अरविंद केजरीवाल पर मनमाने ढंग से पार्टी चलाने का आरोप गाहे बगाहे लगता रहता है, यदि केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को अपनी पकड़ में नहीं रखा होता तो योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण जैसे लोग अभी भी पार्टी में होते।
राजनैतिक दलों में एक व्यक्ति की पकड़ होना कोई नई बात नहीं है। सभी पार्टियां ऐसे ही चलती हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी बनी थी सबसे हटकर इसलिए लोगों को लगा था कि यहां आंतरिक लोकतंत्र होगा। मगर ऐसा हुआ नहीं।
विरोधियों को यहां भी दरवाजा दिखा दिया जाता है। उनकी बात यहां भी नहीं सुनी जाती। मसला आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के पहले का है। इस बैठक में आप ने अपने संस्थापक सदस्य शांति भूषण को बुलाया था, मगर बैठक के पहले ही शांति भूषण ने आप को खाप करार दे दिया यानि जहां पर मुट्ठीभर लोगों की ही चलती है। बाकी सब कठपुतली हैं।
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद में 300 सदस्य हैं और कार्यकारिणी में 24। प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को निकालने के बाद कार्यकारिणी में केवल 14 सदस्य रह गए हैं। बैठक के बाहर कुछ नेता जिन्हें पार्टी से निकाल दिया गया वे पार्टी विरोधी नारे लगाते रहे और धरने पर बैठकर अपना विरोध जताते रहे।
शांति भूषण ने केजरीवाल मंत्रिमंडल में शामिल कुछ मंत्रियों पर भ्रष्ट्र होने का भी आरोप लगा दिया। यही नहीं आप ने शिकागो में रहने वाले मुनीष रायजादा को भी निकाल दिया। रायजादा ने केजरीवाल को नीतिश कुमार का समर्थन देने का भी विरोध किया था। उन्होंने लालू यादव को भ्रष्ट्र अपराधी भी बताया था। रायजादा दिल्ली के स्वास्थय़ मंत्री सतेन्द्र जैन के सलाहकार भी थे।
अभी तक आम आदमी पार्टी ने शांति भूषण, योगेन्द्र यादव, अनंत कुमार को पार्टी से निकाल चुकी है जबकि सांसद धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा को निलंबित कर चुकी है। जाहिर है आप के नेता इन आरोपों से तिलमिला गए हैं। मगर विपक्ष को एक मुद्दा जरूर मिल गया है।
केजरीवाल को समझना चाहिए कि राजनीति में न आने के पहले राजनीति को भला बुरा कहना सभी को भ्रष्ट्र कहना, पार्टियों पर हिटलरवादी ढंग से चलाने का आरोप लगाना, सब सही है, मगर जब बात खुद पर आती है तब पता चलता है कि राजनीति एक कालिख की कोठरी हैं जहां दाग से बचना बड़ा मुश्किल है।
This Article is From Nov 23, 2015
बाबा की कलम से : केजरीवाल जी आखिर 'दाग' लग ही गया...
Written by Manoranjan Bharati
- ब्लॉग,
-
Updated:नवंबर 23, 2015 19:34 pm IST
-
Published On नवंबर 23, 2015 19:28 pm IST
-
Last Updated On नवंबर 23, 2015 19:34 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, शांति भूषण, प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव, Arvind Kejriwal, Aam Admi Party, Shanti Bhushan, Prashant Bhushan, Yogendra Yadav