विज्ञापन
6 years ago
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पार्टी शनिवार को अपना मेनिफेस्टो भी जारी करने वाली है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार के मेनिफेस्टो में बीजेपी के लिए विकास के साथ-साथ किसान भी खासे अहम होने वाले हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी इस बार किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.  वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है. इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी भी तेलंगाना चुनाव के लिए अपने उम्मीदवरों की सूची जारी कर सकती है. 
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार हुआ खत्‍म. 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

भगवान राम का भव्‍य मंदिर अयोध्‍या में बने, इस मार्ग में सबसे बड़ी बाधा कोई है तो कांग्रेस है, क्‍योंकि कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्‍या में राम मंदिर बने. जो कांग्रेस राम की नहीं हो सकती वो हमारी भी किसी काम की नहीं हो सकती : छत्तीसगढ़ में बोले योगी आदित्‍यनाथ

राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में लोगों के लिए एक प्रकार के मनोरंजन हैं, उन्हें राज्य के बारे में कुछ भी पता नहीं है. राहुल गांधी के चुनाव प्रचार अभियान से भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, वह अपनी ही कांग्रेस पार्टी के लिए घातक साबित हो सकते हैं : मुख्यमंत्री रमन सिंह
प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस को देशभक्ति नहीं सिखाएं, हमारी पार्टी में शहीदों की सूची है: राहुल गांधी ने जगदलपुर में कहा

कनार्टक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी पोंजी मामले में पूछताछ के लिए बेंगलुरू में अपराध शाखा कार्यालय पहुंचे.

कांग्रेस पर सीएम शिवराज का हमला
कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे केवल घोषणापत्र जारी करते हैं, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं करते. यहां तक कि इंदिरा जी और राजीव जी ने गरीबी को हटाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया. उनका वादा शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी ने पूरा किया, यही वजह है कि कांग्रेस गुस्से में है.

बिहार के मुंगेर जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि जिले के संग्रामपुर पुलिस थाने के रामपुर मौजमा पुल के निकट शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य की मौत अस्पताल जाते समय हो गयी. 
दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को शहर के सभी पैदल पारपथों (एफओबी) की "व्यक्तिगत निगरानी" कर उनके रखरखाव, एस्केलेटर के सुचारू रूप से काम करने और सफाई व्यवस्था को सुनिश्चत करने के निर्देश दिए हैं. पीडब्ल्यूडी के मुताबिक, कई एफओबी पर मानक के अनुरूप सफाई नहीं होने को लेकर विभाग को मिली शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है. 

राष्ट्रीय राजधानी में स्थानीय स्तर पर प्रदूषकों में 'काफी कमी' आने और पराली जलने से होने वाले प्रदूषण का असर हवा की रफ्तार के कारण 'मामूली' रहने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में शनिवार को मामूली सुधार हुआ और यह 'बहुत खराब' की श्रेणी में आ गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 दर्ज किया गया जो बहुत 'खराब श्रेणी' में आता है. 

प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य और ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध 12 नवंबर तक बढ़ाया गया. दिल्ली और एनसीआर में निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा. साथ ही स्टोन क्रशर और हॉट मिक्स प्लांट बंद रहेंगे. वहीं ऐसे सभी प्लांट्स, जिसमें ईंधन के तौर पर कोयले या बॉयोमॉस का इस्तेमाल होता है वह भी बंद रहेंगे. 
स्थानीय अदालत ने दिल्ली सरकार को कर्मियों की कमी से जूझ रहे वन्यजीव विभाग में पर्याप्त कर्मियों की तैनाती करने और उपकरण मुहैया कराने का निर्देश दिया है. साथ ही अदालत ने दो लोगों द्वारा बचाए गए तीन सांपों को उनके रहने की प्राकृतिक जगह पर छोड़ने का भी आदेश दिया. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पवन सिंह राजावत ने तीन सांपों इंडियन कोबरा, धामन/रैट सांप और सैंड बोआ को असोला वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ने का निर्देश दिया. 
कांकेर में बोले राहुल गांधी- मोदी जी कहते हैं कि वे भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं, लेकिन वे यह नहीं बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के CM भ्रष्ट हैं. आपका 5000 करोड़ रुपये चिट फंड घोटाले में चला गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि सीएम इसमें शामिल थे.
जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में घायल सेना का एक जवान शहीद 
हुबली : पुलिस ने बीजेपी एमपी प्रहलाद जोशी के नेतृत्व में टीपू जयंती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. वे मिनी विधान सौधा की तरफ जा रहे थे. 
छत्तीसगढ़ : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया, कहा- छत्तीसगढ़ पहले बीमारू राज्य था, अब विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है.
भोपाल में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया.
योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा- जिलों का नाम बदलना महज ड्रामा है. उन्होंने कहा कि जब पिछड़े और वंचित तबके के लोग अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते हैं तब ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जाता है.

दिवाली के दिन लखनऊ में सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया, वायु प्रदूषण 300 फीसदी बढ़ा
रामदास अठावले ने कहा कि नसीम खान (कांग्रेस) बोल रहे हैं कि तुम हमारे साथ आ जाओ. मैं 10-15 साल कांग्रेस के साथ रहा, इधर भी मुझे 15-20 साल रहना होगा. जब तक सरकार है, तब तक मैं यहां रहूंगा. जब मैं अंदाज लगा लूंगा कि हवा किस दिशा में है, तब निर्णय लूंगा.
महाराष्ट्र में चंद्रपुर पेंदुरु गांव स्थित जंगल के पास टाइगर का हमला, एक महिला की मौत.
बीजेपी जिला सचिव सज्जल कृष्ण्ण ने कहा कि टीपू जंयती के नाम पर सरकार जनता का पैसा बर्बाद कर रही है. टीपू कोई योद्धा नहीं था, उसने कई हिंदुओं को मारा और मंदिरों पर आक्रमण किया. ऐसे व्यक्ति को हम महान क्यों बता रहे हैं? यह केवल वोट बैंक की राजनीति है. कोडागु में सभी इसके विरोध में हैं.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा सुरक्षा परिषद परफार्मेंस, विश्वसनीयता, वैधता और प्रासंगिकता को लेकर कई गुना ज्यादा संकट का सामना कर रहा है. यह बात उन्होंने यूएन सुरक्षा परिषद की ओपेन डिबेट में कही.
कर्नाटक: मेडीकेरी में टीपू जयंती मनाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समूहों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, शव बरामद

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू
दिल्ली में प्रदूषण का हाल: राजपथ पर धुंद की मोटी चादर.
दिल्ली में नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज पर फोटो लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते लोग
आज भी कम हुए तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 16 पैसे सस्ता

दिल्ली में पेट्रोल- 77.89 रुपये प्रति लीटर (17 पैसे की कमी) 
डीजल- 72.58 रुपये प्रति लीटर (16 पैसे की कमी)  

मुंबई में पेट्रोल- 83.40 रुपये प्रति लीटर (17 पैसे की कमी) 
डीजल- 76.05 रुपये प्रति लीटर (17 पैसे की कमी)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पार्टी शनिवार को अपना मेनिफेस्टो भी जारी करने वाली है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार के मेनिफेस्टो में बीजेपी के लिए विकास के साथ-साथ किसान भी खासे अहम होने वाले हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी इस बार किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com