संयोग से इस बार गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली चुनावों के मौसम में मना, लिहाजा राजनीति होना अचरज नहीं, खासकर जब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस समारोह में न्योता नहीं मिला, जबकि बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी पीएम इनक्लोजर में बैठी हुई नज़र आईं।
पीएम एनक्लोजर की पहली कतार में बैठी किरण को देखकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया। पार्टी नेता आशीष खेतान ने कहा कि 'बीजेपी ने अपनी वैचारिक दिवालियापन का परिचय दिया है। अपनी सीएम कैंडिडेट किरण बेदी को सबसे आगे बैठाकर और अरविंद केजरीवाल को न्यौता भी न देकर।'
लेकिन, किरण बेदी के जवाब से लगता है कि वो इस मुद्दे को ज्यादा तरजीह नहीं दे रहीं। किरण बेदी ने कहा कि 'अब मेरी कुर्सी का फैसला भी वो करेंगे क्या? वो पीएम का ब्लॉक था, मैं बैठ गई, बात खत्म, वो फैसला क्यों करेंगे कि मैं किस सीट पर बैठूं।'
दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके अरविंद केजरीवाल को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए न्योता तक नहीं गया। जबकि वे खुद इसमें जाना चाहते थे।
शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए कहा था कि 'मैं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में जाना चाहता था, लेकिन मुझे बुलाया ही नहीं गया।'
हैरानी की बात यह है कि जब किरण बेदी से इस बारे में पूछा गया तो उनका टका सा जवाब था कि अगर केजरीवाल बीजेपी में होते तो उन्हें न्योता मिल जाता, हालांकि बाद में वो अपनी बात संभालने की कोशिश करती दिखीं और कहा कि 'न्योते मांगे नहीं जाते वो मिलते और केजरीवाल को थोड़ी मैच्योरिटी दिखाने की ज़रूरत है।
बेदी ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि केजरीवाल ने उनसे पूछे बिना ऑटो के पीछे उनके पोस्टर लगा दिए और उनके लिए अवसरवादी शब्द का इस्तेमाल किया।
किरण बनाम केजरीवाल की लड़ाई में रोज़ कुछ नया देखने को मिल रहा है ऐसे में आज क्या हो रहा है, देखिए और कल जो होने वाला है उसका इंतज़ार करिए।
This Article is From Jan 26, 2015
शरद शर्मा की खरी-खरी : केजरीवाल, किरण और गणतंत्र
Sharad Sharma, Rajeev Mishra
- Blogs,
-
Updated:जनवरी 26, 2015 23:11 pm IST
-
Published On जनवरी 26, 2015 22:48 pm IST
-
Last Updated On जनवरी 26, 2015 23:11 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल, गणतंत्र दिवस, आशीष खेतान, Kiran Bedi, Arvind Kejirwal, Republic Day, Ashish Khetan