NEWS FLASH: भारतीय रिजर्व बैंक की आरक्षित पूंजी के उचित स्तर पर सुझाव देने के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में आज कामकाज प्रभावित हो सकता है. विजया बैंक और देना बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों की यूनियन ने बुधवार को हड़ताल का आह्वान किया है. 

NEWS FLASH: भारतीय रिजर्व बैंक की आरक्षित पूंजी के उचित स्तर पर सुझाव देने के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में आज कामकाज प्रभावित हो सकता है. विजया बैंक और देना बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों की यूनियन ने बुधवार को हड़ताल का आह्वान किया है. आपको बता दें कि एक सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरी बैंक हड़ताल है. दूसरी तरफ, आरजेडी आज से लालू प्रसाद यादव को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करने जा रही है. पार्टी लगातार आरोप लगाती रही है कि लालू यादव के साथ साजिश के तहत अन्याय किया जा रहा है. खेल के मैदान की बात करें तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है और इस मैच में जीत न सिर्फ भारतीय टीम को बढ़त देगी बल्कि साल-2018 का अंत जीत के साथ करने से एक मनोवैज्ञानिक मजबूती भी टीम को मिलेगी. 

Dec 26, 2018 22:41 (IST)
बीजेपी सांसदों की बैठक : बिहार के सांसदों के साथ अमित शाह की बैठक गुरुवार शाम सात बजे कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के घर होगी वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के घर शाम छह बजे होगी. बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा.
Dec 26, 2018 22:14 (IST)
दिल्‍ली : कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात.

Dec 26, 2018 20:47 (IST)
कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध का मसला सुलझाने के लिए कर्नाटक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों की जल्द ही बैठक बुलाएगा केन्द्र : अधिकारी.
Dec 26, 2018 20:28 (IST)
भारतीय रिजर्व बैंक की आरक्षित पूंजी के उचित स्तर पर सुझाव देने के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन. पूर्व गवर्नर बिमल जालान समिति के प्रमुख. आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव राकेश मोहन आर्थिक पूंजी रूपरेखा पर विशेषज्ञ समिति के उपाध्यक्ष होंगे.

Dec 26, 2018 20:06 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर : राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में पाकिस्‍तान ने किया संघर्षविराम का उल्‍लंघन, एक व्‍यक्ति की मौत.

Dec 26, 2018 20:04 (IST)
राष्ट्रपति ने एक जनवरी 2019 से आंध्र प्रदेश के लिए पृथक उच्च न्यायालय के गठन को अधिसूचित किया.

Dec 26, 2018 19:33 (IST)
नौगांव की सीजेएम अदालत ने बलात्कार के एक मामले में रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन को समन भेजकर आठ जनवरी को पेश होने को कहा.
Dec 26, 2018 19:15 (IST)
मुंबई : ट्रांसजेंडर पर्सन्‍स बिल 2018 के खिलाफ ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग आजाद मैदान में प्रदर्शन करते हुए.

Dec 26, 2018 18:51 (IST)
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस हिरासत में एक व्‍यक्ति की मौत के बाद स्‍थानीय लोगों ने एसडीएम की कार में तोड़फोड़ की.

Dec 26, 2018 18:48 (IST)
बिहार : जहानाबाद के पंचमहल्ला इलाके में एक इमारत का हिस्‍सा गिरा, 3 लोगों की मौत

Dec 26, 2018 18:18 (IST)
सभी हवाईअड्डों को अब हिंदी और अंग्रेजी से पहले स्थानीय भाषा में करनी होंगी सार्वजनिक घोषणाएं, अधिकारियों ने दी जानकारी.
Dec 26, 2018 18:15 (IST)
उत्तर रेलवे के पीआरओ ने कहा, कोहरे के कारण 11 ट्रेनें रद्द, 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गईं जबकि 6 ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई.

Dec 26, 2018 18:11 (IST)
वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने समीक्षा बैठक की.

Dec 26, 2018 17:34 (IST)
मेघालय के पूर्व जयंतिया पहाड़ियों में कोयले की खदान में दो हफ्ते से ज्‍यादा समय से 13 मजदूर फंसे हैं. नेशनल डिजास्‍टर रिस्‍पॉन्‍स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर मौजूद है. राहत एवं बचाव कार्य जारी.

