विज्ञापन
Story ProgressBack
8 years ago
वेटिकन सिटी: मुख्य अंश : वेटिकन में मदर टेरेसा को दी गई संत की उपाधि
Sep 04, 2016 16:19 (IST)
Link Copied
अपने आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ पोप फ्रांसिस ने संत की उपाधि के समारोह का समापन किया.

Sep 04, 2016 16:18 (IST)
Link Copied
पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को दयालु संत बताते हुए कहा कि वह बीमार और त्यागे हुए लोगों की जीवन रक्षक थीं जिन्होंने 'गरीबी का अपराध खड़ा करने वाले' विश्व नेताओं को शर्म से झुका दिया था. सेंट पीटर बेसालिका की सीढ़ियों से पोप फ्रांसिस ने कहा - 'संत टेरेसा ने दुनिया के ताकतवर लोगों तक अपनी आवाज़ पहुंचाई ताकि वह लोग गरीबी के उस अपराध के लिए खुद को दोषी महसूस कर सकें जिसे उन्होंने ही खड़ा किया है.'

Sep 04, 2016 15:54 (IST)
Link Copied
1997 में संत टेरेसा की मृत्यु के वक्त मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के 3 हज़ार से ज्यादा सदस्य थे. 19 साल बाद इस संस्थान की लोकप्रियता के साथ मिशन के करीब 5 हज़ार सदस्य हैं.

Sep 04, 2016 15:14 (IST)
Link Copied

भारत भर के गिरिजाघरों में आज इस खास दिन काफी लोग मौजूद थे, इसके साथ ही आज मुंबई में मदर टेरेसा को मिली इस संत की उपाधि के मौके पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया है.

Sep 04, 2016 15:03 (IST)
Link Copied
ब्राजील के इंजीनियर मार्सिलियो एंड्रीनो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इस समारोह में उपस्थित हुए हैं. बता दें कि एंड्रीनो के दिमाग में ट्यूमर था और उनका दावा है कि मदर टेरेसा की बदौलत ही उनका यह ट्यूमर ठीक हुआ है. इस चमत्कार की पुष्टि इसी साल पोप फ्रांसिस ने भी की थी जिसके बाद मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने का फैसला लिया गया.

.
Sep 04, 2016 14:53 (IST)
Link Copied
सेंट पीटर्स स्काव्यर पर मदर टेरेसा के प्रशंसकों की इतनी भीड़ है कि संत घोषित करने की प्रक्रिया के पूरा होने से पहले ही तालियां बजने लगीं.

 
Sep 04, 2016 14:51 (IST)
Link Copied
मदर टेरेसा को संत घोषित करने के दौरान लेटिन भाषा में 'पवित्र शब्द' कहे गए.
Sep 04, 2016 14:38 (IST)
Link Copied
वहीं कोलकाता में मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के मदर हाउस में मौजूद नन, मदर टेरेसा के इस समारोह को टीवी पर देख रही हैं.

Sep 04, 2016 14:30 (IST)
Link Copied
'कोलकाता की संत टेरेसा' - वेटिकन के इस समारोह में भारतीय झंडे भी फहराए गए.

Sep 04, 2016 14:26 (IST)
Link Copied
पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत घोषित किया
Sep 04, 2016 14:10 (IST)
Link Copied
वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्कॉयर पर मदर टेरेसा को संत की उपाधि दी जा रही है.

Sep 04, 2016 14:02 (IST)
Link Copied
इस मौके पर लाखों की तादाद में दुनिया भर से लोग वेटिकन सिटी पहुंचे हुए हैं

Sep 04, 2016 14:01 (IST)
Link Copied
समारोह के दौरान मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की एक नन मदर टेरेसा की निशानी हाथ में लिए हुए.

Sep 04, 2016 14:00 (IST)
Link Copied
मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.

Sep 04, 2016 13:58 (IST)
Link Copied
समारोह के बाद करीब 1500 गरीब लोगों को मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की 250 सिस्टर और 50 पुरुष सदस्यों की ओर से एक बड़ा पिज्जा पेश किया जाएगा.


Sep 04, 2016 13:09 (IST)
Link Copied
तिरुवनंतपुरम के बाहरी इलाके में मदर टेरेसा चर्च है जो भारत में मदर टेरेसा के नाम पर रखा गया पहला चर्च है.


Sep 04, 2016 13:07 (IST)
Link Copied
संत उपाधि के समारोह के लिए वेटिकन सिटी में स्टेज सज चुका है.


Sep 04, 2016 13:06 (IST)
Link Copied
106  साल के लिए 106 गुलाब : ममता बनर्जी की श्रद्धांजलि



अगर आज मदर टेरेसा जीवित होतीं तो वह 106 साल की होतीं. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ममता बनर्जी ने मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के विश्व मुख्यालय मदर हाउस को 106 गुलाबों का गुलदस्ता भेंट किया.
Sep 04, 2016 11:34 (IST)
Link Copied
राहुल गांधी के कार्यालय की ओर से ट्वीट में लिखा गया है 'सेवा और करुणा की मिसाल, मदर टेरेसा ने दुनिया को दिखाया कि प्यार में कितनी ताकत होती है. आज हम प्यार की उस विरासत का जश्न मना रहे हैं.'
Sep 04, 2016 11:13 (IST)
Link Copied
संत उपाधि समारोह में मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की ओर से कई नन उपस्थित होंगी जिन्हें उनकी चिर परिचित नीले बॉर्डर और सफेद साड़ी से पहचाना जा सकता है. उनके इस परिधान से दुनिया भर में उन्हें पहचाना जाता है.

Sep 04, 2016 10:55 (IST)
Link Copied
भारत भर में इस मौके पर रविवार को विशेष तौर पर लोग एकत्रित हो रहे हैं.

Sep 04, 2016 10:39 (IST)
Link Copied
कोलकाता की बस्तियों में अपने काम के लिए सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाली मदर टेरेसा को 1979 में नोबल शांति पुरस्कार दिया गया था.



(घड़ी की दिशा में) मदर टेरेसा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ, राजकुमारी डायना और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के साथ (AFP file photos)
Sep 04, 2016 10:36 (IST)
Link Copied
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी वेटिकन के लिए रवाना हुए हैं.

Sep 04, 2016 10:35 (IST)
Link Copied
मदर टेरेसा को संत की उपाधि मिलने की खुशी में इलाहाबाद में भी रैली निकाली गई.

Sep 04, 2016 10:31 (IST)
Link Copied
20वीं सदी के सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक मदर टेरेसा ने 1950 में मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी.

Sep 04, 2016 10:27 (IST)
Link Copied
भारत की ओर से सुषमा स्वराज की अगुवाई में 12 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वेटकिन पहुंची हुई हैं.

Sep 04, 2016 10:24 (IST)
Link Copied
पोप फ्रांसिस की अगुवाई में यह समारोह सेंट  पीटर्स चौराहे पर आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों लोग हिस्सा लेंगे.

Sep 04, 2016 10:22 (IST)
Link Copied
मदर टेरेसा को संत उपाधि दिए जाने के लिए वेटिकन सिटी में तैयार चल रही हैं


डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NDTV ग्राउंड रिपोर्ट: हाथरस सत्संग हादसे की होगी न्यायिक जांच, सीएम योगी का ऐलान
मुख्य अंश : वेटिकन में मदर टेरेसा को दी गई संत की उपाधि
UPDATES : ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने घटनास्थल पर लिया स्थिति का जायजा
Next Article
UPDATES : ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने घटनास्थल पर लिया स्थिति का जायजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com