NEWS FLASH: पीएम मोदी ने वाराणसी में दीन दयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पीएम मोदी ने वाराणसी में दीन दयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Feb 16, 2020 17:57 (IST)
वुहान से लौटे 406 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई
चीन के वुहान से लौटे सभी 406 लोगों की अंतिम जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है. इन सभी लोगों को आईटीबीपी के एक पृथक केंद्र में रखा गया है. उन्हें चरणबद्ध तरीके से सोमवार सुबह से छुट्टी दी जाएगी.

Feb 16, 2020 15:51 (IST)
काशी में ये मेरा तीसरा कार्यक्रम है. सबसे पहले मैं अध्यात्म के कुंभ में था. फिर मैं आधुनिकता के कुंभ में गया, बनारस के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अब मैं एक प्रकार से स्वरोजगार के कुंभ में पहुंच गया हूं : पीएम मोदी

Feb 16, 2020 13:31 (IST)
पीएम मोदी ने वाराणसी में दीन दयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण
Feb 16, 2020 12:38 (IST)
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना चाहता हूं... दिल्ली को दुनिया का नंबर एक शहर बनाना चाहता हूं..."
Feb 16, 2020 12:37 (IST)
अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान हमारे खिलाफ बोलने वाले विरोधियों को आज हमने माफ कर दिया है..."
Feb 16, 2020 12:35 (IST)
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आपने किसी को भी वोट दिया हो, लेकिन मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं... AAP को वोट देने वालों का भी, BJP को वोट देने वालों का भी, कांग्रेस को वोट देने वालों का भी..."
Feb 16, 2020 12:34 (IST)
अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा, "आज आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है... यह मेरी जीत नहीं, आप लोगों की जीत है... यह हर दिल्ली वाले की जीत है... यह हर मां, हर बहन, हर युवा, हर विद्यार्थी की जीत है... यह दिल्ली के हर परिवार की जीत है... पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि किस तरह हर दिल्ली वाले की ज़िन्दगी में खुशहाली, कुछ राहत ला सकें... पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि किस तरह दिल्ली के हर शख्स का तेज़ी से विकास हो, और आने वाले पांच सालों में भी हमारी यही कोशिश रहेगी..."
Feb 16, 2020 12:17 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं किया है. उनके साथ मंत्रिपद की शपथ ले रहे हैं मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम.
Feb 16, 2020 12:14 (IST)
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
Feb 16, 2020 12:03 (IST)
अरविंद केजरीवाल का शपथ ग्रहण देखने के लिए आम जनता भी हज़ारों की तादाद में रामलीला मैदान पहुंची है.
Feb 16, 2020 11:54 (IST)
उपराज्यपाल अनिल बैजल भी रामलीला मैदान पहुंचे.

Feb 16, 2020 11:48 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण करने रामलीला मैदान पहुंचे AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल.

Feb 16, 2020 11:40 (IST)
पति ने साथ ले जाने से मना किया, नवविवाहिता ने कर लिया आत्मदाह

इटावा (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में नौकरी कर रहे पति ने साथ ले जाने से मना कर दिया तो नवविवाहित महिला ने गुस्से में आकर कथित रूप से आत्मदाह कर लिया. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने बताया कि जिले के सहसों थाना क्षेत्र के हनुमन्त पुरा गांव में शुक्रवार शाम 20-वर्षीय बेबी ने ससुराल में खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बेबी का पति नीतीश दिल्ली में नौकरी करता है. बेबी अपने पति के साथ दिल्ली जाना चाहती थी, लेकिन उसने मना कर दिया, सो, गुस्से में आकर उसने आत्मदाह कर लिया. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है.
Feb 16, 2020 11:37 (IST)
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगमवाड़ी मठ में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा भी उपस्थित थे.

Feb 16, 2020 11:17 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में हिस्सा लिया, और कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि हमें समझना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है... इसलिए केवल उसकी आलोचना या उपद्रवियों की तरफ से उन्हें निशाना बनाना ठीक नहीं है, उनके काम को भी समझना चाहिए... पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम किसी जाति या धर्म को देखकर नहीं करती है, ज़रूरत पर मदद करती है... वह किसी की दुश्मन नहीं है, पुलिस शांति की दोस्त है, व्यवस्था की दोस्त है, इसलिए सदैव उसका सम्मा3न किया जाना चाहिए... व्यंग्यात्मक तानों से पुलिस की टीका करने वाले जो लोग होते हैं, उन्हें हम ज़रूर सुनें, सुनने में आपत्ति नहीं, परंतु यह नज़रअंदाज़ न करें कि देश की आज़ादी के बाद 35,000 से ज्यादा जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाने के लिए दिया है..."


Feb 16, 2020 10:31 (IST)
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्वीट कर शहर के सभी लोगों को इस अवसर पर आमंत्रित किया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'आज तीसरी बार दिल्ली के सीएम के रूप में शपथ लूंगा। अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा.'
Feb 16, 2020 09:41 (IST)
मनीष सिसोदिया: इसमें कुछ गलत नहीं है अगर अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में दोबारा उन्हीं मंत्रियों को शामिल करना चाहते हैं तो. लोग कैबिनेट के काम से खुश हैं और हमने काम के आधार पर चुनाव जीता है.
Feb 16, 2020 09:41 (IST)
वीडियो: आम आदमी पार्टी का समर्थक उदयवीर कुछ ऐसे बनकर पहुंचे अरविंद केजरीवाल के शपथ समारोह में.
Feb 16, 2020 09:41 (IST)
मुरादाबाद,राजेश कुमारACM:सरकार ने CAA के धरने पर बैठे लोगों की सुरक्षा में अब तक1.4करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इमरान प्रतापगढ़ी को चेतावनी दी गई-अगर प्रदर्शन से शहर की शांति,सरकारी और गैर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचा तो उपर्युक्त धनराशि धरना आयोजकों,शिरकत करने वालों से वसूली जाएगी.
Feb 16, 2020 09:40 (IST)
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का उद्घाटन करेंगे और साथ ही 63 फीट ऊंची दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी वीडियो लिंक के जरिए IRCTC की महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
Feb 16, 2020 09:40 (IST)
लुधियाना, पंजाब: लुधियाना के वैक्स म्यूजियम में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल का स्टैच्यू लगाया गया.
Feb 16, 2020 09:30 (IST)
दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के शपथ समारोह से पहले रामलीला मैदान में दिखा ये पोस्टर
Feb 16, 2020 08:07 (IST)
कर्नाटक के उडुपी जिले में शनिवार को एक बस सड़क किनारे एक शिलाखंड से टकरा गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे.
Feb 16, 2020 07:57 (IST)
हरियाणा सरकार ने शनिवार को 35 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना का आदेश जारी किया. यह आदेश तत्काल प्रभाव से हरियाणा पुलिस सेवा के सात अधिकारियों के लिए भी है.
Feb 16, 2020 07:53 (IST)
उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र के थाना बादलपुर पुलिस ने शनिवार देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के ईनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.
Feb 16, 2020 07:51 (IST)
दिल्ली: रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल
Feb 16, 2020 07:51 (IST)
पंजाब: गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल ने पठानकोट जिले में लिया एक जनसभा में हिस्सा
Feb 16, 2020 00:31 (IST)
दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल आज रामलीला मैदान में लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ.
केजरीवाल सरकार में पहले की तरह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम मंत्री बनाए जाएंगे.