दिल्ली सरकार के साहित्य कला परिषद के तत्वाधान में शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सितम्बर के पहले सप्ताह में रंगकर्मियों के साथ एक बैठक की… इस बैठक में कौन पहुंचेगा ये तय साहित्य कला परिषद ने ही किया...यह उनका अधिकार भी है कि वे किसे बुलाना चाहते हैं... इसमें कुछ नाटककार, अभिनेता, निर्देशक और समीक्षक भी थे… कोई भी प्रतिनिधित्व अंततः आदर्श नहीं हो सकता और न ही सबको बुलाया जा सकता है. अतः उपस्थित लोगो में कौन था और कौन नहीं से अधिक जरूरी है इस पर ध्यान केंद्रित करना कि बैठक में क्या हुआ और इसका नतीजा क्या निकला?
बैठक में मौजूद रंगकर्मियों में से कुछ ने बताया कि शिक्षा मंत्री जो बैठक में लेट पहुंचे थे अपने एजेंडे के साथ आए थे. और उनका मकसद संवाद कम ब्रीफ करना अधिक था...उन्होंने रंगकर्मियों से कहा कि दो विषयों पर फोकस कर नाटक करें.. ये दो विषय थे.. अधूरा लोकतंत्र और अधूरी शिक्षा… रंगकर्मी जो इस आस में थे कि शिक्षा मंत्री से बैठक का संयोग बना है तो वो दिल्ली में रंगकर्म से जुड़ी समस्या जैसे रिहर्सल स्पेस की कमी, ऑडिटोरियम का किराया, रंगकर्मियों की सामाजिक सुरक्षा इत्यादि विषयों पर भी बातचीत कर सकेंगे लेकिन उनको ऐसा मौका नहीं मिला. जिन लोगों ने कोशिश की वे निराश हुए. मंत्री जी अपनी सुनाने आए थे और दूसरों को सुनने का उनके पास वक्त नहीं था. अधिकांश ने महसूस किया कि रंगमंच उनके राजनीतिक एजेंडे के लिए कैसे उपयोगी हो सकता है इसकी संभावना तलाशने और इसके लिए रंगकर्मियों के प्रेरित करने आए थे.
बहरहाल इस बैठक के बाद साहित्य कला परिषद ने अपने दो वार्षिक आयोजनों 'भरतमुनि रंग उत्सव' और 'युवा नाट्य समारोह' के लिए जो विज्ञापन प्रकाशित किया गया उसमें आवेदन करने वालों के लिए नाटकों के विषय तय कर दिए गए… जो इस प्रकार हैं- प्राचीन भारतीय शिक्षा बनाम वर्तमान शिक्षा, शिक्षा का अधूरापन, प्राचीन भारत में लोकतांत्रिक मूल्य बनाम वर्तमान लोकतंत्र, अधूरा ज्ञान, जन शक्ति, नारी शक्ति, मानवीय मूल्यों का ह्रास, सर्वधर्म सद्भाव, कबीर की दृष्टि, नानक की राह, विवेकानंद का देश आदि..
इतने सारे विषयों के बाद भी आदि की संभावना छोड़ दी गई है… मैं इस विज्ञापन को पढ़ने के बाद चकित हूं कि किन विद्वतजनों का सहारा लेकर ऐसी विषय सूची तैयार की गई है. और नाटक आखिर होता किनके बारे में है क्या मानवीय मूल्यों के बारे में नहीं… कोई भी नाटक क्या हमें शिक्षित नहीं करता...कबीर, विवेकानंद, नानक यदि प्रत्यक्ष रूप से नाटक में न हों… तो क्या उनके संदेश नहीं आ सकते… खैर... क्या कोई रंगकर्मी कालिदास और शेक्सपियर के नाटक खेले तो उसका आवेदन इसलिए खारिज कर दिया जाएगा कि उनमें ये सब बातें प्रत्यक्षत: नहीं आएंगी... वैसे ये सब सैद्धांतिक बहस की बातें हैं. कोई मंत्री जी को बताए कि कोई समर्थ रंगकर्मी चाहे तो एक ही नाटक में सब समेट देगा… और उस नाटक से शिक्षा मंत्री कुछ भी वैसा हासिल नहीं कर पाएंगे जो करना चाहते हैं... उनको यह भी जानना चाहिए कि इस तरह के नाटक खानापूर्ति और बेहद उबाऊ व खराब हो सकते हैं. रंगकर्मियों को ये सारे विषय शिक्षा मंत्री को ही थमा कर उनसे कहना चाहिए कि इन पर आप ही नाटक कर लीजिए… वे कह सकते हैं कि नाटक करना हमारा काम नहीं आपका काम है.. आप कीजिए… तब उनको कहना चाहिए. जी, हमारा काम है इसलिए आप इसे हमारे तरीके से करने दीजिए…