विज्ञापन
6 years ago
पहाड़ी इलाकों में हर बीतते दिन के साथ मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग की हालिया चेतावनी को ध्यान में रखें तो अगले 24 से 48 घंटों के बीच पहाड़ी राज्यों खासकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश हो सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश के बाद पहाड़ों के साथ साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा होगा. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर आज टीआरएस तेंलगाना में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. 
बीजेपी ने राजस्‍थान विधानसभा चुनावों के लिए 131 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दी जानकारी

महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार शाम को रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भूकंप शाम करीब छह बजकर 24 मिनट पर आया. अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

INDW vs PAKW ICC Womens World T20 2018: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टीम में कोई बदलाव नहीं
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने सांसदों की शक्तियां छीनी : स्पीकर

राजस्थान चुनाव में उम्मीदवार तय करने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी पहुंचे बीजेपी मुख्‍यालय.

IND vs WI 3rd T20I: वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला
जम्‍मू कश्‍मीर : हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया.

कस्टम विभाग ने एक जानकारी के बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई जा रहे एक शख्स की तलाशी ली, इस शख्स ने अपने सैंडलों में कैवेटी बनाकर विदेशी करन्सी 27,500 यूएस डॉलर थी. इन्हें इंडिया से स्मगल करके ले जाने का इरादा था. शख्‍स को गिरफ्तार कर इस करंसी को जब्‍त कर लिया गया है.
भारत और चीन के बीच मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिए : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
जर्नादन रेड्डी को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया, ईडी अधिकारियों को 18 करोड़ की रिश्‍वत देने का है आरोप

'लालची' सरकार चुनावी बेला में आरबीआई का आरक्षित कोष हड़पना चाहती है : पी. चिदम्बरम 

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने रविवार को आरोप लगाया कि वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही नरेंद्र मोदी सरकार चुनावी बेला में खुले हाथों से धन खर्चने के लिये भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का आरक्षित कोष हड़पना चाहती है. 
वायुसेना प्रमुख ने कहा, भारत 'अनसुलझे क्षेत्रीय विवादों' और 'प्रायोजित' राज्येतर तत्वों से उत्पन्न चुनौतियों का सामना कर रहा है. उन्‍होंने कहा कि वायुसेना हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में पैदा होने वाले संभावित खतरों पर लगातार नजरें बनाए हुए है. वायुसेना हमारी सीमाओं पर संभावित खतरों की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. उन्‍होंने कहा कि तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में आधारभूत ढांचा विकास एक महत्वपूर्ण विषय है, हम वहां के घटनाक्रम पर पैनी नजर रखते हैं.
पुणे नगर निकाय का फैसला, सड़कों पर थूकने पर करनी पड़ेगी सफाई 

सड़कों पर थूकने वालों को तमीज सिखाने और शहर की सड़कों को साफ रखने के लिए पुणे नगर निकाय ने फैसला किया है कि यदि कोई सड़क पर थूकता हुआ दिखेगा तो उसे अपनी थूक खुद साफ करनी पड़ेगी और जुर्माना भी देना होगा. 
छत्तीसगढ़ विस चुनाव : मतदान दलों की सुरक्षा, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए करीब एक लाख सुरक्षा कर्मी तैनात 

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को सुरक्षित पहुंचाना और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना सुरक्षा बल के लिए बड़ी चुनौती है. राज्य में चुनाव के लिए सुरक्षा बल के लगभग एक लाख जवानों को तैनात किया गया है. 
बिहार की राजधानी पटना के बालिका गृह से चार लड़कियां फरार 

पटना शहर के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक बालिका गृह से रविवार प्रात: चार लड़कियां फरार हो गयीं. पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ तिवारी ने बताया कि पाटलिपुत्र कालोनी स्थित आशा किरण होम फॉर गर्ल्स नामक बालिका गृह से प्रात: करीब दो बजे चार लड़कियां फरार हो गयीं. उन्होंने बताया कि ये लड़कियां कई दुपट्टों को बांधकर उसके सहारे दूसरे तल से उतरकर फरार हुईं. 
अदालत की अवमानना का सामना कर सकते हैं आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं करने वाले उम्मीदवार : चुनाव आयोग 

निर्वाचन आयोग का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपने आपराधिक रिकॉर्ड बताने वाले विज्ञापन देने में असफल रहने वाले उम्मीदवारों को अदालत की अवमानना का सामना करना पड़ सकता है और जो लोग अपने प्रतिद्वंद्वियों के गलत अपराधिक रिकॉर्ड प्रकाशित करा रहे हैं उनके खिलाफ भ्रष्ट तरीकों का प्रयोग करने के सिलसिले में जुर्माना लग सकता है. 
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ जांच करने वाले सीवीसी का पक्ष सोमवार को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट

सीबीआई विवाद पर उच्चतम न्यायालय सोमवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) का पक्ष सुनेगा. न्यायालय ने सीवीसी को निर्देश दिया था कि वह सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की अपनी प्रारंभिक जांच दो हफ्ते के भीतर पूरी करे. केंद्र सरकार ने वर्मा से सारे अधिकार वापस ले कर उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है. सोमवार को होने वाली सुनवाई अहम है क्योंकि वर्मा के. वी. चौधरी की अध्यक्षता वाले सीवीसी के समक्ष पेश होते रहे हैं और समझा जाता है कि उन्होंने सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को बिंदुवार तरीके से नकारा है. 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल बीएसएफ के एसआई महेंद्र सिंह शहीद
कनार्टक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी रिश्वत के मामले में गिरफ्तार
चिदंबरम का सरकार पर निशाना, रिजर्व बैंक की पूंजी रूपरेखा सही करने की हड़बड़ी क्यों?

 पूर्व वित्तमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम ने रिजर्व बैंक की पूंजी रूपरेखा को सही करने की केंद्र सरकार की हड़बड़ी को रविवार को निशाने पर लिया. उन्होंने पूछा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल के महज चार महीने बचे हैं, ऐसे में यह हड़बड़ी किसलिये. चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए रिजर्व बैंक से कथित तौर पर पैसे मांगने के लिये केंद्र सरकार की आलोचना की.उन्होंने कहा, ''राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार चार साल और छह महीने पूरा कर चुकी है। प्रभावी तौर पर इसके पास अब महज चार महीने बचे हैं। ऐसे में रिजर्व बैंक की रूपरेखा को सही करने की क्या हड़बड़ी है?'
माओवादियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में अजीत राय नाम के शख्स को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
राज्यों को जीएसटी मुआवजा अगस्त-सितंबर में घटकर 11,900 करोड़ रुपये पर 

केंद्र की ओर से राज्यों को दिया जाने वाला माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजा या क्षतिपूर्ति अगस्त-सितंबर की अवधि में घटकर 11,900 करोड़ रुपये रह गया. इससे पहले द्वैमासिक जीएसटी मुआवजा जून-जुलाई की अवधि में 14,930 करोड़ रुपये था. राज्यों को अप्रैल-मई में जीएसटी मुआवजे के रूप में 3,899 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.  एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ''आईजीएसटी कोष के नियमित और तदर्थ निपटान के बाद अगस्त-सितंबर के दौरान जीएसटी मुआवजा कोष से राज्यों को 11,900 करोड़ रुपये जारी किए गए.''
RSS एक राजनीतिक संस्था है, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सरकारी कर्मचारियों के शाखा में जाने पर रोक लगाने को कहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं है : पी. चिदंबरम

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी का पलटवार- कांग्रेस की एक ही मंशा है, मंदिर नहीं बनने देंगे और शाखा नहीं चलने देंगे
मैं सीएम से मिलकर आगरा का नाम बदलने की मांग करूंगा, 5 हजार साल पहले इसका नाम अग्रवान था : बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग 

बीजेपी विधायक का कहना है कि आगरा नाम कोई मतलब नहीं है. अग्रवाल समुदाय के यहां बहुत से लोग रहते हैं. मैं सीएम से मिलकर इसका नाम बदलने की प्रार्थना करूंगा.
हमें उम्मीद है कि हम राज्यवार गठबंधन करने में कामयाब होंगे, अगर हम राज्य में जीतन में कामयाब रहे तो यह जीत 'महागठबंधन' की होगी : पी. चिदंबरम
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अफ़ग़ान नागरिक को 3.5 करोड़ की विदेशी करेंसी के साथ गिरफ़्तार

आरोपी करेंसी को तस्करी कर दुबई लेकर जा रहा था. अधिकारियों के मुताबिक़ आरोपी उत्तरी काबुल का रहने वाला है और वो क़रीब 4.5 लाख अमेरिकी डॉलर हारमोनियम के अंदर छुपा कर ले जा रहा था. आरोपी को शनिवार को एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया है. 

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में छेड़खानी के आरोप में मजदूर गिरफ्तार 
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मजदूर को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपी शादाब ने शनिवार को पीड़िता के घर पर बार-बार उसके साथ छेड़खानी की. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी की पिटाई की. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी 23 नवंबर को तेलंगाना में चुनावी रैली करेंगी
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में लापता बच्ची का शव खेत से मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका 
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र के एक गांव में पिछले पांच दिन से लापता चार साल की एक बच्ची का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगाया है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बीदर इलाके में नक्सलियों और एसटीएफ में मुठभेड़, एक नक्सली की मौत
छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, नक्सलियों ने 7 विस्फोट किए, दोनों तरफ से फायरिंग

छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों ने 7 ब्लास्ट किये हैं. दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई. कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के आलपारस इलाके में मुठभेड़ हुई है.

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम रथ यात्राएं शुरू करेंगे, किसी ने रोकने की कोशिश की कुचल दिया जाएगा : लॉकेट चटर्जी 

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने यह विवादित बयान दिया है.
कांग्रेस पर हमला करने के बजाए 15 सालों से शासन कर रहे रमन सिंह को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या किया : आनंद शर्मा
दिल्ली के रोहिणी इलाके में गोली मार कर युवक की हत्या 

रोहिणी सेक्टर-18 उत्सव अपार्टमेंट में युवक को गोली मारी गई. देर रात शराब पीने के दौरान झगड़े की वजह बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए हैं. 
उत्तर प्रदेश के ऐटा में दबिश देने गई पुलिस की डंडों से पिटाई, दरोगा समेत 3 घायल

थाना जसरथपुर में शुक्रवार की रात एक बजे ग्राम नगला जई में विवाहिता उत्पीड़न व मारपीट की शिकायत पर खुशीराम के घर दबिश देने गई पुलिस को महिला के ससुरालियों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा। दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों घायल हो गए। 
पेट्रोल की कीमतों में 0.16 पैसे और डीजल की कीमतों में 0.12 पैसे प्रतिलीटर की कमी
भारत के बजरंग पूनिया बने दुनिया के नंबर 1 पहलवान, यूनाइटेड वर्ल्ड रेस्लिंग ने जारी की ताजा रैंकिंग. पूनिया को मिली पहली रैंक. यहां तक पहुंचने वाले वह पहले भारतीय पहलवान बने.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा- हम बीजेपी विरोधी मंच तैयार करना चाहते हैं, मैं उन सभी दलों से साथ आने की अपील करता हूं जो बीजेपी के खिलाफ हैं.
आज भी घटे तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे और डीजल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. दिल्ली में पेट्रोल 77.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.46 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 83.24 और डीजल 75.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पहाड़ी इलाकों में हर बीतते दिन के साथ मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग की हालिया चेतावनी को ध्यान में रखें तो अगले 24 से 48 घंटों के बीच पहाड़ी राज्यों खासकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश हो सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश के बाद पहाड़ों के साथ साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा होगा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com