विज्ञापन
9 years ago
नई दिल्ली: असम में पीएम नरेंद्र मोदी की चौथी रैली, बोले- आपके सारे सपने पूरे किए जाएंगे...
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज्य में सभी समस्याओं का मुख्य कारण है। पीएम ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की।
इस वक्त पीएम मोदी असम में अपनी तीसरी रैली कर रहे हैं। बोकाहट में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि असम के सारे सपने पूरे किए जाएंगे।
कुछ ही देर बाद पीएम मोदी बोकाहट में रैली को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस पर तीखा निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा-  लेकिन, मुझे ये मालूम नहीं था कि कांग्रेस की सरकारें इतने सुंदर आईलैंड को भी खा जाती हैं।



पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा-  हमने सुना है कि कांग्रेस में पैसे खाने की आदत है, उन में कहीं से भी कुछ भी मार लेने की आदत है।

पीएम मोदी ने आज की दूसरी रैली में कहा- मेरी सरकार में सर्बानंद उत्तम मंत्री हैं
पीएम मोदी राज्य के माजूली में रैली को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि यहीं से सर्बानंद चुनाव लड़ने वाले हैं। सर्बानंद भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
असम में पीएम ने 'एक मौका मांगते' हुए कहा- ऐसा दिन आएगा जब बच्चों को पढ़ाया जाएगा A फॉर असम।
पीएम ने कहा- यह इलेक्शन मेरे लिए कई नुकसान (लॉस) लेकर आने वाला है। मेरे बेहद प्रमुख मंत्री सोनोवाल... मुझे उन्‍हें केंद्र सरकार से निकालकर यहां भेजना होगा। यह मेरे लिए 'लॉस' लेकिन असम के लिए 'गेन' होगा।
पीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- बिजली और पानी की कमी के लिए पिछली सरकार ज़िम्मेदार है।
प्रधानमंत्री ने अपने चिर परीचित अंदाज में लोगों से कहा- जब मैं चाय बेचता था, तब जो चाय लोगों को तरोताजा करती थी वह थी असम की चाय। यह असम का मुझ पर कर्ज है।
बोले पीएम- तिनसुकिया को सच्चे अर्थों में सुखिया बनाना है। मेरे तीन एजेंडे हैं- विकास, तेज गति से विकास और चारों तरफ विकास।


मोदी ने कहा- सर्बानंद सोनोवाल असम के सीएम बनने वाले हैं, यह लोगों का हुजूम दिखा रहा है। असम के लोग सर्बानंद को 5 साल का मौका दें।

उत्साही भीड़ के बीच पीएम मोदी ने कहा- मेरी लड़ाई गोगोई से नहीं, गरीबी से है। उन्होंने कहा, आप मौका दें आपके 60 साल के दर्द दूर कर दूंगा।
पीएम मोदी ने आज की रैलियों की शुरुआत तिनसुकिया से की। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है जन जन को दुखिया से सुखिया बनाना।

असम के मजूली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्टेज से लोगों को संबोधित करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के असम दौरे पर जा रहे हैं। पीएम पहले तिनसुकिया, इसके बाद माजुली, बिहपुरिया, बोकाखाट और जोरहाट में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कल वह असम के रंगपारा और करीमगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित कर दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, असम विधानसभा चुनाव 2016, असम रैली, तरुण गोगोई, Narendra Modi, Tarun Gogoi, Assam 2016 Elections, Asaam Rally, तिनसुकिया, Tinsukia