Dec 26, 2018 17:32 (IST)
दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव.

Dec 26, 2018 17:30 (IST)
ओडिशा : जजपुर में मैथन इस्‍पात लिमिटेड के प्‍लांट में धमाका, 5 मजदूर घायल, 4 घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल भेजा गया.

Dec 26, 2018 16:58 (IST)
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्‍त किए.

चंडीगढ़ और पंजाब - कैप्टन अभिमन्यु
यूपी - नरोत्तम मिश्रा, गोवर्धन झाडफिया, दुष्यंत गौतम
उत्तराखंड - थावरचंद गहलोत
राजस्थान - प्रकाश जावड़ेकर, सुधांशु त्रिवेदी
ओडिशा - अरुण सिंह
नगालैंड और मणिपुर - नलिन कोहली
मध्यप्रदेश - स्वतंत्र देव और सतीश उपाध्याय
झारखंड - मंगल पांडे
हिमाचल प्रदेश - तीर्थ सिंह रावत
गुजरात- ओमप्रकाश माथुर
छत्तीसगढ़ - अनिल जैन
असम - महेंद्र सिंह
आंध्र प्रदेश - मुरलीधरन
बिहार - भूपेंद्र यादव
Dec 26, 2018 16:43 (IST)
आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा मारे गए छापों पर NIA के IG आलोक मित्तल ने बताया, "मॉड्यूल के गैंगलीडर का नाम मुफ्ती सोहैल है, जो दिल्ली में रहता है, और अमरोहा का मूल निवासी है, जहां वह एक मस्जिद में काम करता है..."

Dec 26, 2018 16:42 (IST)
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के क्षेत्रीय अधिकारी तुषार करमरकर ने बताया, "फिल्म 'ठाकरे' के मराठी ट्रेलर में दो ऑडियो-बदलावों का सुझाव दिया गया... इन पर फिल्म निर्माता तथा CBFC के बीच सहमति बन गई है, और सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है..."

Dec 26, 2018 16:39 (IST)
आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा मारे गए छापों पर NIA के IG आलोक मित्तल ने बताया, "इनकी तैयारियों का स्तर देखकर संकेत मिलता है कि उनका इरादा निकट भविष्य में रिमोट कंट्रोल या फिदायीन हमलों के ज़रिये विस्फोट करने का था... यह ISIS से प्रेरित नया मॉड्यूल है, और वे एक विदेशी एजेंट से संपर्क में थे... पहचान होना फिलहाल शेष है..."

Dec 26, 2018 16:36 (IST)
NIA के IG आलोक मित्तल ने बताया, "उनका निशाना राजनेता तथा अन्य अहम शख्सियतें और महत्वपूर्ण और सुरक्षा ठिकाने थे..."

Dec 26, 2018 16:33 (IST)
NIA के IG आलोक मित्तल ने बताया, "कुल साढ़े सात लाख रुपये बरामद हुए हैं, लगभग 100 मोबाइल फोन, 135 सिमकार्ड, लैपटॉप और मेमोरी भी ज़ब्त किए गए हैं... कुछ ठिकानों पर तलाशी अब भी जारी है... 16 संदिग्धों से शुरुआती पूछताछ के बाद हमने 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने का फैसला किया है..."

Dec 26, 2018 16:30 (IST)
आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा मारे गए छापों पर NIA के IG आलोक मित्तल ने बताया, "हमने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 17 ठिकानों पर तलाशी ली, और यह मॉड्यूल सीरियल ब्लास्ट करने की एडवांस स्टेज में थे... तलाशियां दिल्ली के सीलमपुर तथा उत्तर प्रदेश के अमरोहा, हापुड़, मेरठ तथा लखनऊ में ली गईं... भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार तथा गोला-बारूद बरामद हुआ है, जिनमें देसी रॉकेट लॉन्चर भी शामिल है..."


Dec 26, 2018 16:24 (IST)
अमेरिका के कोलियरविले में 24 दिसंबर को आग लग जाने की एक वारदात में तेलंगाना के रहने वाले तीन भारतीय बच्चों की मौत हो गई है.

Dec 26, 2018 16:23 (IST)
लेखिका विंता नंदा रेप केस में दिंदोशी सत्र अदालत अब अभिनेता आलोक नाथ की अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी पर फैसला 28 दिसंबर को सुनाएगी.

Dec 26, 2018 16:20 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है, "यदि राहुल गांधी हालिया जीतों की वजह से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी हो सकते होते, तो महागठबंधन की ज़रूरत ही नहीं होती... आज भी कोई नेता, (DMK प्रमुख) स्टालिन को छोड़कर, महागठबंधन के नेता के नाम की पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं है... प्रधानमंत्री पद की दौड़ में छह लोग मौजूद हैं..."

Dec 26, 2018 16:17 (IST)
ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव का कहना है, "लैंगिक समानता तथा न्याय का मुद्दा उठाने के लिए यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का ऐतिहासिक फैसला है... मुस्लिमों सहित नागरिक समाज के बड़े हिस्से ने इसका स्वागत किया है, यह मुस्लिम महिलाओं के लिए वरदान है... मामला संसद के समक्ष है, मुझे पूरा भरोसा है कि अर्थपूर्ण बहस होगी..."

Dec 26, 2018 15:53 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है, "गठबंधन की राजनीति सभी को साथ लेकर चलने और समझौते करने पर आधारित होती है, और BJP उसके लिए तैयार है... यह सच है कि कुशवाहा जैसे कुछ छोटे दलों ने हमारा साथ छोड़ देने का फैसला किया है, लेकिन हम कुछ नए सहयोगियों को साथ ललाने की दिशा में काम कर रहे हैं, विशेष रूप से दक्षिणी तथा पूर्वी भारत में..."

Dec 26, 2018 15:51 (IST)
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 179.79 अंक की बढ़त के साथ 35,649.94 तथा एनएसई निफ्टी 66.35 अंक की तेजी के साथ 10,700 अंक पर बंद.
Dec 26, 2018 15:49 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव का कहना है, "राहुल गांधी कांग्रेस के नेता हैं... यह वे (कांग्रेस सदस्य) तय करें कि उनके (राहुल गांधी के) नेतृत्व से लाभ हो रहा है या नहीं... उनके द्वारा कांग्रेस का नेतृत्व करने पर हम टिप्पणी कैसे कर सकते हैं...? इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने हालिया चुनाव में अपनी चुनावी ताकत आज़माई, और कांग्रेस पार्टी को कुछ जीत दिलाई हैं..."

Dec 26, 2018 15:44 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा, "अध्यादेश का विकल्प हमेशा रहा है, लेकिन फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है, और सुप्रीम कोर्ट ने अगली बेंच के लिए 4 जनवरी की तारीख दी है... हमें उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट फास्ट-ट्रैक तरीके से इस पर कार्यवाही करेगी, और जल्द ही निपटारा कर देगी... अगर ऐसा नहीं होता है, तो अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे..."

Dec 26, 2018 15:35 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है, "सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिशें कई महीने से हो रही है... मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री को इस दिशा में काम करने के लिए बधाई देता हूं... वह एक संघीय मोर्चा तैयार करने की कोशिशों में जुटे हैं... मैं उनसे मुलाकात करने हैदराबाद जाऊंगा..."

Dec 26, 2018 15:32 (IST)
फर्ज़ी दस्तावेज़ बनाने तथा जासूसी के आरोप में पिछले 10 साल से भोपाल जेल में बंद पाकिस्तानी नागरिक इमरान कुरैशी वारसी को अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेज दिया गया.

Dec 26, 2018 15:29 (IST)
राजस्थान में मंगलवार को दो सड़क हादसों में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गये.

Dec 26, 2018 15:17 (IST)
बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी (बीएमएसी) ने फैसला किया है कि अगर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की केंद्र सरकार अयोध्या की विवादित भूमि पर राम मंदिर निर्माण बनाने के लिए अध्यादेश लाती है तो वह (बीएमएसी) सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी. बीएमएसी के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

Dec 26, 2018 14:44 (IST)
पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के अध्यक्ष भूरेलाल ने कहा है, "आज दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'poor' श्रेणी में है... हवा की गति लगभग शून्य है, पार्टिकुलेट मैटर नहीं जा पा रहा है, इसलिए प्रदूषण भी खत्म नहीं हो रहा है... आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा..."

Dec 26, 2018 14:27 (IST)
आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 16 ठिकानों पर NIA के छापों के दौरान चार संदिग्धों को दिल्ली में हिरासत में लिया गया, और एक संदिग्ध को अमरोहा में हिरासत में लिया गया.

जाफराबाद से ग्रेनेड लॉन्चर, सात पिस्टल और तलवार बरामद हुई है, जबकि अमरोहा से विस्फोटक और एक पिस्टल बरामद हुई है. ISIS के बैनर भी मिले हैं. ये लोग 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय और RSS मुख्यालय पर हमले की साज़िश रच रहे थे, और इन स्थानों की रेकी भी कर चुके हैं. दिल्ली में हिरासत में लिए गए लोगों के नाम आज़म, अनस, जाहिद और जुबैर हैं, जबकि हाफिज़ सुहैल को अमरोहा से पकड़ा गया है. जाफराबाद के रहने वाले और मदरसे में पढ़ाने वाले हाफिज़ सुहैल को ही मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
Dec 26, 2018 14:19 (IST)
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने फर्ज़ी शिक्षा बोर्ड रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कथित मास्टरमाइंड अल्ताफ राजा भी शामिल है.

Dec 26, 2018 14:12 (IST)
मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली एक छात्रा ने राजस्थान के कोटा में अपने होस्टल के कमरे में 24 दिसंबर को कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है, "कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, खुदकुशी के कारणों की जांच की जाएगी..."

Dec 26, 2018 13:56 (IST)
शिवसेना नेता संजय राउत ने फिल्म 'ठाकरे' को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा आपत्ति किए जाने पर कहा, "कट हैं, लेकिन ट्रेलर रिलीज़ कर दिया जाएगा... बालासाहेब ठाकरे का सामाजिक तथा राजनैतिक जीवन 50 से भी ज़्यादा सालों का रहा है, और हम उन्हें ज्यों का त्यों दिखा रहे हैं, किसी आपत्ति की ज़रूरत ही नहीं है..."

Dec 26, 2018 13:25 (IST)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा, "गांधी-नेहरू परिवार की कई पीढ़ियों ने देश के विकास में योगदान दिया, और कुर्बानियां दीं... अगर आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी गरीबों की सेवा की उसी भावना के साथ काम कर रहे हैं, तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए... लेकिन प्रधानमंत्री सिर्फ कहते हैं कि एक परिवार ने देश को बर्बाद कर दिया..."

Dec 26, 2018 13:04 (IST)
बिहार: मुंगेर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया, एक AK-47 और 4 मैग्जीन बरामद किया
Dec 26, 2018 12:52 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री एवं जेडीएस प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने मंगलवार को असम में देश के सबसे लंबे रेल सड़क पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि असम में बोगीबील पुल की आधारशिला मेरे कार्यकाल के दौरान रखी गई थी, लेकिन इसे पूरा करने में 21 साल लग गए. मैं क्या कर सकता हूं? मैं उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने से कम से कम दुखी हूं. इस इलाके के लोग मेरे योगदान को पहचानेंगे.
Dec 26, 2018 12:39 (IST)
अर्बन माओइस्ट का केस दो महीने में हो जाता है, हमारे राम लला का विवाद 70 साल से पेंडिग और सुप्रीम कोर्ट में अपील 10 साल से पेंडिंग है, सुनवाई नहीं होती है :केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
Dec 26, 2018 12:19 (IST)
हथियार सौदागर संजय भंडारी के खिलाफ इनकम टैक्स के केस में संदिग्ध मनोज अरोड़ा के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है.

Dec 26, 2018 12:06 (IST)
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में भारतीय सेना के एक जवान से कहासुनी के बाद उसके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया, "हवलदार राजेश को उनके सहयोगी ने मंगलवार देर रात भदरवाह इलाके में स्थित एक सैन्य शिविर में गोली मार दी... घायल राजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया..."
Dec 26, 2018 11:58 (IST)
बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक तथा देना बैंक के प्रस्तावित विलय के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) की हड़ताल के दौरान भोपाल से मिली तस्वीरें.

Dec 26, 2018 11:42 (IST)
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने प्रदूषण के मुद्दे पर सचिवालय में 5 बजे बैठक बुलाई है, जिसमें ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान से जुड़ी सभी एजेंसियों को बुलाया गया है.
Dec 26, 2018 11:36 (IST)
बिहार के वैशाली जिले में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है.

Dec 26, 2018 11:31 (IST)
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 3.5 की तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. सुबह 9.52 बजे आए इस भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की ख़बर नहीं है. भूकंप का केंद्र धरती के भीतर 15 किलोमीटर की गहराई में था.
Dec 26, 2018 11:27 (IST)
गोल्फर ज्योति रंधावा को उत्तर प्रदेश के बहराइच में शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक .22 राइफल भी बरामद हुई है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Dec 26, 2018 11:26 (IST)
आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 16 ठिकानों पर तलाशी ले रही है.


Dec 26, 2018 11:21 (IST)
उद्योगपति विजय माल्या को 'भगोड़ा आर्थिक अपराधी' घोषित करने की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अर्ज़ी पर विशेष PMLA जज अपने फैसले के साथ तैयार नहीं हैं, अतः आदेश को 5 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Dec 26, 2018 11:13 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शीतलहर की वजह से डल झील का कुछ भाग पूरी तरह जम गया है.

Dec 26, 2018 11:10 (IST)
INDvsAUS - मेलबर्न टेस्ट - पहला दिन : चेतेश्वर पुजारा ने भी ठोका अर्द्धशतक, भारत का स्कोर दो विकेट पर 173
Dec 26, 2018 11:07 (IST)
वीडियो में एक दिव्यांग पर हमला करने के बारे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता मोहम्मद मियां ने सफाई देते हुए कहा है, "वह मोदी जी और योगी जी को गाली दे रहा था... मैंने उसे समझाने की कोशिश की थी... वह नशे में था... यह BJP को बदनाम करने की साज़िश थी... मैं सिर्फ उसे भगाने की कोशिश कर रहा था... मैंने उसके मुंह में डंडा नहीं घुसाया..."

Dec 26, 2018 11:02 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 350 अंक नीचे आ गया. विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता और वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर सुस्त रहने की आशंकाओं के चलते निवेशकों में बेचैनी दिखी. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 112.30 अंक यानी 1.05 प्रतिशत गिरकर 10,551.20 अंक पर आ गया.
Dec 26, 2018 10:57 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह की शुरुआत शीतलहर के साथ हुई, और पारा गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सर्दी में सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग ने कहा, "न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से 4 डिग्री नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल में अभी तक का सबसे कम तापमान है..."
Dec 26, 2018 10:52 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मज़बूत होकर 69.95 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
Dec 26, 2018 10:49 (IST)
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल के दामों में लगातार पांच दिन तक आई गिरावट के बाद बुधवार को स्थिरता बनी रही. डीज़ल के दाम भी लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे. हालांकि तेल बाज़ार के जानकार बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दामों में आने वाले दिनों में और राहत मिल सकती है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में काफी गिरावट आ चुकी है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.79 रुपये, 71.89 रुपये, 75.41 रुपये और 72.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहीं, जबकि चारों महानगरों में डीज़ल के दाम क्रमश: 63.83 रुपये, 65.59 रुपये, 66.79 रुपये और 67.38 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे.
Dec 26, 2018 10:46 (IST)
बैंकों की हड़ताल के दौरान तमिलनाडु के कोयम्बटूर से मिली तस्वीरें. नौ बैंक एसोसिएशनें बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक तथा देना बैंक के प्रस्तावित विलय का विरोध कर रही हैं.

Dec 26, 2018 10:41 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर जिले में एक कार में गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार शाम कोतवाली थानांतर्गत खालापुर इलाके में हुई.
Dec 26, 2018 10:40 (IST)
गुजरात के राजकोट में एक बाज़ार में गैस से भरे गुब्बारों के फट जाने से चार लोग मामूली रूप से ज़ख्मी हुए हैं.

Dec 26, 2018 10:27 (IST)
दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में मंगलवार रात एक हेलमेट फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिस पर दमकल विभाग की करीब 12-13 गाड़ियों ने काबू पाया. दमकल विभाग के मुताबिक उन्हें मौके से एक शख्स की जली हालत में लाश मिली, जिसका नाम देवेंद्र (24) है और एक शख्स घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Dec 26, 2018 10:06 (IST)
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, कानपुर से नई दिल्ली के लिए जल्द ही मिनी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. गाज़ियाबाद से कानपुर के बीच हाईस्पीड ट्रैक 31 मार्च, 2019 तक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के योग्य हो जाएगा. हालांकि, इसकी अभी कोई समयसीमा नहीं तय की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि अगले साल अप्रैल से यह शुरू हो जाएगा. फिलहाल इस ट्रैक पर ट्रेनों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन इस गति का सेक्शन 444 किलोमीटर की दूरी में केवल 80 किलोमीटर का ही है.
Dec 26, 2018 09:57 (IST)
देखें VIDEO: दिल्ली के संगम विहार इलाके में मोटरसाइकिलों के एक शोरूम में 10 से भी ज़्यादा लोगों द्वारा पीटे जाने से एक शख्स ज़ख्मी हो गया है. पुलिस 23 दिसंबर को हुई इस वारदात की तफ्तीश कर रही है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Dec 26, 2018 09:56 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, इंडोनेशिया के खोज एवं बचाव दल ने बुधवार को दूरवर्ती द्वीपों पर फंसे लोगों को निकाला. एक ज्वालामुखी में विस्फोट से आई सुनामी का दंश झेल रहे इन लोगों को अब भी मदद की दरकार है. चिकित्सा कर्मियों ने चेतावनी दी है कि स्वच्छ पानी और दवाइयों की आपूर्ति कम हो गई है, जिससे जन स्वास्थ्य का संकट पैदा होने की आशंका बढ़ गई है.
Dec 26, 2018 09:42 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, दक्षिण कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों को बांटने वाले कोरियाई प्रायद्वीप में सड़क और रेलवे मार्ग को एक बार फिर जोड़ने के लिए आयोजित शिलान्यास समारोह के लिए बुधवार को उत्तर कोरिया रवाना हुआ. समारोह ऐसे समय आयोजित किया जा रहा है, जब दोनों कोरियाई देशों के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत रुकी हुई है.
Dec 26, 2018 09:38 (IST)
शेयर बाज़ार धड़ाम. BSE सेंसेक्स में 287 से भी ज़्यादा अंकों की गिरावट, 35,183.02 पर पहुंचा.

Dec 26, 2018 08:57 (IST)
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, जापान ने कहा है कि उसने इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन से बाहर आ जाने और कमर्शियल हंट फिर शुरू करने का फैसला किया है.

Dec 26, 2018 08:46 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने लीबिया की राजधानी त्रिपोली में विदेश मंत्रालय पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली है. गौरतलब है कि मंगलवार को त्रिपोली स्थित विदेश मंत्रालय में आत्मघाती हमलावर घुस गए थे. हमले में एक वरिष्ठ नौकरशाह समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और 21 अन्य ज़ख्मी हुए थे.
Dec 26, 2018 08:42 (IST)
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार बीजेपी सांसद गोपाल नारायण ने कहा कि ' जदयू और बीजेपी दोनों बराबर-बराबर के पार्टनर हैं. दोनों में कोई तुलना नहीं, अगर बीजेपी को नीतीश की जरूरत है, तो नीतीश को भी बीजेपी की जरूरत है. पूरे देश की तरह, बिहार में भी नरेंद्र भाई मोदी जी मेन ब्रांड हैं.
Dec 26, 2018 08:19 (IST)
Ind vs Aus: अपने टेस्ट करियर के डेब्यू मैच में चौके के साथ मयंक अग्रवाल ने जड़ा अर्धशतक. उनके साथ पुजारा क्रीज पर है. भारत का स्कोर - 80 पर एक विकेट.
Dec 26, 2018 08:09 (IST)
दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी. दिल्ली के रामलीला मैदान की तस्वीरें..
Dec 26, 2018 08:08 (IST)
विजिबिलिटी भी सामान्य होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा में किसी तरह की कोई बाधा नहीं.
Dec 26, 2018 06:41 (IST)
हैदराबाद: बैटरी से चलने वाली गाड़ी ने 2 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौत
Dec 26, 2018 01:04 (IST)
पुडुचेरी के कुयावरपलयम में 25 वर्षीय एक महिला का उसके घर में कथित तौर पर बलात्कार कर हत्या करने के आरोप में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राहुल अलवाल ने बताया कि महिला की मां ने 18 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसकी बेटी उसके घर में मृत मिली.