विज्ञापन

मुंगेर में पुलिस पर फिर भीड़ का हमला, 4 जवान घायल; 5 महिला सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

Attack on Police: बीते दिनों बिहार में पुलिस जवानों पर हमले की कई खबरें लगातार सामने आई थी. इसमें अररिया और मुंगेर में एक-एक ASI की मौत भी हो गई थी. अब मुंगेर में पुलिस पर हमले की एक और घटना सामने आई है.

मुंगेर में पुलिस पर फिर भीड़ का हमला, 4 जवान घायल; 5 महिला सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पर हमले के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जानकारी देते सदर डीएसपी.

Attack on Police in Munger: मुंगेर में एक बार फिर पुलिस पर भीड़ ने हमला किया है. इस हमले में चार पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए बरियारपुर PHC में भर्ती कराया गया है. पुलिस पर हमले की इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 महिला और 5 पुरुष सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त मामले की जानकारी मीडिया को दी जानकारी.

बरियापुर के सोतीपुर पड़िया में पुलिस पर हमला

बताया गया  मुंगेर में शनिवार देर शाम बरियारपुर थाना क्षेत्र के सोतीपुर पड़िया गांव में पुलिस को भीड़ का शिकार होना पड़ा. जिसमे दो महिला सिपाही और दो पुरुष सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए. जिनका इलाज बरियारपुर PHC मे चल रहा है. 

अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद लोगों ने हाईवे किया जाम

शनिवार देर शाम पुलिस ने एक वांछित अपराधी देव राज ऊर्फ देवू को गिरफ्तार किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे छुड़ाने के लिए सोतीपुर पड़िया के पास NH 333 को जाम कर दिया है. जब पुलिस वहां पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का कोशिश कर रही थी, तभी भीड़ से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें दो महिला सिपाही केशरी कुमारी, कंचन कुमारी, दो पुरुष सिपाही बिनोद कुमार व नवोद कुमार बुरी तरह से घायल हो गए.

10 गिरफ्तार, 15 अन्य हमलावर की तलाश जारी

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच महिला सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस पर हमले के मामले में 15 अन्य लोगों की पहचान की जा चुकी है, इसके अलावा 40-50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें - अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या, हुए भीड़ के गुस्से का शिकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com