विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2019

तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो आरक्षण को हाथ लगाएगा, वो ज़िंदा जल जाएगा'

इससे पहले भी आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार, राम विलास पासवान और मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो आरक्षण को हाथ लगाएगा, वो ज़िंदा जल जाएगा'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव. (फाइल तस्वीर)
पटना:

भारत बंद (Bharat Bandh) के बीच आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जो आरक्षण को हाथ लगाएगा, वो ज़िंदा जल जाएगा. दलित-पिछड़ों की पुरज़ोर पुकार, 90% आरक्षण हमारा अधिकार.' तेजस्वी का बयान भारत बंद के मद्देनजर आया है, जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों की नियुक्तियों में 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने, शैक्षणिक व सामाजिक रूप से भेदभाव, वंचना व बहिष्करण का सामना नहीं करने वाले सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रद्द करने की जैसी मांग की जा रही है.

इससे पहले भी आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर निशाना साधा था. सोमवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, 'जब तक पासवान जी और नीतीश जी जैसे लोग आरएसएस के पालने में खेलते रहेंगे, तब तक संविधान की जगह मनुस्मृति मानने वाले लोग दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की सरेआम धज्जियां उड़ाते रहेंगे. भाजपा दिन दहाड़े वंचितो की नौकरियां और आरक्षण समाप्त कर रही है और ये उनका गुणगान कर रहे है.'

13 प्वाइंट रोस्टर पर अध्यादेश लाने की तैयारी में मोदी सरकार 

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मोदी जी, द्वारा 13 प्वाइंट रोस्टर के तहत दलितों-पिछड़ों की उच्च शिक्षा में नौकरियां समाप्त करने पर रामविलास पासवान जी प्रधानमंत्री को साधुवाद देकर कह रहे है कि दलितों का आरक्षण समाप्त करके मोदी जी ने 56 नहीं '156' इंच का सीना दिखाया है. वाह चाचा! इतनी चमचई!'

NDA की मेगा रैली से पहले तेजस्वी यादव ने साधा निशाना- मोदी जी, शहीदों की चिता भी ठंडी नहीं हुई, आप किस मुंह से बिहार आ रहे हैं?

एक और ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश जी पिछड़ों और पासवान जी दलितों के नाम पर कलंकित राजनीति कर रहे है. BJP ने विश्वविद्यालयों में वंचितों का आरक्षण समाप्त कर दिया. जातिगत जनगणना के आंकड़े छिपा लिए. निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू नहीं किया. और ये दोनों जातिवादी संगठन आरएसएस का कीर्तन कर रहे है.'

अगर मुज़फ़्फ़रपुर बालिका कांड या सृजन घोटाले में शक की सुई मेरी तरफ़ होती तो CBI मुझे घसीट कर ले जाती : तेजस्वी

VIDEO- 13 प्वाइंट रोस्टर: अध्यादेश लाने की तैयारी

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो आरक्षण को हाथ लगाएगा, वो ज़िंदा जल जाएगा'
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com