आज कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। पिछली बार बिजली जैसे मुद्दे पर खामोश रहने वाली कांग्रेस ने इस बार दिल्ली की जनता को सस्ती बिज़ली देने का वायदा किया है। 'आप' पार्टी ने फिलहाल अपना मैनिफेस्टो ज़ारी नहीं किया है, लेकिन अपनी रैलियों में केजरीवाल ने जनता से जो वायदे किए हैं उनसे यह ज़रूर पता चल जाता है कि उनके मैनिफेस्टो में दिल्ली की जनता के लिए क्या होगा।
'आप' पार्टी के वायदों की आलोचना करने वाली कांग्रेस के मैनिफेस्टो में 'आप' द्वारा किए गए कुछ वायदों की झलक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन तुलना करने पर 'आप' पार्टी द्वारा किए गए वायदे बाज़ी मार जाते हैं। आईये नज़र डालते हैं।
बिजली
कांग्रेस मैनिफेस्टो 2015 : 200 यूनिट तक 1.50 रुपये यूनिट के हिसाब से बिजली देगी।
आप का वादा : बिजली का बिल 50 फीसदी कम कर देंगे।
नौकरी
कांग्रेस मैनिफेस्टो 2015 : चार साल पूरे करने वालों की नौकरी पक्की की जाएगी।
आप का वादा : 700 दिन पूरे करने वालों की नौकरी पक्की की जाएगी, रोजगार के 500 दिनों के बाद टेम्पररी मास्टर रोल के तहत श्रमिकों के नियमितीकरण आठ लाख लोगों को नौकरी देंगे।
वाई -फाई
कांग्रेस मैनिफेस्टो 2015 : सार्वजानिक परिवहन में वाई-फाई और जगह-जगह साइबर कैफ़े खोले जाएंगे।
आप का वादा : दिल्ली वासियों को मुफ्त वाई-फाई कनेक्शन दिया जाएगा।
घर
कांग्रेस मैनिफेस्टो 2015 : लाल डोरा का दायरा बढ़ाया जाएगा और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालो को मालिकाना हक़ मिलेगा।
आप का वादा : झुग्गी झोपड़ी में रहने वालो को पक्का मकान मिलेगा और सस्ती दरों पर पट्टा धारकों को फ्रीहोल्ड अधिकार मिलेंगे।
शिक्षा और स्कूल
कांग्रेस मैनिफेस्टो 2015 : 150 पब्लिक स्कूल के लिए जगह दिलाएगी और 20 कॉलेज खोलेगी।
आप के वायदे : 500 नए स्कूल खोलेगी और 20 नए कॉलेज खोलेगी और 70 कॉलेजों की सीटें डबल कर देंगे।