विजय माल्या की कहानी अब एक और नए मोड़ पर है और इसमें अब सीधा सवाल देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट बैंकों से पूछ रही है। इस सवाल को पूछने के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को सलाम करता हूं, क्योंकि सवाल बहुत सही है, उन बैंकों से, जिन्होंने विजय माल्या को क़र्ज़ पर पैसा दिया।
यही बात मैं काफ़ी अरसे से उठा रहा हूं कि जब हम NPA की बात करते हैं तो उनसे भी सवाल पूछना चाहिए, जिन्होंने हमारे पैसे को अपने फ़ैसले से लोन बनाकर दिया। विजय माल्या की कहानी उससे कोई अलग नहीं है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट ये पूछ रहा है कि जब रिकवरी 10वां हिस्सा भी नहीं थी तो फिर विजय माल्या को लोन क्यों दिया गया?
फिलहाल विजय माल्या का पासपोर्ट भी ज़ब्त होना संभव नहीं है, जिसकी मांग 17 बैंकों ने की है, क्योंकि माल्या खुद इस वक्त विदेश में हैं और ये कार्रवाई माल्या के खुद से वापस आने पर ही फिलहाल लगता है हो पाएगी। लेकिन माल्या की ऐशो आराम की ज़िंदगी की कहानी के पीछे का सच बैंकिंग सिस्टम पर तीखे सवाल खड़े करता है और उन लोगों पर जिन्होंने माल्या जैसे उद्योगपति को मदद की होगी।
(अभिज्ञान प्रकाश एनडीटीवी इंडिया में सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर हैं)
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।
This Article is From Mar 09, 2016
अब एक और नए मोड़ पर है विजय माल्या की कहानी...
Abhigyan Prakash
- ब्लॉग,
-
Updated:मार्च 09, 2016 21:00 pm IST
-
Published On मार्च 09, 2016 20:37 pm IST
-
Last Updated On मार्च 09, 2016 21:00 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विजय माल्या, सुप्रीम कोर्ट, बैंकिंग सिस्टम, बैंक, पासपोर्ट, Vijay Mallya, Supreme Court (SC), Banking System, Banks, Passport