विज्ञापन

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नहीं, पप्पू यादव को धमकी देने वाला उनका 'अपना' ही निकला

एसपी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि सांसद के सहयोगियों ने ही उन्हें धमकी देने के लिए कहा था. इसके एवज में 2 लाख रूपये देने की बात कही गई थी. (पंकज भारतीय की रिपोर्ट)

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नहीं, पप्पू यादव को धमकी देने वाला उनका 'अपना' ही निकला
पूर्णिया:

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकियों के पीछे कौन है? क्या गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पप्पू यादव के तंज को दिल से लगाकर वाकई उनके पीछे पड़ा है. इस मामले में अब नया ट्विस्ट आया है. दो दिन पहले पप्पू यादव को मिली धमकी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. भोजपुर से धमकी वाला वीडियो मेसेज भेजने वाले रामबाबू को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने सारा सच उगल दिया. एसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक रामबाबू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है. वह पप्पू यादव का ही समर्थक है. वह उनकी जन अधिकार पार्टी का  कार्यकर्ता रह चुका है.  

एसपी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि सांसद के सहयोगियों ने ही उन्हें धमकी देने के लिए कहा था. इसके एवज में 2 लाख रूपये देने की बात कही गई थी, हालांकि, तत्काल 2 हजार रूपये ट्रांसफर भी किए गए..

लॉरेंस बिश्नोई से कोई लिंक नहीं

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आरोपित रामबाबू राय के बारे में कहा कि इसने धमकी दी थी कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लें नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. हम लोगों ने जांच की तो पता चला ये व्यक्ति भोजपुर जिले का रहने वाला है. उसको पकड़ने के बाद पूछताछ के लिए पूर्णिया लाया गया. पूछताछ में कोई भी लिंक लॉरेंस बिश्नोई से नहीं पाया गया है.

क्यों रची गई थी साजिश?

सहयोगियों ने कहा था कि इस तरह की धमकी से पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ जाएगी. एसपी के अनुसार, इस तरह के धमकी वाले दो वीडियो बनाये गए थे ,जिसमे से एक भेजा गया था. एसपी ने कहा कि ,सहयोगियों का नाम बताना उचित नही होगा क्योंकि अभी उनसे पूछताछ हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com