प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का वक्त आ गया है : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अपनी समापन टिप्पणी में कहा, हम इस बात पर एकमत थे कि हिंसा और आतंक फैलाने वाले तत्वों को पोषित, पनाह और प्रायोजित करने वाले आतंकवाद जितने ही खतरनाक हैं.

Oct 16, 2016 19:19 (IST)
हम लोग एक आम विजन, शांति, स्थिरता और विकास से जुड़े हैं. एक सी चुनौतियों और चिंताओं से भी हम जुड़े हैं : ब्रिक्स और बिम्सटेक आउटरीच समिट में बोले पीएम मोदी
Oct 16, 2016 19:16 (IST)
ब्रिक्स और बिम्सटेक विभिन्न प्रसंगों से जुड़े हैं. हम लोग दो-तिहाई मानवता का प्रतिनिधित्व करते हैं : गोवा में पीएम मोदी
Oct 16, 2016 19:13 (IST)
ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच समिट को संबोधित कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 16, 2016 18:44 (IST)
Oct 16, 2016 18:03 (IST)
Oct 16, 2016 17:26 (IST)
Oct 16, 2016 17:25 (IST)
Oct 16, 2016 17:25 (IST)
Oct 16, 2016 17:24 (IST)
Oct 16, 2016 16:52 (IST)
यह किसी भी देश की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जमीन से आंतकवादी घटनाएं न होने दे : ब्रिक्स सम्मेलन गोवा घोषणापत्र
Oct 16, 2016 16:24 (IST)
गोवा सत्र के मुख्य बिंदु बिम्सटेक देशों के लिए पहुंच बनाने वाले होंगे. पहला ब्रिक्स-बिम्सटेक सम्मेलन आज ही थोड़ी बाद आयोजित होगा.
Oct 16, 2016 16:24 (IST)
पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सदस्य राष्ट्राध्यक्षों को धन्यवाद दिया
Oct 16, 2016 16:11 (IST)
पीएम मोदी ने अपनी समापन टिप्पणी में कहा, हम इस बात पर एकमत थे कि हिंसा और आतंक फैलाने वाले तत्वों को पोषित, पनाह और प्रायोजित करने वाले आतंकवाद जितने ही खतरनाक हैं.
Oct 16, 2016 16:04 (IST)
ब्रिक्स देशों के बीच तीन सहमतियों पर हस्ताक्षर हुए
Oct 16, 2016 16:03 (IST)
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा : हमने गोवा घोषणापत्र को पारित किया है, जिसमें हमारे सहयोग के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण पेश किया गया है.
Oct 16, 2016 16:02 (IST)
विदेश मंत्रियों का एजेंडा तैयार करने के लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका, चीन और ब्राजील के साथ बातचीत की.
Oct 16, 2016 14:59 (IST)
आतंकवाद के खिलाफ रुख पर पीएम मोदी
Oct 16, 2016 14:57 (IST)
गोवा में तय गोल

  • ब्रिक्स केडिट रेटिंग एजेंसी और कृषि अनुंसधान केंद्र, रेलवे अनुसंधान नेटवर्क और खेल परिषद की स्थापना में तेजी लाना
  • दूसरा, ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार एवं निवेश के परिमाण एवं गुणवत्ता बढ़ाना
  • तीसरा, हमारी आर्थिक परिवर्तनों की प्रमुख प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करना
  • चौथा, अपने समाज की सुरक्षा करना. आज जिस दुनिया में हम रह रहे हैं, सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग जरूरी है.
  • पांचवां, लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाना, जो कि ब्रिक्स के लिए जीवन आधार है.
Oct 16, 2016 14:46 (IST)
पीएम मोदी ने कहा, तकनीक के साथ आतंकवाद गंभीर चुनौती बनकर उभरा है. आतंकवाद पर दोहरा मानदंड ठीक नहीं, इसके खिलाफ आपसी सहयोग बढ़ाना होगा.
पीएम मोदी ने कहा, अपने नागरिकों के जीवन की रक्षा की खातिर हमें सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबले के लिए सहयोग करना होगा.
आतंकवाद के खिलाफ भेदभावपूर्ण रुख ना केवल व्यर्थ होगा, बल्कि नुकसान का सौदा भी होगा : पीएम मोदी
आतंकवादियों का वित्त पोषण, उन्हें हथियारों की आपूर्ति, प्रशिक्षण और राजनीतिक मदद व्यवस्थित रूप से बंद की जानी चाहिए : पीएम मोदी
Oct 16, 2016 14:41 (IST)
पीएम मोदी ने ब्रिक्स के पूर्ण सत्र को संबोधित किया


