विज्ञापन
6 years ago
देश भर से दिल्ली आकर यहां के रामलीला मैदान में एकत्रित हुए किसान शुक्रवार को संसद की ओर मार्च करेंगे. किसान दो मांगों को लेकर 'किसान मुक्ति मार्च' आंदोलन  कर रहे हैं. हजारों की संख्या में जुटे किसानों के सुबह 10 बजे मार्च शुरू करने की संभावना है. किसान इस बार सिर्फ दो मांगों को लेकर यह आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि उन्हें कर्ज से पूरी तरह मुक्ति दी जाए और फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजा दिया जाए.  संसद मार्ग की तरफ किसानों के मार्च के मद्देनजर सुरक्षा के विस्तृत प्रबंध किए गए हैं. किसानों के मार्च के दौरान सड़कों के दोनों तरफ रस्सी होगी और पुलिस तैनात होगी ताकि यातायात प्रभावित न हो.  गुरुवार को ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर लाल टोपी पहने और लाल झंडे लिए किसानों ने 'अयोध्या नहीं, कर्ज माफी चाहिए' जैसे नारे लगाए.
दिल्ली के अमन विहार इलाके में सुबह साढ़े सात बजे चोरी के मकसद से घुसे एक शख्स को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है की मृतक राजेश जो अमन विहार के ही प्रेम नगर का रहने वाला था वो चोरी के मकसद से घुसा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्यूनस आयर्स में जी-20 सम्मेलन से इतर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की.
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने चेन्नई के एक होटल से 11 करोड़ रुपये कैश और 7 किलो सोना बरामद किया. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें दो कोरियाई नागरिक थे. 
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर का आंकड़ा 'निराशाजनक लगता' है, लेकिन चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही का आंकड़ा काफी बेहतर है.

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में ट्रैफिक पुलिस में कॉस्टेबल के पद पर तैनात दिनेश नाम के शख्स की हत्या. सर पर चोट के निशान पाए गए. दिनेश दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में रहता था और पार्लिमेंट स्ट्रीट इलाके में दिनेश की ड्यूटी चल रही थी.
पीएम मोदी ने कहा कि हम ब्रिक्स देश औद्योगिक क्रांति में उत्सुक हैं.
सब्सिडी वाले रसाई गैस सिलेंडर की कीमत 6.52 रुपये घटी, बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 133 रुपये हुआ सस्ता. यह जानकारी आईओसीएल की तरफ से दी गई है. 
पश्चिम बंगाल में BJP ने पूरे राज्य में रथ यात्रा की अनुमति के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि उन्हें राज्य सरकार ने अभी तक इसकी इजाजत नहीं दी है. 
दूसरी तिमाही में GDP 7.1% रही, पहली तिमाही में GDP 8.2% थी. वहीं, पिछले साल दूसरी तिमाही में GDP 6.3% थी.
हैदराबाद में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने के चंद्रशेखर राव पर हमला बोला. सिद्धू ने कहा कि एक गिरगिट भी केसीआर के जितनी जल्दी से रंग नहीं बदलता है. 
झारखंड के पलामू जिले में महिला के साथ छेड़खानी की कोशिश करने वाले एक नक्सली की गांववालों ने शुक्रवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि झारखंड जन मुक्ति मोर्चा (जेजएमपी) के अनिल सिंह ने इरगू गांव स्थित एक घर में जबरन घुसकर एक महिला को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की. लोगों ने उसपर धावा बोल दिया. हमले में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तेलंगाना के आसिफाबाद में कहा, "अटल जी ने तीन राज्य बनाए थे - मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़, बिहार से झारखंड और उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड... आज वे विकसित राज्यों की कतार में हैं... लेकिन क्या राज्य का बंटवारा होने के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विकास हुआ...?"

मध्यप्रदेश में इस बार पिछले चुनाव से ज्यादा वोटिंग हुई. इस साल यहां 2.92% ज्याद वोट पड़े. मध्यप्रदेश में 75.05% मतदान हुआ. छिंदवाड़ा ज़िले में सबसे अधिक 83.92% और आलीराजपुर में सबसे कम 60.23% वोटिंग हुई. 2013 में 72.13% मतदान हुआ था.
किसान रैली में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों से किया गया वादा पूरा नहीं करके उनकी पीठ में "छुरा घोंपा" है.
किसान रैली में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- देश का जवान और किसान दोनों दुखी है.
रामलीला मैदान से संसद तक मार्च : जंतर मंतर पर किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.
कांग्रेस नेता तथा पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है, "जब मैं पहले पाकिस्तान गया था और यह बताया था कि उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर का वादा किया है, तो आलोचकों ने मेरा मज़ाक उड़ाया था... अब वही लोग थूककर चाट रहे हैं, और यू-टर्न ले रहे हैं..."

