टीम इंडिया के पंच जब भी किसी दौरे के लिए टीम चुनने बैठते है, सुर्खियां बनती हैं। इस बार भी मुंबई में बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का चयन कुछ सवाल खड़े कर गया। हैरानी की बात यह है कि इस बार पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ।
टेस्ट टीम में हरभजन सिंह की वापसी इस सेलेक्शन की सबसे बड़ी खबर बनी। हरभजन सिंह को टेस्ट टीम में क्यों जगह दी गई, इसका जवाब तो मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने दिया, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किस आधार पर भज्जी को अचानक टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जा रहा है। साल 2013 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले भज्जी दो साल से टीम से बाहर थे, सो, अब उनके चयन को लेकर तीन अटकलें लगाई जा रही हैं।
1. फेयरवेल का मौका
सबसे पहली बात, जो लोगों और जानकारों की जुबान पर है, वह है - क्या भज्जी को इज़्ज़तदार विदाई देने के लिए एक टेस्ट मैच की सीरीज़ में शामिल किया गया है, क्योंकि भज्जी का घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पिछले सीज़न में वह रणजी के तीन मैच खेल पाए, जिनमें उन्होंने सिर्फ छह विकेट लिए।
2. कप्तान बदलने के बाद वापसी
इसमें कोई ढकी-छिपी बात नहीं है कि भज्जी से महेंद्र सिंह धोनी का मोहभंग वर्ष 2011 के इंग्लैंड दौरे पर हो गया था। उस दौरे से भज्जी पेट में तकलीफ की शिकायत कर देश लौट आए थे। धोनी के कप्तान रहते इसके बाद हरभजन सिर्फ तीन टेस्ट मैच और खेल पाए, लेकिन अब धोनी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और हो सकता है कि नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भज्जी को टीम में लाने की वकालत की हो।
3. भारत में स्पिनर्स की कमी
भज्जी की वापसी का तीसरा कारण यह भी हो सकता है कि घरेलू सर्किट में कोई और अच्छा ऑफ-स्पिनर चयनकर्ताओं को नज़र नहीं आ रहा। हरभजन ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर अपने फिट होने का सबूत भी पेश किया है, लेकिन क्या आईपीएल से टेस्ट टीम में खिलाड़ी का चुनाव किया जा सकता है, यह सवाल पहले भी उठता रहा है।
बहरहाल, भज्जी अपनी वापसी से खुश हैं और इसे नई पारी की शुरुआत मान रहे हैं। ऐसे में फेयरवेल की बात थोड़ी कमज़ोर पड़ती नज़र आती है। भज्जी का कल यादगार रहा है, इसमें कोई दो राय नहीं... वह भारत के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज़ हैं... हो सकता है, 413 टेस्ट विकेट ले चुका यह गेंदबाज़ बांग्लादेश में धूम भी मचाए और उन्हें उनके कमबैक के लिए याद रखा जाए...
लेकिन घरेलू टूर्नामेंट रणजी को दरकिनार कर बोर्ड ने एक बार फिर युवाओं को गलत संदेश दिया है, चयन के पैमाने सत्ता बदलते ही बदल जाते हैं, इससे तो कम से कम अब चयनकर्ताओं को इनकार नहीं करना चाहिए...
This Article is From May 20, 2015
कुणाल वाही की कलम से : आखिर क्यों हुई हरभजन सिंह की टेस्ट टीम में वापसी...?
Kunal Wahi
- ब्लॉग,
-
Updated:मई 20, 2015 19:04 pm IST
-
Published On मई 20, 2015 19:01 pm IST
-
Last Updated On मई 20, 2015 19:04 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरभजन सिंह, बांग्लादेश दौरा, भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, भारत बनाम बांग्लादेश, Harbhajan Singh, India Vs Bangladesh, Team India, India In Bangladesh