विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2018

मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की एक साल की फीस 21 लाख?

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अप्रैल 20, 2018 15:52 pm IST
    • Published On अप्रैल 17, 2018 11:17 am IST
    • Last Updated On अप्रैल 20, 2018 15:52 pm IST
आप लोग बीजेपी बनाम कांग्रेस की लड़ाई में ही रहते हैं. ज़रा बताइये कि इनमें से किसी की सरकार आने पर क्या बदल जाएगा? क्या पुलिस ठीक हो जाएगी, क्या अदालतों का रवैया बदल जाएगा? एक छात्र ने जो लिखा है मैं उसकी जगह आप सभी को रखता हूं. जो कांग्रेस के समर्थक हैं, सपा बसपा के समर्थक हैं और जो बीजेपी संघ के हैं, वे ईमानदारी से बताएं कि इस तरह की लूट को रोकने की हिम्मत किसी में है? भारत भर में प्राइवेट कॉलेजों के ज़रिए लूटने वाला एक ऐसा गिरोह पैदा हुआ है, जो हर पार्टी के नेताओं का फंडर है और खुद भी नेता है हर पार्टी में. पश्चिम उत्तर प्रदेश से एक छात्र ने लिखा है कि यहां के दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MD/MS के छात्रों के लिए हॉस्टल फीस 21 लाख रुपए है. ट्यूशन फीस अलग से है जो 12 लाख 48 हज़ार है.

बताइये ट्यूशन फीस 12 लाख और हॉस्टल फीस 21 लाख? इस लूट को कौन बंद करा सकता है और यह लूट किन सरकारों की देन है? इसलिए नागरिक बने रहिए, इस पार्टी, उस पार्टी का सपोर्टर बनकर खुद को लंपट मत बनाइये. सोचिए ये डॉक्टर डाकू नहीं बनेंगे तो क्या बनेंगे. इनसे पढ़ाई के लिए पश्चिम यूपी के कॉलेज में हॉस्टल का ख़र्चा 21 लाख लिया जाएगा तो ये क्या करेंगे. इन कॉलेजों को कोई जानता नहीं होगा. औसत कालेज हैं. इतने में तो ऑक्सफोर्ड-कैंब्रिज से पढ़ कर कोई चला आएगा. हॉस्टल फीस 21 लाख? जबकि पिछले साल 2 लाख था. ट्यूशन फीस भी साढ़े बारह लाख? ये किस हिसाब से बढ़ा भाई... कॉलेज का नाम नहीं दे रहा. छात्र ने रसीद दी है वैसे.

भारत के युवाओं की राजनीतिक समझ थर्ड क्लास नहीं होती तो वे कांग्रेस बीजेपी के बीच फुटबॉल नहीं बनते. आप बताइये कि क्या इनके नेताओं को यह खेल नहीं मालूम होगा. मगर नौजवान इनका झंडा भी ढो रहे हैं और रो गा कर 12 लाख, 20 लाख फीस भी दे रहे हैं. ये सब पढ़ कर शाम ख़राब हो जाती है. पता नहीं ये नौजवान कैसे झेलते होंगे ये सब तनाव. ऊपर से लिखने पर जवाब आएगा कि अरे सर, महाराष्ट्र के मेडिकल कॉलेजों में तो छात्र आराम से 40-40 लाख फीस दे रहे हैं. एक ही छात्र ने लिखा, बाकियों ने तो नहीं बोला कि एक साल की फीस 21 लाख है?

आपको पता ही होगा कि महाराष्ट्र में प्राइवेट कॉलेज किन नेताओं के होंगे. दे ही रहे हैं छात्र. होगा कहीं का पैसा. आप घर बैठे करते रहिए कांग्रेस बीजेपी. इन दोनों का यही काम है. एक से नाराज़गी का लाभ उठाकर दूसरी आती है और दूसरी से नाराज़गी का लाभ उठाकर पहली. बीच में नागरिक घंटी की तरह बज रहा होता है. आपकी किस्मत में इनबॉक्स ही रह गया है. सामने से आकर बोलेंगे तो दोनों टांग देंगे. जब शिक्षा के निजीकरण पर बहस होती है तो एक नौजवान नहीं मिलता है जो ध्यान से सुन भी ले.

एक नौजवान दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में है. आज रात साढ़े आठ बजे चलने वाली थी. सूचना हुई है कि सुबह चार बजे चलेगी. आठ घंटे देरी से चलेगी. रेल मंत्री जी देख लीजिए.

मेरा इनबॉक्स भरा हुआ है, अस्पताल के महंगे ख़र्चे से कराहते लोगों से. कलेजा फट जाता है. नहीं लगता कि ये सब कभी ठीक होगा. मैंने तो नहीं सुना कि कांग्रेसी और भाजपाई अस्पतालों और ख़र्चे को लेकर कभी बहस भी करते हैं. बीजेपी की जगह कांग्रेस आएगी, कांग्रेस की जगह बीजेपी आएगी. किस किस को एम्स में भर्ती करवा दें. हम स्वास्थ्य मंत्री थोड़े न हैं. उन पर भी दबाव रहता ही होगा मगर अस्पताल कोई नहीं बनवा रहा है. दो साल में प्राइवेट अस्पताल बनकर चालू हो जाता है और यहां पांच पांच साल सरकार रहती है, कुछ नहीं होता. तो आप देखेंगे न, जिन दलों के लिए आप झंडा उठाए हैं, वहां आपकी आवाज़ है या नहीं. किस लिए इनका झंडा उठाते हैं आप, इसलिए कि ये आपको बीमारी के वक्त बिकवा दें, पढ़ाई के वक्त बिकवा दें.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
BLOG : हिंदी में तेजी से फैल रहे इस 'वायरस' से बचना जरूरी है!
मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की एक साल की फीस 21 लाख?
बार-बार, हर बार और कितनी बार होगी चुनाव आयोग की अग्नि परीक्षा
Next Article
बार-बार, हर बार और कितनी बार होगी चुनाव आयोग की अग्नि परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com