खेलों के चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच डाला. टीम ने अपने 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. भारतीय टीम ने दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी.
Asian Games 2018 Live Updates
#AsianGames2018 : Santosh Kumar gets bronze in Wushu Men's Sanda 56 kg event pic.twitter.com/Dy7Q57BWJs
- ANI (@ANI) August 22, 2018
#AsianGames2018 : India's Roshibina Devi gets bronze in Wushu Women's Sanda 60 kg event pic.twitter.com/nGrXRDKVU7
- ANI (@ANI) August 22, 2018
हॉकी की बात करें, तो पुरुष हाकी टीम ने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी. हांगकांग के खिलाफ भारत ने तेज शुरुआत की और फॉरवर्ड खिलाड़ी आकाशदीप ने दो मिनट अंदर ही पहला गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. एक मिनट बाद मनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल किया. शानदार शरुआत के बाद भारत ने तेज हाकी खेलना जारी रखा और पहले क्वार्टर में चार गोल और किए.
FT| The Indian Men's Hockey Team score 26 goals against Hong Kong China in their third game of the @asiangames2018 which saw 4 players claim hat-tricks and a sublime team effort to achieve the large score-line on 22nd August 2018.#IndiaKaGame #AsianGames2018 #INDvHKG pic.twitter.com/UiqYtgzbsq
- Hockey India (@TheHockeyIndia) August 22, 2018
युवा महिला निशानेबाज राही जीवन सरनोबत ने 25 मी. पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. राही ने बेहद रोचक मुकाबले में थाईलैंड की नापशावान को शूटऑफ में 3-2 से हराया. दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 34-34 से बराबर था. इसके बाद दो शूटऑफ में विजेता का फैसला निकला. राही एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. यह राही का इस स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक है. दक्षिण कोरिया की किम मिनजुंग तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य जीतने में सफल रहीं. भारत की ही मनु भाकर 16 का स्कोर कर छठे स्थान पर रहीं.
The commitment and consistency of Rahi Sarnobat has added another golden feather in India's medal tally. I congratulate her for winning the Gold medal in women's 25m pistol at #AsianGames2018 . pic.twitter.com/fUq9NaLjik
- Amit Shah (@AmitShah) August 22, 2018
चार साल की उम्र में टेनिस कोर्ट पर कदम रखने वाली भारतीय खिलाड़ी अंकिता रैना ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अंकिता ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग की यूडीस वोंग चोंग को मात दी. पिछली बार 2014-इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में महिला एकल के अंतिम-16 दौर के बाद बाहर होने वाली अंकिता ने इस बार सेमीफाइनल में कदम रखा है. वहीं, पुरुषों के सिंगल्स वर्ग में रामकुमार रामानाथन को प्री-क्वार्टर फाइनल में निराशा हाथ लगी. रामकुमार को पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के जुराबेक कारिमोव ने मात दी. रामानाथन को जुराबेक ने 6-3, 4-6, 3-6 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
#AsianGames2018#IndiaAtAG2018#Tennis
- India at Asian Games 2018 (@India_AG2018) August 22, 2018
There you go, after a nervous start @ankita_champ does it in style, she storms into the semis and ensures herself and a medal.
She will mostly meet first seed in semis
Congratulations Ankita pic.twitter.com/1K2eX0JJJr
हरप्रीत सिंह को पुरुषों की 87 किलोग्राम ग्रीकोरोमन स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. हरप्रीत को 2014 में हुए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और उज्बेकिस्तान के पहलवान रुस्तम असाकालोव ने टेक्निकल सुपरियोरिटी में 10-0 से हराया. रुस्तम ने केवल 38 सेकेंड में ही हरप्रीत पटक कर पलटते हुए 10 अंक हासिल किए और फाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले हरप्रीत सिंह ने 87 किग्रा भार वर्ग में जापान के सुमी मसातो को 8-0 से हराकर अंतिम चार में और दक्षिण कोरिया के हीज्यून पार्क को 4-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था.
#TeamIndia at the #AsianGames2018#HarpreetSingh bowed down to #RustamA. of Uzbekistan, as the latter defeated the Indian by 10-0 in a quick win by Technical Superiority in the Men's Greco-Roman 87 kg #Wrestling bout! Harpreet will now wrestle for a Bronze medal win! #GoodLuck pic.twitter.com/xxfen9bZid
- Team India (@ioaindia) August 22, 2018
सजन प्रकाश और मणि अविनाश पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई तैराकी स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए. सजन को अंतिम सूची में 12वां, वहीं मणि को 26वां स्थान हासिल हुआ. इस स्पर्धा के हीट-1 में हालांकि, मणि ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 56.98 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया था. इसके अलावा, सजन ने भी हीट-2 में 54.06 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया था लेकिन दोनों भारतीय तैराक फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए.