विज्ञापन

तेज प्रताप की लाइफ में तीसरी लड़की की एंट्री! ऐश्वर्या और अनुष्का के बाद इस मिस्ट्री गर्ल की चर्चा क्यों?

बिहार में तेज प्रताप यादव मामले में एश्वर्या, अनुष्का के बाद अब निशु की भी चर्चा है. अब तक तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय और हाल में चर्चा में आईं अनुष्का यादव को लेकर ही उलझे हुए थे. अब इस नए नाम ने सबको चौंका दिया है.

तेज प्रताप की लाइफ में तीसरी लड़की की एंट्री! ऐश्वर्या और अनुष्का के बाद इस मिस्ट्री गर्ल की चर्चा क्यों?
पटना:

तेज प्रताप यादव की लव स्टोरी से लालू फैमिली में खलबली मची हुई है. लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. तेज प्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय के होते हुए अनुष्का यादव के साथ नाम जुड़ा है, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती, एक तीसरी भी लड़की है, जिससे तेज प्रताप का नाम जुड़ रहा है. आखिर वह तीसरी मिस्ट्री गर्ल कौन है? इस तीसरी मिस्ट्री गर्ल का नाम निशु सिन्हा बताया जा रहा है.

वायरल चैट में निशु सिन्हा का जिक्र

सोशल मीडिया पर कुछ चैट वायरल हो रहे हैं, इससे ऐसा लग रहा है कि पहली पत्नी ऐश्वर्या और गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के अलावा तेज प्रताप की जिंदगी में कोई तीसरी लड़की भी है. वायरल चैट में तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव किसी से बात कर रही हैं. इस चैट में ही निशू सिन्हा का जिक्र हुआ है, इसके बाद से लोग सर्च कर रहे हैं कि आखिर तेज प्रताप का निशु संग क्या कनेक्शन है. आखिर यह लड़की कौन है? तेज प्रताप की कहीं यह तीसरी गर्लफ्रेंड तो नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV
वायरल चैट में दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव मालदीव गए थे, उनके साथ अनुष्का नहीं थीं, कोई और तीसरी लड़की थी, उस तीसरी लड़की को ही निशु सिन्हा बताया जा रहा है. वायरल चैट में दावा किया गया है कि तेज प्रताप यादव निशु सिन्हा के साथ ही मालदीव गए थे, कथित चैट में बेचैन अनुष्का यादव किसी को मैसेज में बताती हैं कि तेज प्रताप और निशु सिन्हा मालदीव जा रहे हैं. हालांकि यह चैट सच है या फेक, इसकी पुष्टि NDTV नहीं करता है.

'सिन्हा' के चक्कर में लालू परिवार कहीं अनुष्का की जिंदगी भी न बर्बाद करवा दे?- मांझी

तेज प्रताप यादव और निशु सिन्हा को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने एक्स पर पोस्ट भी किया था. मांझी ने कहा था कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी 'सिन्हा' के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की जिंदगी भी बर्बाद करवा दे?

Latest and Breaking News on NDTV

चैट को लेकर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने एक्स पर री-ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि गजब है भाई पूरा परिवार सब कुछ जानता है, लेकिन राजनीति करनी है तो घर और पार्टी से निकालने का ड्रामा तो करना ही पड़ेगा. इसके बावजूद भी राजद की राजनीतिक दुकान तो चलती ही रहेगी, क्योंकि इनको पता है कि यादव समाज बंधुआ मजदूर की तरह इनके खूंटे से बंधा हुआ है.

धीरे-धीरे लालू परिवार के और भी राज खुलेंगे- जेडीयू

वहीं तीसरी लड़की की एंट्री पर जेडीयू ने तेज प्रताप यादव और लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है. जेडीयू ने कहा कि तेज प्रताप यादव के कई कुकृत्य है जो अभी सामने नहीं आए हैं, धीरे-धीरे और भी राज सामने आएंगे.

इधर कांग्रेस ने बीजेपी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि किसी के निजी जीवन पर लगातार टीका टिप्पणी कराया जा रहा है और ये बीजेपी का काम है. कांग्रेस पार्टी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होती.

Latest and Breaking News on NDTV

जीतन राम मांझी के एक्स पोस्ट के बाद शुरू हुई चर्चा

वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय कहते हैं कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसको सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया. उसके बाद ही बीजेपी के निखिल आनंद इस बात को कह रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जब से इस मामले ने तूल पकड़ा है, तब से ही लोगों ने बयान देना शुरू किया है. इससे पहले तक तो कोई कुछ नहीं बोल रहा था.

बहरहाल, बिहार में तेज प्रताप यादव मामले में एश्वर्या, अनुष्का के बाद अब निशु की भी चर्चा है. अब तक तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय और हाल में चर्चा में आईं अनुष्का यादव को लेकर ही उलझे हुए थे. अब इस नए नाम ने सबको चौंका दिया है.

(शिवम कुमार की रिपोर्ट...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com