केपी सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर भले ही कम लोग जानते हों, लेकिन बुंदेलखंड में वह किसी पहचान के मोहताज नहीं. एक कुशल वक्ता, इस उम्र में भी छोटी-छोटी ख़बरों की ललक, ख़बरों में गहराई, ईमानदारी और सिस्टम की धज्जियां उड़ाती ख़बरों से ही उनकी पहचान आक्रामक और खांटी पत्रकार की है.
हम जैसे मॉडर्न पत्रकार जहां एक महीने में ही अख़बार को रद्दी समझकर बेच देते हैं, वहीं केपी सिंह उन तमाम अख़बारों को सहेजकर रखते हैं, जिनमें देश और प्रदेश से जुड़ी खास ख़बरें छपी हों, और ज़रूरत पड़ने पर वह अख़बार निकालकर उनका प्रयोग अपनी ख़बर के लिए करते हैं. केपी सिंह ने आज के पत्रकारों की तरह पत्रकारिता का कोई प्रोफेशनल कोर्स नहीं किया है, और उनका मानना है कि पत्रकारिता जन्मजात होती है. उनका कहना है - जिसमें समाज की विसंगतियों से जूझने और उन्हें बदलने की बैचेनी नहीं, वह पत्रकार नहीं बन सकता.
आज जब जिला स्तर की पत्रकारिता बेहद जोखिम भरी है, और सरकारों के इशारे पर ख़बरों को मैनेज करने, दलाली करने या पैसे लेने के आरोप आम हैं, पिछले 35 साल से पत्रकारिता कर रहे केपी सिंह आज भी बेदाग हैं. ख़बरों की गहराई की समझ इस कदर है कि वह किसी भी बड़े राष्ट्रीय पत्रकार को बहस की चुनौती देने का माद्दा रखते हैं.
चाहे बीहड़ और चंबल के डकैतों से जुड़ी कहानियां हों, डकैतों और सफेदपोशों का सिंडिकेट हो, खनन माफिया के खिलाफ मुहिम हो या भ्रष्ट अफसरों की पोल खोलती ख़बरें हों. उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी है और इसका खामियाज़ा भी उन्होंने कई बार नौकरी गंवाकर या किसी और रूप में भुगता है, लेकिन केपी सिंह कभी बाहुबलियों या सत्ता के नशे में चूर लोगों से डरे नहीं. कई बार तो उनकी ख़बरें संसद के गलियारों में भी गूंजीं.
बुंदेलखंड से निकलने वाले अख़बारों - जैसे दैनिक कर्मयुग प्रकाश, दैनिक अग्निचरण, दैनिक विवस्वान और दैनिक लोकसारथी में अहम पदों पर काम कर चुके केपी सिंह कुछ समय के लिए दैनिक जागरण में भी रहे, कई बार उन्हें बेहतरीन पत्रकारिता के लिए नवाज़ा गया, लेकिन फक्कड़ स्वभाव के चलते वह आज के दौर की पत्रकारिता के ढांचे में खुद को कई बार असहज महसूस करते हैं, इसलिए अब 'जालौन टाइम्स' नाम से खुद का एक न्यूज़ वेब पोर्टल चलाते हैं.
उनकी जीवनी का उल्लेख बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एक किताब 'बुंदेलखंड में साहित्य की परंपरा' में है. केपी सिंह ने बुंदेलखंड में पत्रकारिता की शुरुआत देश के जाने-माने पत्रकार स्वर्गीय आलोक तोमर के साथ की थी. आज जब पत्रकारिता के दौर में कई पत्रकार राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ता बन गए हैं या दलाली के आरोप झेल रहे हैं, प्रादेशिक और जिलास्तरीय पत्रकारिता कर रहे केपी सिंह निर्भीक होकर डटे हैं. वह नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए एक बड़े प्रेरणास्रोत हैं.
मुकेश सिंह सेंगर NDTV इंडिया में कार्यरत हैं...
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.