विज्ञापन
6 years ago
गुवाहाटी: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को यहां पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ऋषभ पंत वनडे में पदार्पण करेंगे जबकि कुलदीप यादव अंतिम एकादश में शामिल नहीं है जिसमें तेज गेंदबाज खलील अहमद को जगह मिली है. कुल मिलाकर गुवाहाटी के पहले डे-नाइट वनडे (ND vs WI, 1st ODI)  मुकाबले से भारतीय मैनेजमेंट कई पहलुओं को परखने जा रहा है. और इसकी शुरुआत ऋषभ पंत तो इलेवन में जगह देने और विराट कोहली के अंबाती रायडू के बयान से शुरू हो चुकी है.  इस दौरान वह अपनी मध्यक्रम की विफलता को दूर करना चाहेगा, खासकर नंबर-4 के स्थान को मजबूत करना चाहेगा जहां कई बल्लेबाज असफल रहे हैं, लेकिन कुछ ही सफल हुए हैं. टेस्ट में तूफानी पदार्पण करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी अब वनडे में भी करियर का आगाज सुनिश्चित हो गया है. उन्हें रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 21 साल के पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपने पदार्पण टेस्ट मैच ही में शतक जड़ा था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 92-92 रन बनाए थे. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज से वनडे में लौट रहे हैं. कोहली को एशिया कप के दौरान आराम दिया गया था. कोहली इस सीरीज से वनडे में अपने 10000 रन पूरे कर सकते हैं. कोहली के वनडे में 9779 रन बनाए हैं और उन्हें 'दस हजारी' क्लब में शामिल होने के लिए केवल 221 रन की दरकार है. मैच का Live Score (लाइव स्कोर) आप इस पेज पर जान सकते हैं.

भारत Vs वेस्टइंडीज LIVE UPDATES 

विराट कोहली को उनके बेहतरीन शतक के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हरा दिया. कप्‍तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मैच में शानदार शतक बनाए. भारत अब सीरीज में 1-0 से आगे है.

323 रनों के लक्ष्‍य का पीछा कर रही टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.
विराट कोहली150 रन बनाने से चूक गए. बिशू ने उन्‍हें छका दिया और विकेटकीपर ने स्‍टंप करने का मौका नहीं गंवाया.

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी शतक पूरा कर लिया है. रोहित ने 84 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा. यह उनके वनडे करियर का 20वां शतक है.
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने बनाया शतक, यह उनके वनडे करियर का 36वां शतक है. कोहली ने 88 गेंदों का सामना कर शतक बनाया.

रोहित शर्मा ने चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 
323 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 35 गेंदों का सामना कर अर्धशतक बनाया.
टीम इंडिया का पहला विकेट गिर चुका है. शिखर धवन केवल 4 रन बनाकर बोल्‍ड हो गए. उन्‍हें थॉमस ने अपना शिकार बनाया.
5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्‍टइंडीज ने भारत के सामने 323 रनों का लक्ष्‍य रखा है. वेस्‍टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 आवरों में 8 विकेट खोकर 322 रन बनाए.
वेस्‍टइंडीज ने 49वें ओवर में 300 रन पूरे कर लिए हैं.
वेस्‍टइंडीज का सातवां विकेट भी गिर चुका है. ऐश्‍ले नर्स को चहल ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. नर्स केवल 2 रन ही बना सके.
शतक बनाकर आउट हुए हेटमायर, जडेजा ने भारत को दिलाई छठी सफलता.हिटमायरने106 रनों की पारी खेली और एक और छक्‍का लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच दे बैठे.
हिटमायर ने जड़ा शतक, वेस्‍टइंडीज बड़े स्‍कोर की ओर

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा ने रोमैन पावेल को किया आउट
हेटमायर के 50 रन पूरे, वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 150 रन के पार 

ओवर के बाद, वेस्ट इंडीज 112/3. शाइ होप 31 (49 गेंद), शिमरोन हेट्मेयर 17 (21 गेंद)
वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, शाई होप शमी की गेंद पर धोनी को विकेट के पीछे कैच दे बैठे
यजुवेंद्र चहल ने गिराया वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, मारलोन सैमुअल्स बिना खाता खोले आउट
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, केरेन पावेल 51 रन बनाकर आउट
किरेन पावेल ने नाबाद 50 रन बनाए, वेस्टइंडीज का स्कोर पहुंचा एक विकेट पर 84 रन
LIVE SCORE :


LIVE SCORE 


भारत को पहली सफलता, शमी ने चंद्रपाल हेमराज को किया क्लीन बोल्ड

शमी की पहले ही गेंद पर लगा चौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com