विज्ञापन
This Article is From May 28, 2020

मीम क्लास को तोहफा

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    मई 28, 2020 11:03 am IST
    • Published On मई 28, 2020 11:03 am IST
    • Last Updated On मई 28, 2020 11:03 am IST

"तेलंगाना में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 60 प्रतिशत तक की कटौती..."

यह तीसरा महीना है, जब तेलंगाना सरकार अपने कर्मचारियों का वेतन काटेगी. अखिल भारतीय सेवाओं, यानी IAS, IPS की सैलरी में 60 प्रतिशत की कटौती की गई है. राज्य सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में 50 प्रतिशत की कटौती की गई है. पेंशनधारियों की पेंशन में 25 प्रतिशत की और निर्वाचित प्रतिनिधियों की सैलरी में 75 प्रतिशत.

COVID-19 और बिना किसी तैयारी के तालाबंदी के फैसले ने एक राज्य को यहां तक पहुंचा दिया. दूसरे राज्यों में स्थिति कोई बेहतर नहीं है, लेकिन गनीमत है कि वहां इस तरह से सैलरी काटने की नौबत नहीं आई है. सरकारी नौकरी वाले भी मिडिल क्लास बनाते हैं.

लोकतंत्र को चुप्पीतंत्र में बदलने में इस तबके का भी सहयोग और समर्थन रहा है. आज प्राइवेट नौकरियों में काम करने की स्थिति पहले से ख़राब ही हुई है. अनगिनत लोगों की नौकरी गई और सैलरी में कटौती की गई है. वैसे जश्न मनाना शुरू कर दें. जिस रेलमंत्री की रेल 90 घंटे में यात्रा पूरी कर रही है, उस रेलमंत्री ने वाणिज्य मंत्री के तौर पर कहा है कि बुरा वक्त ख़त्म हो गया है, चीज़ें बदल रही हैं, हवा में बदलाव है. देख लीजिएगा, कहीं यह बदलाव उनकी ट्रेन की तरह 90 साल बाद न आए.

वक्त बड़ा जानलेवा है. इस वक्त में लोगों को अवसाद से एक ही चीज़ बचा सकती है, बल्कि बचा रही है, वह है मीम. अफ़ीम का डिजिटल रूप. व्हॉट्सऐप यूनिवर्सिटी का मीम लोगों को उम्मीद और विश्वास का टॉनिक दे रहा है. तरक़्क़ी के फ़र्ज़ी दावों और सांप्रदायिक चाशनी में लपेटकर पेश किए गए मीम ने वाकई देशसेवा की है. लोगों का बड़ा तबका मदमस्त है. व्हॉट्सऐप यूनिवर्सिटी के सभी सिलेबस इस वक्त कामयाब साबित हो रहे हैं. इनके ज़रिये मिडिल क्लास की नागरिक चेतना शून्य हो चुकी है. एनेस्थीसिया का असर पैदा कर रहा है. शरीर में कई जगह पर ऑपरेशन हो चुका है, मगर मिडिल क्लास मीठे दर्द की कराह में मीम देखकर ख़ुश हो जाता है.

राजनीतिक चेतना में आर्थिक संकट की भूमिका शून्य होती है. नोटबंदी के बाद तालाबंदी के दौर में मिडिल क्लास ने साबित किया है. तीन महीने की उसकी चुप्पी बता रही है कि उसकी निष्ठा कहां है, किसके प्रति है. वह चुपके से कामवाली बाई की सैलरी काट लेता है. फिर अपनी सैलरी कटने पर ख़ुश हो जाता है. जो उसके साथ हुआ, वह दूसरों के साथ भी कर सकता है. इस वक्त वह गरीब मज़दूरों से नफ़रत कर आश्वस्त है कि जो भी संकट है, वह मज़दूरों के कारण है. बाक़ी ठीक है.

यह वह क्लास है, जिसने अपने बच्चों का भी साथ नहीं दिया. जिनके पढ़ने की जगह यूनिवर्सिटियां कबाड़ में बदल दी गईं. जिनके सरकारी भर्तियों में शामिल होकर जीवन बनाने की हर संभावना समाप्त हो गई. इसके बाद भी मिडिल क्लास चुप रहा. जब वह अपने बच्चों का नहीं हुआ, तो मज़दूरों और किसानों का कैसे हो जाएगा. उनके बच्चे भी उसी राजनीति के प्रति निष्ठावान है, जहां मामूली प्रश्न करना नौकरी और जान गंवाने की शर्त बन जाती है. नौजवान छात्र मुकदमे में फंसाए जा रहे हैं. मिडिल क्लास चुप है. जबकि वे उन्ही के घरों के बच्चे हैं. सरकारी भर्ती के सताए नौजवान भी अपने हिस्से के नौजवानों के साथ हो रहे इस अन्याय के प्रति चुप हैं. इसलिए नौकरी खोज रहे करोड़ों युवाओं से कहता हूं. वे जो मैसेज हज़ारों की संख्या में मुझे भेजते हैं, हर दिन अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को भेजा करें. अपने दोस्तों को भेजा करें.

प्रेस को ख़त्म कर दिए जाने की आम सहमति मिडिल क्लास ने बनाई. पत्रकारों को गाली देने के वातावरण के निर्माण में मिडिल क्लास खूब सक्रिय रहा. अब उसके सामने जो प्रेस है, वह सिर्फ प्रेस की लाश है. सरकार से किए गए प्रश्नों से वह किनारा कर लेता है. धूल की तरह झाड़ देता है. मिडिल क्लास के लिए विपक्ष पाप है, सत्ता पुण्य है, इसलिए प्रश्नों की गूंज सुनाई देनी बंद हो गई है. मिडिल क्लास इस सच्चाई को जानता है. वह चुप है. इसलिए नहीं कि कुछ सोच रहा है. वह चुप है, इसलिए कि वह सोचने के लायक ही नहीं रहा. वह अपने अधर्म को धर्म समझने लगा है. धर्म के मूल उद्देश्यों से भागने लगा है.

मिडिल क्लास के लिए मीम उपलब्ध रहना चाहिए. मीम की कभी कमी न हो. मीम में जो भी लिखा आएगा, मिडिल क्लास मान जाएगा. इसे सिर्फ मीम चाहिए. न अस्पताल, न कॉलेज, न नौकरी, न सैलरी, न निष्पक्ष न्यायपालिका, न पुलिस. मैं सरकार से मांग करता हूं कि मिडिल क्लास को कुछ नहीं, तो कम से कम गुड मॉर्निंग मैसेज भेज दिया करे. आगे वह जानता है कि दिन भर में किस-किस को फॉर्वर्ड करना है. मैं मिडिल क्लास को मीम क्लास की उपाधि देता हूं.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com