कांग्रेस नेता तथा पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है, "जब मैं पहले पाकिस्तान गया था और यह बताया था कि उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर का वादा किया है, तो आलोचकों ने मेरा मज़ाक उड़ाया था... अब वही लोग थूककर चाट रहे हैं, और यू-टर्न ले रहे हैं..."

केंद्रीय स्किल डेवलपमेंट मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है, "भारत सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की... आयुष्मान योजना को आमतौर पर 'मोदी केयर' के नाम से जाना जाता है, और यह महत्वाकांक्षी योजना है... 1.5 लाख वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे... उनके लिए कुशल लोगों की आवश्यकता होगी... स्किल डेवलपमेंट विभाग इस पर काम कर रहा है..."

रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा समन भेजे जाने पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, "जब चुनाव आते हैं, इस तरह की चीज़ें संसद में उठाई जाती हैं... लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए... यह किसी को बदनाम करने का नया ट्रेंड है..."

वेस्टर्न नेवल कमांड अपनी गोल्डन जुबली समारोह के हिस्से के रूप में पहली बार समुद्र में नौकायन रेस आयोजित कर रहा है. 1 दिसंबर को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से मुंबई के नेवल डॉकयार्ड तक यह रेस होगी.

गोवा में कलंगूट पुलिस ने शुक्रवार को 21-वर्षीय मुंबई निवासी को गिरफ्तार किया है. कलंगूट मार्केट के निकट मारे गए छापे में इस शख्स के कब्ज़े से नशीले पदार्थ बरामद हुए थे. केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.

मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार के 1 अगस्त के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें मूर्ति चोरी के सभी मामलों की जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को स्थानांतरित किया गया था. कोर्ट ने IG पॉन मनिकावेल (जिनका कार्यकाल शुक्रवार को ही खत्म हो रहा है) को जांच करने के लिए एक वर्ष के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त किया है.

GDP के संशोधित आंकड़ों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम की खुली बहस की चुनौती को स्वीकार करने के सवाल पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, "कृपया उनसे कहें कि चुनौती स्वीकार करें... यह काम केंद्रीय सांख्यिकी विभाग के तकनीकी रूप से सबसे काबिल लोगों द्वारा किया गया है, जिनके काम की हमेशा लोगों ने सराहना की है..."

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के नेता वाईएस चौधरी को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए कहा है. ED तथा इनकम टैक्स विभाग ने हाल ही में मनी लॉन्डरिंग तथा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में चौधरी के खिलाफ रेड की थी, और समन भेजा था, जिसे रद्द करने का आग्रह करते हुए चौधरी ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'ज़ीरो' की जांच करने तथा 18 दिसंबर, 2018 से पहले रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. हाईकोर्ट ने यह निर्देश उस रिट याचिका की सुनवाई के दौरान दिया, जिसमें फिल्म के एक दृश्य में 'कृपाण' दिखाकर कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) रथयात्रा निकालने जा रहा है, जिसका नाम 'संकल्प रथयात्रा' रखा गया है. राम मंदिर के लिए जनसमर्थन जुटाने की कवायद के तौर पर निकाली जाने वाली रथयात्रा पूरी दिल्ली में निकाली जाएगी. 1 से 9 दिसंबर तक निकाली जाने वाली यात्रा की ज़िम्मदारी स्वदेशी जागरण मंच को सौंपी गई है.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र तथा पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का सचिव नियुक्त किया गया है.

देखें VIDEO: दिल्ली में दो-दिवसीय किसान आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को बाराखम्बा रोड के निकट विरोध प्रदर्शन कर रहे देशभर से आए किसान, जो कर्ज़ माफी और बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं.

फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की यौन शोषण की शिकायत के मामले में अभिनेत्री डेज़ी शाह ने गुरुवार को पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज करवाया. डेज़ी को मुंबई पुलिस ने समन किया था. वर्ष 2008 में जिस वक्त फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज़' के गीत की शूटिंग हुई थी, उस वक्त डेज़ी असिस्टेंट कोरियोग्राफर थीं.

