
प्रतीकात्मक चित्र
आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है. आज मैंने एक नया दोस्त बनाया है. एक ऐसा दोस्त जिससे मैं मिली ही नहीं हूं, जिसका नाम, पता तक मुझे नहीं मालूम और न ही उसे मेरा... पर मेरा यह दोस्त मुझे हमेशा याद रखेगा. सिर्फ वही नहीं, उसके दोस्त और परिवार वाले भी. मैं रहूं न रहूं, वो हमेशा मुझे अपने अंदर जिंदा रखेगा.
आप शायद हैरान होंगे कि ऐसा कौन है भला, जो मुझे जानता तक नहीं फिर भी वह मेरे लिए इतना कुछ करेगा. दरअसल, आज मैंने एक छोटा लेकिन बड़ा कदम उठाया अपने उस दोस्त की ओर... आज से मैं एक 'ऑनर' ऑर्गन डोनर बन गई हूं. मैं गर्व से सबको यह बता देना चाहती हूं कि देर से ही सही पर आज मैंने अपने अंगदान कर दिए हैं. अब शायद आप समझ गए होंगे मेरे उस दोस्त के बारे में.
अगर आप बेहद संवेदनशील हैं, तो शायद आपका यह कदम आपके अपने स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा साबित हो जाए. हो सकता है कि इसके बाद आप अपना ध्यान रखना शुरू कर दें, क्योंकि आज मेरा भी मन कर रहा है कि जिम ज्वाइन कर लूं, अपने खाने-पीने का ध्यान रखूं, ताकि मेरे शरीर का हर वह अंग जो मैंने दान किया है, सही-सलामत रहे. इस अनुभव के बाद तो मुझे जीवन की कद्र सी हो उठी है.
अक्सर लोग अंगदान करने से हिचकते हैं. लेकिन क्या यह कुछ ऐसा नहीं कि एक तीर से दो शिकार हो जाए! पहला 'शिकार' वह रूढ़िवादी समाज होता है, जो जाने किन-किन बेतुके अंधविश्वासों के चलते अंगदान के लिए आज तक नहीं मान पाया है. याद है मुझे जब 12वीं कक्षा में स्कूल टीचर ने नेत्रदान के लिए सब बच्चों से कहा था, तो एक छात्रा ने उनसे कहा था- ''मैम दादी मना करती हैं. कहती हैं अगर मैंने आंखें दान कीं तो मैं मर कर अंधा भूत बनूंगी.'' टीचर ने उसे खूब समझाया था, पर यह मामला समझाने से ज्यादा समझने का है. जब तक आप समझना नहीं चाहेंगे कोई कैसे आपको समझा सकता है.
अनिता शर्मा एनडीटीवी खबर में चीफ सब एडिटर हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं। इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता। इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।