पीएम मोदी ने कहा, अनिश्चितताओं से भरे संसार में ब्रिक्स शांति और उम्मीद का प्रकाशपुंज है.
हमें टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए अपने संसाधनों को साझा करना चाहिए : पीएम मोदी
Oct 16, 2016 14:01 (IST)
पीएम मोदी ने ब्रिक्स बैठक में भारत के लक्ष्यों को रेखांकित किया
  • आपसी व्यापार को मजबूत करना;
  • व्यापार अवसरों को बढ़ाना
  • निवेश की कड़ियां बनाना
  • नवाचार (इनोवेशन) को बढ़ावा देना
  • ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार में आने वाली रुकावटों का हटाना
Oct 16, 2016 13:59 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का विकास मजबूत है और हम इसकी गति को बरकरार को जारी रखने के लिए कदम उठा रहे हैं.
Oct 16, 2016 13:51 (IST)
ब्रिक्स व्यापार परिषद को संबोधित करते पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमने पिछले दो साल में सुधार के बड़े कदम उठाए हैं. हमने व्यापार को सरल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं और आज भारत दुनिया में सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में एक है.
Oct 16, 2016 12:34 (IST)
पीएम मोदी ने बैठक का समापन करते हुए कहा कि हम सब का यह मानना है कि आतंकवाद और इसके समर्थकों को पुरस्कृत नहीं, दंडित किया जाना चाहिए.
Oct 16, 2016 12:11 (IST)
पीएम मोदी ने कहा, यह देश (पाकिस्तान) ना सिर्फ आतंकवादियों को पनाह देता है, बल्कि ऐसी मानसिकता को परवान चढ़ाता है, जो दावा करती है कि राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद उचित है. ब्रिक्स को इस खतरे के खिलाफ एक सुर में बोलना चाहिए.
Oct 16, 2016 12:10 (IST)
ब्रिक्स राष्ट्राध्यकों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी आर्थिक खुशहाली की राह में सबसे गंभीर प्रत्यक्ष खतरा आतंकवाद है; दुर्भाग्य से इसका मुख्य केंद्र (मदर-शिप) भारत का पड़ोसी देश है.
Oct 16, 2016 12:01 (IST)
अगर विकास की नई पौध की जड़ें जमानी हैं, तो कुशल प्रतिभा, विचारों, प्रौद्योगिकी और पूंजी की बिना रुकावट सीमाओं के आर-पार प्रवाह होनी चाहिए : पीएम मोदी
Oct 15, 2016 21:58 (IST)
Oct 15, 2016 21:04 (IST)
जैकब जूमा ने द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करते हुए दोनों देशों के बीच सहयोग बढाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने वीजा नियमों के सरलीकरण की भी बात की : विदेश मंत्रालय
Oct 15, 2016 21:01 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा का एनएसजी सदस्यता के लिए समर्थन पर धन्यवाद किया और उम्मीद जतायी की यह समर्थन आगे भी जारी रहेगा : विदेश मंत्रीलय
Oct 15, 2016 20:57 (IST)
Oct 15, 2016 20:01 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और चीन दोनों ही आतंकवादी के पीड़ित हैं. यह संकट पूरे क्षेत्र को परेशान कर रहा है : विकास स्वरूप
Oct 15, 2016 19:59 (IST)
भारत और चीन दोनों ने आतंकवाद को प्रमुख मुद्दे के रूप में मान्यता दी. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि हमें अपनी सुरक्षा वार्ता और सहयोग को मजबूत करना चाहिए : विकास स्वरूप
Oct 15, 2016 19:55 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने द्विवपक्षीय रिश्तों और इसके आयामों की समीक्षा की : विकास स्वरूप
Oct 15, 2016 19:42 (IST)
Oct 15, 2016 19:41 (IST)
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मेरी बैठक फलदायक रही : पीएम मोदी
Oct 15, 2016 19:40 (IST)
Oct 15, 2016 19:36 (IST)
अभी-अभी : ब्रिक्स समिट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू
Oct 15, 2016 18:25 (IST)
गोवा में चल रहे ब्रिक्स 2016 में भारत और चीन के बीच डेलिगेशन स्तर की बातचीत जारी
Oct 15, 2016 18:21 (IST)
Oct 15, 2016 18:20 (IST)
Oct 15, 2016 18:12 (IST)
अभी-अभी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोवा में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से हुई मुलाकात : एएनआई
Oct 15, 2016 18:03 (IST)
ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच समिट के लिए भूटान और नेपाल के प्रधानमंत्री पहुंचे
Oct 15, 2016 17:40 (IST)
Oct 15, 2016 16:44 (IST)
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दलह प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोग्बे ब्रिक्स सम्मेलन के लिए भारत पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर किया स्वागत
Oct 15, 2016 16:43 (IST)
रूस की सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ और उसके सहयोगियों ने भारतीय तेल कंपनी एस्सार ऑयल को 13 बिलियन डॉलर में खरीदा
Oct 15, 2016 16:39 (IST)
ब्रिक्स बैठक से पहले रूस के साथ हुई बातचीत के बाद मीडिया से बात करते पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 15, 2016 15:09 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की इकाई 3 और 4 की बुनियाद रखी
Oct 15, 2016 14:37 (IST)
Oct 15, 2016 14:33 (IST)
Oct 15, 2016 14:32 (IST)
हम सरहद पार आतंकवाद से निबटने के मुद्दे पर रूस की समझ और समर्थन की गहरी प्रशंसा करते हैं. आतंकवाद से निबटने की जरूरत पर रूस का स्पष्ट रुख हमारे अपने रुख को प्रतिबिंबित करता है : पीएम मोदी
Oct 15, 2016 14:32 (IST)
पीएम मोदी ने भारत-रूस संबंधों पर कहा, सचमुच हमारे बीच विशिष्ट और अनूठे रिश्ते हैं. दोनों देशों के कारोबार, उद्योग आज ज्यादा गहराई से जुड़े हैं.
Oct 15, 2016 14:26 (IST)
राष्ट्रपति पुतिन और मैंने आपसी सहयोग के सारे आयामों पर अभी विस्तृत और उपयोगी वार्ता की : पीएम मोदी
Oct 15, 2016 14:10 (IST)
रूस के साथ हुए अहम समझौतों के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के पुराने दोस्त व्लादिमीर पुतिन का यहां आज गोवा में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है.'
Oct 15, 2016 13:59 (IST)
पढ़ें - भारत और रूस के बीच ये अहम समझौतें हुए
  1. आंध्र प्रदेश में स्मार्ट सिटी और ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक सिस्टम विकसित करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर
  2. संयुक्त पोत- निर्माण निगम और आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड के लिए एमओयू
  3. शहरी विकास और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए एमओयू
  4. पेट्रोलियम कंपनी रॉसनेव और एस्सार के बीच दस्तावेज के सफल क्रियान्वयन के संबंध में घोषणा
  5. शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र सहयोग पर सहमति
  6. भारतीय और रूसी रेलवे के बीच समझौता
  7. भारत और रूस ने 226 कामोव हेलीकॉप्टरों के संयुक्त उत्पादन के लिए करार पर दस्तखत किए
  8. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी और इसरो के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता
Oct 15, 2016 13:56 (IST)
Oct 15, 2016 13:55 (IST)
शिखर वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी करते हुए पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन

Oct 15, 2016 13:39 (IST)
भारत के सदाबहार साथी रूस के रिश्तों की पूरी दास्तान...


Oct 15, 2016 13:37 (IST)
भारत और रूस के बीच होने वाले व्यापार पर एक नजर...

Oct 15, 2016 13:33 (IST)
Oct 15, 2016 13:32 (IST)
गोवा पहुंचने पर चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग का पारंपरिक गीत-संगीत से स्वागत किया गया.


Oct 15, 2016 13:16 (IST)
पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये चीनी राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए लिखा, 'ब्रिक्स सम्मेलन के लिए के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मेजबानी का भारत को हर्ष है. उनकी इस यात्रा से भारत-चीन संबंधों को और मजबूती मिलेगी.'

Oct 15, 2016 13:11 (IST)
पढ़ें- उम्मीद है पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए रूस, चीन को राजी करेंगे पीएम : दिग्विजय

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उम्मीद जताई कि सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और चीन को प्रभावित करने में सक्षम होंगे.
Oct 15, 2016 12:59 (IST)
ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचेचीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने किया स्वागत, आज शाम पीएम मोदी से मिलेंगे

Oct 15, 2016 12:56 (IST)
पढ़ें- भारत के साथ एक अरब डॉलर का 'संयुक्त निवेश कोष' स्थापित करेगा रूस


रूस ने पहली बार भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 50 करोड़ डॉलर की राशि के निवेश पर सहमति जताई है. इसके साथ ही वह एक अरब की राशि वाले 'रूस भारत निवेश कोष' की स्थापना के लिए लगभग इतनी ही राशि नवगठित नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंड फंड (NIIF) में भी निवेश करेगा.
Oct 15, 2016 12:08 (IST)
गोवा में भारत और रूस के बीच होने वाले समझौते की विस्तृत समीक्षा करते दोनों देशों के प्रतिनिधि


Oct 15, 2016 12:00 (IST)
करीब 39000 करोड़ में रूस से ये मिसाइलें खरीद रहा है भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की सबसे आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली को खरीदने के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर करेंगे. सूत्रों के अनुसार, भारत करीब 39000 करोड़ की लागत से 5 एस-400 'ट्रायंफ' वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली खरीदेगा. यहां जानें इस मिसाइल की खासियतें...

Oct 15, 2016 11:44 (IST)
पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच अहम द्विपक्षीय वार्ता शुरू

Oct 15, 2016 11:28 (IST)
गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन से पहले भारत-रूस द्विपक्षीय वार्ता की शुरुआत में हाथ मिलाते पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन
Oct 15, 2016 11:23 (IST)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'हमें विभिन्न मुद्दों पर बेहद फलदायी वार्ता की उम्मीद है, रक्षा और सुरक्षा के मुद्दे चर्चा के अहम विषय रहेंगे.'
Oct 15, 2016 10:51 (IST)
देखें : गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इस तरह स्वागत किया गया

Oct 15, 2016 10:47 (IST)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ब्रिक्स सम्मेनल में हिस्सा लेने गोवा पहुंच चुके हैं. उन्होंने देर रात ही आना था, लेकिन घने कोहरे के मद्देनजर खराब दृश्यता की वजह से उनके विकाम का उतरना मुश्किल हो गया, जिस कारण उनके यहां आने में देर हुई.

Oct 15, 2016 10:01 (IST)

Oct 15, 2016 09:47 (IST)
Oct 15, 2016 09:38 (IST)
गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर सुरक्षा इतंजाम पुख्ता, सारे बीच किले में तब्दील
ब्रिक्स समिट के मद्देनज़र गोवा में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं. गोवा के बीचों को क़िले में तब्दील कर दिया गया है. सम्मेलन स्थल के रास्तों और हरेक महत्वपूर्ण एनएच पर पुलिसबलों की भारी तैनाती की गई है.
Oct 15, 2016 08:50 (IST)
गोवा में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन का यह है पूरा कार्यक्रम :

Oct 15, 2016 08:44 (IST)
Oct 15, 2016 08:30 (IST)
ब्रिक्स 2016, बिम्सटेक और रूस व ब्राजील के साथ सम्मेलन के लिए गोवा पहुंचे पीएम मोदी

Oct 15, 2016 08:26 (IST)
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2016 की मेजबानी के लिए गोवा पूरी तरह तैयार. देखें तस्वीरें