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को तेलंगाना कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

ठाणे के मुंब्रा में 42-वर्षीय एक शख्स को 250 जिलेटिन छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर इस शख्स के ऑटो को चेकिंग के लिए रोका था. तफ्तीश जारी है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद पर तंज कसते हुए कहा, "आपमें और मेरे में फर्क यही है कि मैं अमल में और बोलने में, कोशिश करता हूं कि सही मायने में नबी (पैगम्बर) का गुलाम बनूं... आपका प्रॉब्लम यह है कि नाम तो गुलाम नबी है, मगर ज़िन्दगीभर आपने सिर्फ कांग्रेस की गुलामी की है..."

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के नेता वाईएस चौधरी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की है कि उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किए गए समन को रद्द किया जाए. ED तथा इनकम टैक्स विभाग ने हाल ही में मनी लॉन्डरिंग तथा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में उनके खिलाफ रेड की थी.

राजस्थान में BJP की स्थिति 'अंगद के पांव' जैसी है. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास न कोई नेता है, न कोई नीति है : नागौर में BJP अध्यक्ष अमित शाह
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने को लेकर मुंबई हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने का फैसला किया है. AIMIM ने यह फैसला राज्य विधानसभा द्वारा सामाजिक तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के तहत मराठों को आरक्षण देने के लिए विधेयक पारित करने के बाद लिया है. AIMIM के इम्तियाज़ जलील ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "हम इसे चुनौती नहीं देंगे, लेकिन मुस्लिम आरक्षण के लिए नए तथ्यों के साथ अदालत जाएंगे..."

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लैंड डील केस में रॉबर्ट वाड्रा को समन किया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

यौन हमलों तथा यौन शोषण व उत्पीड़न के मामलों में मीडिया रिपोर्टिंग के संबंध में दर्ज केस की अंतिम सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी, 2019 के पहले सप्ताह में तय की है.

देखें VIDEO: केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की 150वीं बटालियन ने गुरुवार को सुकमा में बरामद एक IED को निष्क्रिय किया.

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की 150वीं बटालियन के कमांडेंट डी. सिंह ने जानकारी दी है, "गुरुवार को बटालियन ने सुकमा में नक्सलियों की तीन डमी बरामद की हैं, जिनके हाथों में लकड़ी के बने नकली हथियार भी थे... इन्हीं के पास एक IED भी बरामद हुई, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया..."

अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया तीन महीने के उच्चतम स्तर 69.59 पर पहुंचा.
कावेरी नदी पर प्रस्तावित मेकेदातू बांध को लेकर कर्नाटक के खिलाफ तमिलनाडु ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. तमिलनाडु की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट बांध निर्माण के लिए डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर आगे बढ़ने से कर्नाटक को रोके.
जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज के. धर ने प्रोफेसर मोहम्मद ताजुद्दीन के खिलाफ कथित रूप से शहीद भगत सिंह को 'आतंकवादी' बताने की शिकायत पर कहा, "छह-सदस्यीय कमेटी पूरी घटना की जांच करेगी... जांच कमेटी का नतीजा आने दीजिए, और उसी के आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे..."

काशी में विश्वनाथ मंदिर से लेकर गंगा नदी तक कॉरिडोर बनाने के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता की आशंका का कोई आधार नहीं है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है, "विवाद में मेरा नाम घसीटा जाना BJP का प्लान 'बी' है, ताकि राजस्थान चुनाव से पहले लोगों का ध्यान भटकाया जा सके..."
पुस्तक 'गॉडमैन टु टायकून' के प्रकाशन तथा बिक्री पर पाबंदी लगाने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट ने योगगुरु रामदेव को नोटिस जारी किया है. यह किताब कथित रूप से बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित है, तथा उसमें मानहानि करने वाली सामग्री है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को जनवरी, 2019 में तय किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें 15 साल पुराने वाहनों को प्रतिबंधित करने तथा वाहनों पर अनधिकृत स्टिकरों का इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ पाबंदी की मांग की गई थी. कोर्ट ने कहा, "कौन जांचेगा कि स्टिकर वास्तविक हैं या नहीं...? और क्या यह कोर्ट का काम है कि जांच करे...?"

देखें VIDEO: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष नंदकुमार साय ने कहा है, "लोग यह समझते हैं कि राम की सेना में बालू थे, वानर थे, गिद्ध थे... हमारा जनजाति समाज अलग-अलग है, कंवर समाज में 'हनुमान' गोत्र अलग से है... राम के साथ लड़ाई में ये लोग गए थे..."

दिल्ली में दो-दिवसीय किसान आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को जंतर मंतर के निकट विरोध प्रदर्शन कर रहे देशभर से आए किसान, जो कर्ज़ माफी और बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं.

जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज के. धर ने बताया, "कुछ विद्यार्थी कल शाम को मेरे पास आए थे, और मुझे घटना की जानकारी दी... उन्होंने सबूत के तौर पर एक CD भी दी है... मैंने तुरंत एक जांच कमेटी का गठन कर दिया... जब तक जांच कमेटी रिपोर्ट नहीं सौंप देती, हमने उन्हें (प्रोफेसर मोहम्मद ताजुद्दीन को) पढ़ाने से अलग कर दिया है..."

जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद ताजुद्दीन ने शहीद भगत सिंह को 'आतंकवादी' बताने के लिए अपनो खिलाफ दर्ज करवाई गई शिकायत पर कहा, "मैं भी भगत सिंह को 'क्रांतिकारी' मानता हूं... वह उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने देश के लिओए जान कुर्बान कर दी... मैं लेनिन (रूसी क्रांतिकारी) के बारे में पढ़ा रहा था, और उसी संदर्भ में मैंने कहा था कि राज्य (देश) अपनो खिलाफ होने वाली किसी बी हिंसा को 'आतंकवाद' कहता है... किसी ने मेरे दो घंटे के लेक्चर में से 25 सेकंड का वीडियो बना लिया है... उसमें आतंकवादी शब्द आया है, लेकिन उसका अर्थ वह नहीं है, जो मैंने कहा... इसके बावजूद यदि किसी को ठेस पहुंची है, मैं माफी चाहता हूं..."

दिल्ली में दो-दिवसीय किसान आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को जंतर मंतर पर देशभर से आए किसान, जो कर्ज़ माफी और बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के वकील सुनील आहया द्वारा दायर की गई जमहित याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में EVM के सुचारु रूप से काम करने के संबंध में सॉफ्टवेयर ऑडिट रिपोर्ट की मांग की गई थी. कोर्ट का कहना था कि याचिका तथ्यहीन है.

संयुक्त आयुक्त (यातायात) ने दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर कहा, "ट्रैफिक पुलिस प्रभावित रूटों की जानकारी के फेसबुक और ट्विटर पर रीयल-टाइम अपडेट देती रहेगी... सभी को सलाह दी जाती है कि अपडेट पढ़ते रहें... इन सभी रूटों पर लगभग 1,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि यातायात को सुचारु रखने के लिए रास्ता बदलने की योजनाओं पर काम कर सकें..."

सुप्रीम कोर्ट ने रोहिंग्या मामले को जनवरी, 2019 में अंतिम निपटारे के लिए स्थगित कर दिया है.

कोर्ट ने पांचों लोगों को आपराधिक षडयंत्र रचने तथा भ्रष्टाचार रोधी कानून के प्रावधानों का दोषी करार दिया है, तथा पांचों को हिरासत में ले लिया गया है. सज़ा पर बहस के लिए 3 दिसंबर की तारीख तय की गई है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ अब एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि गुरुवार को टूर गेम के दौरान एक कैच पकड़ते हुए उनके टखने में चोट लग गई थी.

दिल्ली में दो-दिवसीय किसान आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को रामलीला मैदान पर एकत्र हुए देशभर से आए किसान, जो कर्ज़ माफी और बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं.

देखें VIDEO: तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आसिफाबाद में अपने भाषण के दौरान एक व्यक्ति से कहा, "12 पर्सेन्ट ही बोले... खामोश बैठो... बैठ जाओ... बैठो ना... तुम्हारे बाप से बोलूं क्या बातें..." इस शख्स ने KCR से अल्पसंख्यकों को 12 फीसदी आरक्षण दिए जाने के वादे के बारे में सवाल किया था.

दिल्ली में विशेष अदालत ने पश्चिम बंगाल में मोइरा व मधुजोर (उत्तर तथा दक्षिण) कोल ब्लॉकों का आवंटन विकास मेटल पॉवर लिमिटेड को किए जाने में कथित अनियमितताओं के मामले में पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव एचसी गुप्ता सहित पांच लोगों तथा कंपनी विकास मेटल पॉवर लिमिटेड को दोषी करार दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा ओडिशा में राउरकेला सीट से BJP विधायक दिलीप रे ने ट्वीट कर पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता भी छोड़ देने की जानकारी दी है.

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "गृह मंत्रालय का कहना है कि मैंने अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण करवाने की कोशिश की... हां, मैंने ऐसा किया, यह हमारे घोषणापत्र का हिस्सा था... वे कहते हैं, मैं इसकी बदौलत ज़्यादा रईस हो गया हूं, जो सच नहीं है... मोदी जी नहीं चाहते कि अनधिकृत कॉलोनियों के लोग दिल्ली में रहें..."

भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है, "वे (पाकिस्तान) कह रहे हैं कि आप एक कदम बढ़ाइए, हम दो कदम बढ़ाएंगे... जो वे कह रहे हैं, उसमें विरोधाभास है... उनकी तरफ से उठने वाला एक कदम भी सकारात्मक तरीके से उठाया जाना चाहिए, हम देखेंगे कि उसका ज़मीनी रूप से कोई असर पड़ा है या नहीं... तब तक हमारे देश की नीति कतई स्पष्ट है - आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते..."

पड़ोसी देश पाकिस्तान को लेकर भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, "पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक देश बना लिया है... अगर उन्हें भारत के साथ मिलकर रहना होगा, तो उन्हें धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के तौर पर विकसित होना होगा... हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं... यदि वे हमारी तरह धर्मनिरपेक्ष बनना चाहते हैं, तभी उनके पास कोई अवसर हो सकता है..."

भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है, "आप देखेंगे कि सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है... हम अब तक उन्हें फ्रंट-लाइन कॉम्बैट की भूमिका में नहीं लाए हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि हम फिलहाल तैयार नहीं हैं... पश्चिमी देशों का माहौल ज़्यादा खुला है... बड़े शहरों में यहां भी लड़के और लड़कियां एक साथ काम कर रहे हैं, लेकिन सेना में लोग सिर्फ बड़े शहरों से नहीं आते हैं..."

भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है, "विचार कर रहे हैं कि महिलाओं को स्थायी रूप से कमीशन किया जा सके... कुछ क्षेत्रों में, जहां स्थायी नियुक्तियों की ज़रूरत है, और कमांड-ओरिएंटेड सेना में पुरुष अधिकारी हर स्थान पर फिट नहीं हो पाते हैं... भाषा अनुवादक, सैन्य कूटनीति जैसे क्षेत्रों में महिला अधिकारियों को रखना लाभदायक हो सकता है..."

शेयरों में चौतरफा उछाल, BSE सेंसेक्स 150 अंक ऊपर, निफ्टी भी 10,900 पर
बिहार की सीतामढ़ी जेल की एक महिला कैदी के साथ मुज़फ़्फ़रपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वॉशरूम में 14 नवंबर की रात को दो लोगों ने कथित रूप से रेप किया, जहां महिला कैदी को इलाज के लिए ले जाया गया था. केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: DM ने आरोपी ब्रजेश ठाकुर की पत्नी और सेवा संकल्प समिति के छह अन्य सदस्यों की संपत्ति सीज करने का आदेश दिया. बता दें कि सेवा संकल्प समिति ही बालिका गृह को चलाता था.
दिल्ली: तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से दिलशाद गार्डन-रिठाला लाइन पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बाधित, विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
देश के विभिन्न इलाकों मसलन, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश आदि जगहों से किसान ट्रेन, ट्रैक्टर्स से इस किसान मुक्ति मार्च में आए हैं.

दिल्ली में आज रामलीला मैदान से संसद की ओर मार्च करेंगे किसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनर्स आयर्स में शुक्रवार को दुनिया के नेताओं के साथ दो महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे. इन बैठकों में प्रमुख वैश्विक चुनौतियों और घटनाक्रमों पर विचार विमर्श किया जाएगा. प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना गए हैं. वे जापान, अमेरिका और भारत के बीच पहली बार आयोजित की जा रही त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा रूस, भारत और चीन के बीच दूसरी बार आयोजित की जा रही त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेंगे.
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को राजस्थान के नागौर, चुरु और श्रीगंगानगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे इन क्षेत्रों के बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com