विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2017

पटना में यौन शोषण के आरोप में पादरी गिरफ्तार

मामला पटना सिटी के दादर मंडी इलाके में स्थित इंडिया मिशन चर्च का है, जहां प्रार्थना करने जाने वाली एक महिला ने पादरी पर यौन शोषण और रेप का आरोप लगाया है.

पटना में यौन शोषण के आरोप में पादरी गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पटना: पटना के गांधी मैदान के महिला थाने की पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए पटना सिटी के एक चर्च के पादरी को गिरफ्तार किया है. पादरी पर आरोप है कि वह चर्च में आई महिलाओं का यौन शोषण किया करते थे. मामला पटना सिटी के दादर मंडी इलाके में स्थित इंडिया मिशन चर्च का है, जहां प्रार्थना करने जाने वाली एक महिला ने पादरी पर यौन शोषण और रेप का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर पादरी के कुकर्मों के विषय में लिखित शिकायत की है. प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद महिला थाने की पुलिस टीम ने पटना सिटी के गुरहट्टा इलाके से फादर चन्द्रमा राज को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने बताया कि पादरी मेरे अलावा कई और महिलाओं एवं लड़कियों का शोषण करता था, मगर उनके डर से सब चुप हैं, कोई इस बात को नहीं बोलता है.

पीड़ित महिला अपने पति के साथ प्रार्थना के लिए चर्च जाया करती थी. प्रार्थना के बाद वहां चन्द्रमा राज उसके साथ गलत हरकत करता था. जब उसके पति और बच्चे गांव गए हुए थे, तो वह पीड़िता को झांसा देकर अपने घर ले गया, जिसके बाद जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी गई. पीड़ित महिला चर्च के इलाके दादर मंडी में अपने परिवार के साथ रहती है.

बताया जाता है कि चर्च में अपनी बीमारी से परेशान लड़कियां एवं महिलाएं प्रार्थना करने आती थीं तो चन्द्रमा राज उसे ठीक कर देने की बात बताते थे, खुद को चर्च का फादर बताते थे. लड़कियां और महिलाएं इससे अपनी समस्याएं बताया करती थीं, जिसका वह नाजायज फायदा उठाता था और झांसे में लेकर उनका इलाज करने के बहाने यौन शोषण करता था.

बहरहाल, फादर चन्द्रमा राज को पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है. पटना गांधी मैदान के महिला थाना की एसएचओ विभा कुमारी ने फादर पर रेप का मामला दर्ज किया है और बताया कि पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com