रामगढ़ हेल्थ सेंटर में नर्सों ने एक प्री-मैच्योर डिलीवरी के दौरान कथित रूप से बच्चे को इतनी ज़ोर से खींचा कि उसका सिर गर्भाशय में रह गया. महिला को बाद में जैसलमेर के एक अस्पताल में रेफर किया गया, और फिर जोधपुर भेजा गया, जहां बच्चे का सिर गर्भाशय में से निकाला गया.

महाराष्ट्र : गोंडिया के कोयलारी गांव में 8 जनवरी को स्थानीय लोगों ने एक तेंदुए के बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर इस केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

महिला IAS अधिकारी के साथ दिल्ली की साकेत कोर्ट में छेड़खानी और बदसलूकी

मिज़ोरम में तैनात महिला IAS अधिकारी के साथ दिल्ली की साकेत कोर्ट में गुरुवार को छेड़खानी और बदसलूकी किए जाने की ख़बर है. IAS अधिकारी अपने पति के साथ किसी केस के सिलसिले में कोर्ट गई थीं. 2014 बैच की IAS अधिकारी पहले महरौली में SDM के पद पर तैनात रह चुकी हैं. साकेत थाने में एक वकील और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सुप्रीम कोर्ट ने खराब हिप रीप्लेसमेंट के मामलों में पीड़ितों को मुआवज़ा दिए जाने का केंद्र सरकार का फैसला और पक्ष स्वीकार कर लिया है. मुआवज़ा तीन लाख रुपये से 1.22 करोड़ रुपये तक होगा. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से योजना का उचित तथा व्यापक प्रचार करने के लिए भी कहा है.

नेपाल के सेनाप्रमुख पूर्णचंद्र थापा भारत दौरे के लिए रवाना

काठमांडू से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, नेपाल के सेनाप्रमुख पूर्णचंद्र थापा शुक्रवार से भारत के छह-दिवसीय दौरे पर होंगे. जहां उन्हें भारतीय सेना के जनरल की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. 'द काठमांडू पोस्ट' ने कहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर एक समारोह के दौरान थापा को मानद प्रमुख का प्रतीक चिह्न सौंपेगे. नेपाल और भारत के बीच एक दूसरे के सेनाप्रमुखों को मानद उपाधि देने की प्रथा है.

भारतीय सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत के निमंत्रण पर थापा भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे. नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याम धकाल के अनुसार, थापा भारतीय सेना के जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमान और लखनऊ स्थित मध्य कमान का भी दौरा करेंगे.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शराब पीने से रोकने पर शख्स ने की पत्नी की हत्या

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सहारनपुर जिले के बड़गांव पुलिस थाना इलाके के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि जडोडा गांव में नीलिमा (28) ने अपने पति संजीव कुमार को गुरुवार शाम को शराब पीने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद संजीव ने नीलिमा को गोली मार दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने हत्या के लिए अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि संजीव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जो घटना के बाद से फरार है.
दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल इलाके में वर्कशॉप में लगी आग, 14 गाड़ियां जलीं

दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल इलाके में शुक्रवार सुबह एक वर्कशॉप में आग लग गई, जिससे वर्कशॉप में खड़ी लगभग 14 गाड़ियां जल गईं. दमकल कि सात गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है.
BJP की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज से दिल्ली में

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली के रामलीला मैदान में BJP की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार से शुरू हो रही है, जिसमें पार्टी 'मिशन 2019' का आगाज़ करेगी और देशभर से जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की रणनीति भी सिखाएगी. दो दिन तक चलने वाली परिषद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी संबोधित करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, "CBI के मामले में आलोक वर्मा से ज़्यादा (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी चिल्ला रहे हैं... असल में CBI में जो जांच हो रही है, वह अगस्तावेस्टलैंड और अन्य रक्षा सौदों में है, उन्हें चिंता है कि CBI सच्चाई तक पहुंच रही है, और यही वजह है कि कांग्रेस CBI की बहस में दखल देना चाहती थी..."

भारतीय टीम हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल की टिप्पणी का समर्थन नहीं करती : विराट कोहली

सिडनी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर 'अनुचित' टिप्पणी करने का समर्थन नहीं करती, लेकिन उन्होंने साथ ही ज़ोर दिया कि इस विवाद से ड्रेसिंग रूम का मनोबल प्रभावित नहीं होगा. विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के लिए हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल की उपलब्धता इस पर निर्भर करेगी कि BCCI शुक्रवार को उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करता है या नहीं.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सात पैसे की मज़बूती

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाज़ारों में बढ़त और विदेशी बाज़ारों में अमेरिकी मुद्रा के कमज़ोर होने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर 70.34 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाज़ारों में डॉलर के नरम रहने, कच्चे तेल की कीमतें गिरने तथा निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा को बेचे जाने से रुपये को समर्थन मिला. अंतर-बैंकिंग मुद्रा बाज़ार में रुपया पिछले दिवस के मुकाबले मजबूत होकर 70.38 रुपये प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन कुछ ही देर में मज़बूत होकर 70.34 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. शुक्रवार को रुपया 70.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
देशभर में लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के भाव

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल के दामों में वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़ाई हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 69.07 रुपये, 71.20 रुपये, 74.72 रुपये और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.81 रुपये, 64.58 रुपये, 65.73 रुपये और 66.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई, जबकि डीज़ल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 28 पैसे, और मुंबई और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं.
अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश में अवैध आव्रजकों को आने से रोकने के लिए अमेरिका और मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर सकते हैं. अपनी विवादित अमेरिका-मैक्सिको सीमा दीवार योजना के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से ट्रंप ने गुरुवार को टैक्सास का दौरा किया. इस दौरान ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह आपातकाल घोषित करने वाले हैं, तो उन्होंने कहा, "हम इसके निकट हैं... मुझे लगता है कि हम ऐसा जल्दी कर सकते हैं, क्योंकि यह सामान्य समझ की बात है और यह खर्चीला भी नहीं है..."
जम्मू एवं कश्मीर में जवाहर टनल के दोनों ओर भारी बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद हो गया है.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर फैसले को लेकर रोहतक रेंज के IG संदीप खिरवार ने बताया, "हमने जेल के इर्द-गिर्द दो-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है, 500 पुलिसकर्मियों के अलावा ड्रोन भी तैनात किए गए हैं, हम कोई जमघट नहीं लगने देंगे... मैं सभी लोगों से शांत रखने का आग्रह करता हूं... हम सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को कोई परेशानी न हो..."

पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी का कहना है, "मुझे नहीं लगता, आलोक वर्मा के बयान सही इरादे से दिए गए हैं... यदि प्रधानमंत्री और एक वरिष्ठ सुप्रीम कोर्ट जज ने CVC की रिपोर्ट को देखकर कोई फैसला दिया है, तो वर्मा की ओर से यह कहना जायज़ नहीं है कि फैसला बुरा है... सरकार को इसे पहले ही निपटा देना चाहिए था... इससे एजेंसी और CBI का नाम खराब हुआ..."

शेयरों में तेज़ी, सेंसेक्स में 100 से ज़्यादा अंक का उछाल, निफ्टी भी 10,850 पर पहुंचा.
मध्य प्रदेश : जबलपुर के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. हेडमास्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर रहे थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा का दौरा किया, दीवार निर्माण की मांग दोहराई

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा का दौरा किया और सीमा पर दीवार के निर्माण की अपनी मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे मानवीय और सुरक्षा संकट को खत्म करने के लिए दीवार का निर्माण ज़रूरी है. 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, ट्रंप गुरुवार को मैकएलेन पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों की त्रासदीपूर्ण आपबीती सुनी, जिनमें से एक महिला ने बताया कि उनके बेटे को एक अवैध आव्रजक ने मार दिया था.
वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15वें प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों का जायज़ा लिया. समारोह 21 से 23 जनवरी तक आयोजित होगा.

पेट्रोल तथा डीज़ल के दामों में फिर बढ़ोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 69.07, डीज़ल 62.81 रुपये प्रति लीटर हुआ.

पंचकूला के DCP कमलदीप गोयल ने CBI की विशेष अदालत के निकट सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा, "भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है... कोर्ट परिसर के आसपास लगभग 500 कर्मी तैनात किए गए हैं... बैरिकेडिंग भी की गई है..."

सिडनी : 2019 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरॉन फिंच तथा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती तथा समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ में शनिवार को संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग करेंगे.

हरियाणा : गुरमीत राम रहीम के खिलाफ पत्रकार हत्याकांड मामले में आज CBI की अदालत सुना सकती है सजा 
केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान का बयान: मनमोहन सिंह को छोड़कर कांग्रेस पार्टी के सभी प्रधानमंत्री (क्योंकि मुझे नहीं पता कि वह किस जाति से हैं) उच्च जातियों से हैं. उन्होंने गरीब 'सवर्णों' के लिए आरक्षण लाने के बारे में कभी क्यों नहीं सोचा? 
दिल्ली के फर्नीचर मार्केट किर्ति नगर इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद

राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना ने वसूली कर रहे पुलिस कर्मी को सार्वजनिक तौर पर लगाई फटकार, कहा- 100-50 रुपये के चक्कर में चली जाएगी नौकरी 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com