7 years ago
मुंबई:
नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को आपात स्थिति में उतरे यूएस- बांग्ला एअरलाइन के एक विमान में आग लग गई जिसमें 67 यात्री और चालक दल के चार लोग सवार थे. अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं. बांग्लादेश के इस विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार लोग सवार थे. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर उतरते समय विमान रनवे से फिसल गया.
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं पेश करते हुए कहा, "मैं दुर्घटना की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं." उन्होंने घटना की तत्काल सरकारी जांच करवाने के आदेश दिए.
हादसे में बाल-बाल बचे एक नेपाली ट्रेवल एजेंट बसांता बोहोरा ने अस्पताल में काठमांडू पोस्ट को बताया, "अचानक विमान तेज गति से हिलने लगा और चीख-पुकार मच गई. मैं खिड़की के नजदीक बैठा था और खिड़की तोड़ने में सफल रहा। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं बच गया."
नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हुए यूएस- बांग्ला एअरलाइन के विमान के मलबे से अब तक आठ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.
दुर्घटनाग्रस्त विमान बॉम्बर्डियर डैश 8 क्यू 400 था.
यूएस-बांग्ला एयरलाइन का एक विमान सोमवार को नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई.
त्रिभुवन हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने बताया, 'हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.' उन्होंने साथ ही बताया कि 'एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया है और अन्य सभी विमानों को डाइवर्ट कर दिया गया है. हम लोग फिलहाल यात्रियों को बाहर निकालने पर ध्यान दे रहे हैं.'
पहाड़ी देश नेपाल विमान दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात है. यहां के प्रांतीय हवाई पट्टियों पर अक्सर छोटे विमान मुश्किल में पड़ जाते हैं. 1992 में बैंकॉक से काठमांडू पहुंचा थाई एयरवेज का विमान उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी.
अधिकारियों ने बताया कि काठमांडू एयरपोर्ट पर दुर्घटनास्थल से कुछ शव निकाले गए हैं.
यूएस-बांग्ला एयरलाइंस यूएस-बांग्ला समूह का एक भाग है जो कि अमेरिका और बांग्लादेश का संयुक्त उद्यम है. बांग्लादेशी एयरलाइंस ने जुलाई 2014 से सेवाएं शुरू की थीं और यह बॉमबर्डियर इंक और बोइंग कंपनी के विमानों का इस्तेमाल करती है.
काठमांडू हवाई अड्डे पर क्रैश हुए यूएस-बांग्ला एयरलाइंस के विमान से उठता धुआं साफ देखा जा सकता था.
हादसे के बाद टीआईए से जाने वाली और यहां आने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया गया है.
विमान ने ढाका से उड़ान भरी थी और स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर यह हवाईअड्डे पर उतरा.
काठमांडो पोस्ट ने टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के हवाले से कहा कि उतरते समय रनवे पर डगमगाने के बाद विमान में आग लग गई और यह हवाईअड्डे के पास स्थित फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार कम से कम 17 लोगों को बचा लिया गया.
टीआईए के प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने कहा कि लैंडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण विमान हवाईअड्डे के पास स्थित एक फुटबॉल मैदान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.