विज्ञापन

धांधली हुई है... BPSC अभ्यार्थियों के समर्थन में उतरे खान सर, सरकार को दे डाली चेतावनी

खान सर एक बार फिर बीपीएससी अभ्यार्थियों के समर्थन में प्रदर्शन करने उतरे हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि ये लड़ाई हम बच्चों के लिए लड़ रहे हैं. उनके साथ गलत हुआ है. सरकार को ये समझना पड़ेगा कि हम गलत नहीं सहेंगे.

धांधली हुई है... BPSC अभ्यार्थियों के समर्थन में उतरे खान सर, सरकार को दे डाली चेतावनी
BPSC छात्रों के समर्थन में फिर सड़कों पर उतरे खान सर
पटना:

बिहार में BPSC परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर खत्म होता नहीं दिख रहा है. अब एक बार फिर अभ्यार्थियों को खान सर का समर्थन मिल चुका है. खान सर अभ्यार्थियों के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने सोमवार को राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर री-एग्जाम कराया गया तो इसका सबसे ज्यादा फायदा सरकार को ही होगा. चुनाव में सरकार को गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा. धांधली हुई है ये सभी को पता है. मैं तो पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की अपील करता हूं. 

खान सर फिर समर्थन में उतरे

  • मशहूर शिक्षक खान सर एक बार फिर BPSC के अभ्यार्थियों के समर्थन में उतरे हैं.
  • पटना में उन्होंने सोमवार को एक मार्च भी निकाला. 
  • इस मार्च के दौरान खान सर ने कहा कि सभी को पता है कि परीक्षा में धांधली हुई है. 
  • सरकार जितनी जल्दी ये बात समझ जाए उतना अच्छा होगा. 
  • खान सर ने कहा कि हम ये लड़ाई बच्चों के लिए लड़ रहे हैं. 
  • बगैर अपनी मांग पूरी हुए हम पीछे नहीं हटने वाले हैं. 

खान सर ने आगे कहा कि अब सरकार को री-एग्जाम कराना पड़ेगा. ये सरकार के हित में भी है. बहुत बड़े पैमाने पर धांधली हुई है वरना हम लोग यहां नहीं होते. हम लोग कोई गुंडा मवाली नहीं है, इसलिए हमें पुलिस नहीं रोकेगी. बच्चों के लिए जो करना पड़े हम वो करेंगे. सरकार अगर नहीं सुनेगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे ही. हम सिर्फ बच्चों की लड़ाई लड़ रहे हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

खान सर ने 10 फरवरी को भी सरकार को चेतावनी दिया था. उन्होंने कहा था कि हम बच्चों के भविष्य से किसी को खेलने नहीं देगें. छह महीने के बाद तो सरकार की भी परीक्षा होगी. अगर समय रहते छात्रों के हितों में फैसला नहीं हुआ तो चुनाव के समय इसका असर दिखेगा. उस दौरान खान सर ने कहा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द इस मुद्दे पर फैसला होगा. हमें अदालत पर भी पूरा भरोसा है.अदालत से कभी अन्याय नहीं होगा.हमलोग के पक्ष में ही फैसला आएगा. री एग्जाम की मांग पूरी तरह से जायज है. 

भ्रष्टाचार का लगाया था आरोप

खान सर ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इसमें हजारों करोड़ रुपये का खेल हुआ है.उन्होंने कहा था कि हम सरकार से मांग करेंगे कि ईडी या सीबीआई से जांच करवा ले. बच्चों का दुख दर्द बच्चे ही झेल रहे हैं. इस मुद्दे की जब तक बड़े स्तर पर जांच नहीं होती है तब तक यह खत्म नहीं होगी. इसमें कहीं से भी बच्चों की मांग गलत नहीं है.लेकिन अगर आयोग आंख बंद कर लेगी और सरकार भी आंख बंद कर के रखेगी तो बच्चे कहां जाएंगे? खान सर ने कहा था कि शिक्षा माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: