विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को नई दिल्ली से अयोध्या पहुंचकर रोड शो करने वाली थी. मगर उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है. अब वह 29 मार्च को अयोध्या में रोड शो करेंगी. पूर्व के कार्यक्रम के मुताबिक प्रियंका गांधी को दिल्ली से कैफियात एक्सप्रेस से चलकर अयोध्या पहुंचना था. मगर अब पार्टी नेताओं ने यह दौरा टलने की बात कही है सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय आरटीआई एक्ट के अंतर्गत आता है. सुप्रीम कोर्ट की खुद की अपील पर संविधान बेंच सुनवाई करेगी. आईपीएस की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला रात आठ बजे से होगा. इसके अलावा बैडमिंटन में इंडिया ओपेन सुपर सीरीज 2019, हॉकी में सुल्तान अजलान शाह कप के मुकाबले होंगे. आज बुधवार को वर्ल्ड थियेटर डे भी मनाया जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को एक जनसभा में महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक दूसरे की शक्ल भी ना देखने वाले नेता आज नरेंद्र मोदी जी के डर से एक साथ आ गये हैं. पर मैं कहना चाहता हूँ कि जिसको भी इकट्ठे होना है, हो जाएं लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रदेश की 80 में से 74 सीटों पर कमल खिलाने का मन बना लिया है. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कहा, 'कांग्रेस कार्यकर्ता मुझे फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं मैं जीत के लिए आश्‍वस्‍त हूं और वो मेरे साथ हैं. वो कहते हैं कि भले ही वो कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हों लेकिन मानसिक रूप से वो मेरे साथ हैं.'

कांग्रेस का घोषणा पत्र दो अप्रैल को जारी होगा, पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी करेंगे जारी

पाकिस्तान ने कहा है कि पुलवामा हमले के मामले में भारत से और जानकारी या सबूत मांगे हैं. पाक ने कहा कि उसने प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी पाई है उसे भारत के साथ साझा किया है. ये जांच भारत की रिपोर्ट पर की गई थी.
यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ द्वारा यह कहे जाने पर कि राहुल और प्रियंका केवल चुनाव के समय ही मदिरों में जाते हैं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'उन्‍हें कैसे पता कि मैं कहां और कब जाती हूं? वो कैसे जानते हैं कि जब चुनाव का समय नहीं होता तो मैं नहीं जाती?

'न्‍याय' योजना पर बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा, 'कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा करती है'
यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है : उपग्रह रोधी मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने कहा.
फिल्‍म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज के खिलाफ याचिका पर 29 मार्च को सुनवाई करेगा बॉम्‍बे हाई कोर्ट.
आडवाणी जी से टेलीफोन पर बातचीत की. उनकी पार्टी ने उनके साथ और मुरली मनोहर जोशी जी के साथ जिस तरह सलूक किया वह दुखद है : ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र, वादा किया कि यदि चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो नोटबंदी की जांच करायी जाएगी.
मिशन शक्ति पर बोलीं पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, 'चुनाव के समय में पीएम मोदी को आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन कर श्रेय लेने की क्‍या आवश्‍यकता थी. क्‍या वह वहां काम करते हैं? क्‍या वह अंतरिक्ष में जा रहे हैं?'

शारदा चिट फंड स्‍कैम : वोडाफोन और एयरटेल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई, कहा - कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार के खिलाफ जांच में ये कंपनियां सहयोग नहीं कर रही हैं.

उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को हटाए जाने पर बोले गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत, 'वह गठबंधन के खिलाफ गतिविधियों में लिप्‍त थे, हमने सुदीन के भाई दीपक से विनती की कि वो शिरोदा उप चुनाव न लड़ें लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं हैं. इसलिए हमने यह फैसला लिया.'

तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले में पटाखा फैक्‍ट्री में लगी आग, 6 लोगों की मौत, पुलिस ने कहा - ऐसा प्रतीत होता है कि रसायनों के गलत तरीके से इस्‍तेमाल से आग लगी.
न्यायालय ने अधिवक्ता मैथ्यूज जे नेदुंपरा पर वकील के रूप में उसके इस शीर्ष अदालत में वकालत करने पर एक साल के लिये लगाया प्रतिबंध.
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गईं.

लाभदायक रूट को प्राइवेट एयरलाइन को दिलवाकर एयर इंडिया के घाटे की वजह बनने में कथित भूमिका को लेकर कॉरपोरेट लॉबीइस्ट दीपक तलवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) 1 अप्रैल से पहले दिल्ली हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगा. यह दीपक तलवार को प्रत्यर्पित कर भारत लाए जाने के बाद उसके खिलाफ पहली चार्जशीट होगी.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 'मिशन शक्ति' के बारे में कहा, "यह ऐतिहासिक दिन है... भारत एक बड़ी अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है, जिसके लिए सभी विज्ञानी तथा विशेष रूप से प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं... मैं विज्ञानियों तथा प्रधानमंत्री की सराहना करता हूं..."

गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा ने राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है कि सुदिन धवलीकर को तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से हटा दिया जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "भारत की सुरक्षा, आर्थिक प्रगति तथा तकनीकी आधुनिकीकरण सुनिश्चित करने की दिशा में 'मिशन शक्ति' अहम कदम है..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "एन्टी-सैटेलाइट मिसाइल का इस्तेमाल करने वाला चौथा देश बना भारत, जो हर भारतीय के लिए गर्व का पल है..."


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "भारत आज बड़ी अंतरिक्ष शक्ति बन गया है... कुछ ही देर पहले भारत ने अंतरिक्ष में सतह से 300 किलोमीटर ऊंचाई पर मौजूद LEO (लो अर्थ ऑर्बिट) सैटेलाइट को मार गिराया है... भारत का यह 'मिशन शक्ति' अभूतपूर्व सिद्धि है... इससे पहले, दुनिया के सिर्फ तीन देश - अमेरिका, रूस और चीन - ऐसा कर सकते थे..."

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात के आणंद में मंगलवार को कहा, "कहा जा रहा है कि उनकी (कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की) नाक उनकी दादी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) से मिलती-जुलती है... अगर आपको दादी जैसी नाक होने से ताकत मिल सकती होती, तो चीन के हर घर में एक राष्ट्रपति होता..."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित की गई न्यूनतम आय योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा, "मैं शेखचिल्लियों की बात का जवाब नहीं दिया करती..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 11:45 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

समाचार एजेंसी ANI की वायर सर्विस द्वारा प्रेषित समाचार के अनुसार, पाकिस्तान की वायुसेना (PAF) ने 27 फरवरी को भारतीय ठिकानों पर 11 एच-4 बम दागे थे, और सभी का निशाना चूक गया. बमों को मिराज-3 विमानों से दागा गया. उस दिन पाकिस्तानी वायुसेना ने एफ-16, जेएफ-17 तथा मिराज-3 विमानों का इस्तेमाल किया था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित की गई न्याय योजना को विस्तार से समझाते हुए चेन्नई में कहा, "हमने अर्थशास्त्र के विशेषज्ञों के साथ पर्याप्त विचार-विमर्श किया है और व्यापक तौर पर उन्होंने सहमति जताई है कि भारत के पास इस योजना को लागू करने की क्षमता है..."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित की गई न्याय योजना को विस्तार से समझाते हुए चेन्नई में कहा, "पांच करोड़ सबसे गरीब परिवारों को पहचानने की काबिलियत है..."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित की गई न्याय योजना को विस्तार से समझाते हुए चेन्नई में कहा, "सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों की पहचान की जाएगी..."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित की गई न्याय योजना को विस्तार से समझाते हुए चेन्नई में कहा, "न्याय योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा..."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित की गई न्याय योजना को विस्तार से समझाते हुए कहा, "पांच करोड़ गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 72,000 रुपये दिए जाएंगे..."
कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंच गई हैं. वह बुधवार और गुरुवार को अमेठी और रायबरेली का दौरा करेंगी, तथा 29 मार्च को अयोध्या जाएंगी.

भारतीय तटरक्षकों ने ATS अधिकारियों के साथ मिलकर नौ ईरानी नागरिकों को गुजरात से सटे तट पर एक नौका से गिरफ्तार किया है, तथा लगभग 100 किलोग्राम हेरोइन ज़ब्त की है. ज़ब्त की गई हेरोइन की अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये है. नौका पर मौजूद चालक दल ने सबूत मिटाने के लिए उसके आग लगा दी थी.

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 12 पैसे फिसलकर 68.98 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
आंध्र प्रदेश : पश्चिमी गोदावरी जिले के भीमावरम में अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने 10 लाख और दो लाख रुपये की अघोषित राशि तथा शराब की 40 बोतलें ज़ब्त की हैं. एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है.

चुनाव आयोग ने फिल्म 'PM नरेंद्र मोदी' के चार निर्माताओं को नोटिस जारी किया है. कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि फिल्म को राजनैतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए फिल्म 'PM नरेंद्र मोदी' का पोस्टर प्रकाशित करने पर 20 मार्च को दो समाचारपत्रों को भी नोटिस जारी किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रीयल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. धोनी की मांग है कि कंपनी के ब्रांड एम्बैसेडर के रूप में दी गई सेवाओं के लिए बकाया 40 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान करने का निर्देश आम्रपाली ग्रुप को दिया जाए.

BJP के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में कहा, "हमने चुनाव आयोग से राज्य में जितना जल्दी संभव हो, विधानसभा चुनाव करवाने का आग्रह किया है..."

PDP नेता मुज़फ़्फ़र हुसैन बेग ने कहा, "हम जमात-ए-इस्लामी और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट को कानूनी सहायता देने की पेशकश करने के लिए तैयार हैं, भले ही उसकी आवश्यकता जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में हो या सुप्रीम कोर्ट में, बशर्ते वे हम पर भरोसा करें..."

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर के जिला अस्पताल में ODP रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर मुहर लगाकर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया जा रहा है. मुहर पर लिखा है, "वोट डालने जाना है, अपना फर्ज़ निभाना है..." लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राज्य में तीन चरणों में 11, 18 तथा 23 अप्रैल को मतदान होगा.

नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर लंदन में सुनवाई कल, CBI और ED की टीम लंदन जाएगी.
चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय को खत लिखकर जवाब मांगा है कि क्यों आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रेल टिकटों तथा एयर इंडिया करे बोर्डिंग पास से नहीं हटाई गई. दोनों मंत्रालयों से तीन दिन में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अहमदाबाद में कहा, "गुजरात के लोगों ने ही (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी की पोल खोली... वह सोमनाथ मंदिर गए थे, और इस तरह बैठे, जैसे नमाज़ अदा कर रहे हों... मंदिर के पुजारी को उन्हें फटकारना पड़ा कि यह मंदिर है, पालथी लगाकर बैठिए... इसीलिए मैं कहता हूं, नकल के लिए भी अक्ल चाहिए..."

पंजाब : फिरोज़पुर में भाखड़ा नहर से भारतीय मूल की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला का शव बरामद हुआ है. SSP संदीप गोयल ने कहा, "उसका कत्ल 14 मार्च को हुआ... उसके पति का विवाहेतर संबंध था... उसके पति और उसके साथ मौजूद महिला ने कत्ल किया... एक पुरुष तथा एक महिला को गिरफ्तार किया गया है..."

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को नई दिल्ली से अयोध्या पहुंचकर रोड शो करने वाली थी. मगर उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है. अब वह 29 मार्च को अयोध्या में रोड शो करेंगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव सहित नौ लोगों के खिलाफ एक युगल से कथित धोखाधड़ी के मामले में तेलंगाना में केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि संबंधित लोगों ने एक कंपनी में चेयरमैन नियुक्त करने के नाम पर पीड़ित से 2.17 करोड़ रुपये लिए. पीड़ित की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com