विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2020

सुशील मोदी नहीं बनेंगे बिहार के उप-मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार कल लेंगे CM पद की शपथ

एनडीए में BJP के पास सबसे ज्यादा 74 विधायक हैं. जबकि जदयू के 43 विधायक हैं. वहीं सहयोगी दल हम और वीआईपी के पास 4-4 विधायक हैं.

रविवार को पटना में एनडीए की अहम बैठक हुई (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए (NDA) की रविवार को बैठक हुई. इसमें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सर्वसम्मति से बिहार एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. साथ ही सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) बिहार के उप-मुख्यमंत्री नहीं होंगे. उनकी जगह डिप्टी सीएम किसे बनाया जाएगा, इसका अभी पता नहीं चला है. एनडीए विधायक दल का नेता चुने के बाद नीतीश कुमार नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे. नीतीश का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को शाम 4.30 बजे होगा.

एनडीए में BJP के पास सबसे ज्यादा 74 विधायक हैं. जबकि जदयू के 43 विधायक हैं. वहीं सहयोगी दल हम और वीआईपी के पास 4-4 विधायक हैं. मंत्रिमंडल में भाजपा या जदयू के किसके ज्यादा मंत्री होंगे, इस पर स्पष्टता नहीं है. जल्द ही मंत्रिमंडल को लेकर स्थिति साफ हो सकती है.पटना में हुई एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव भी शामिल हुए. 

बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना भाजपा की मजबूरी क्यों हैं

नीतीश कुमार से जब सुशील मोदी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ घंटे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि बीजेपी की तरफ से कौन उप-मुख्यमंत्री होगा.

वहीं, ताड़किशोर प्रसाद को रविवार को भाजपा विधानमंडल दल का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया. उनके चुने जाने सुशील मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया.

वीडियो: नीतीश कुमार कल लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com