विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

'आप' के 20 विधायक अयोग्य घोषित : कुछ सवाल हैं जो अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहे हैं

Manoranjan Bharati
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जनवरी 22, 2018 15:11 pm IST
    • Published On जनवरी 22, 2018 14:57 pm IST
    • Last Updated On जनवरी 22, 2018 15:11 pm IST
दिल्ली में आम आदमी पार्टी  द्वारा नियुक्त 20 संसदीय सचिवों की नियुक्तियों के रद्द होने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. कई जानकारों का मानना है कि इस निर्णय से बचा जा सकता था. संसदीय सचिवों की नियुक्ति का मामला कोई नया नहीं है राजीव गांधी  ने 1984-85 में ऑस्कर फनार्डिस और 1985-86 में अहमद पटेल को संसदीय सचिव बनाया था.. जबकि दिल्ली में ही 1996 में साहिब सिंह वर्मा ने नंद किशोर गर्ग को संसदीय सचिव नियुक्त किया था और सबसे मजेदार बात ये है कि अजय माकन जो इस मामले पर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं को 1998 में शीला दीक्षित ने संसदीय सचिव बनाया था. ऐसा नहीं है कि केवल दिल्ली सरकार ने ही संसदीय सचिवों को नियुक्त किया है बाकी राज्य भी इसमें पीछे नहीं हैं.

आम आदमी पार्टी को मिला जस्टिस काटजू का साथ, काटजू बोले - ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

कनार्टक में 10 संसदीय सचिव हैं जिनको राज्य मंत्री का दर्जा मिला हुआ है यानी राज्य मंत्री की तरह ही इन्हें वेतन और भत्ता मिलता है. राजस्थान में भी 10 संसदीय सचिव हैं उन्हें भी वेतन और भत्ता मिलता है.अरूणाचल प्रदेश में तो 23 संसदीय सचिव हैं उन्हें भी सारी सुविधांए मिलती हैं. पश्चिम बंगाल में भी 24 संसदीय सचिवों की नियुक्ति की गई थी मगर हाईकोर्ट ने इसे गलत करार देते हुए इनकी नियुक्तियों को रद्द कर दिया. तेलंगाना में भी 6 संसदीय सचिव बनाए गए थे मगर अदालत ने  उनकी नियुक्ति रद्द कर दीं.ओडीसा में 20 विधायकों को जिला योजना समिति का अध्यक्ष बनाया गया है और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा हासिल है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब कुछ जगहों पर संसदीय सचिवों की नियुक्तियों को अदालत रद्द कर रही है तो दिल्ली के विधायकों की सदस्यता को चुनाव आयोग क्यों गलत ठहरा रहा है. तीसरे चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने खुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर लिया था. जैदी के रिटायर होने के बाद नियुक्त नये आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस बारे में कोई सुनवाई नहीं की तो क्या यह माना जाए कि यह केवल मुख्य चुनाव आयुक्त जोति का ही फैसला है और वो भी रिटायरमेंट के दिन.

दिल्ली में उपचुनाव की आहट, आम आदमी पार्टी के सामने है सब कुछ साधने की चुनौती

ये कुछ सवाल हैं जो अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहे हैं. अब मामला अदालत में कानूनी और जनता दोनों की अदालत में है. आम आदमी पार्टी को लगता है कि उसे दोनों जगह सफलता मिलेगी.अदालत में तो उनका केस मजबूत है मगर जनता की अदालत यह तय करेगी कि केजरीवाल का जादू अभी बरकरार है या नहीं क्योंकि 20 सीटों पर चुनाव कोई कम नहीं होता यह एक मिनी मध्याविधि चुनाव होगा.

वीडियो : अयोग्य ठहराए गए आप के विधायक नितिन त्यागी ने कहा

सब दलों की नजर इस बेमौके आए मौके पर टिकी हुई है कांग्रेस और बीजेपी को लगता है कि यही मौका है कुछ कर जाने का. सीटें जिसको जितनी मिले मगर चुनाव आयोग के इस फैसले की मिसाल सालों तक दिया जाएगा.

(मनोरंजन भारती एनडीटीवी इंडिया में सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर - पॉलिटिकल, न्यूज हैं)

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: