
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
बिहार उपचुनाव में जहानाबाद (Jahanabad) विधानसभा सीट पर हुए मतदान के नतीजे सामने आ गये हैं. इस सीट पर राजद ने 35036 वोटों से जीत दर्ज की है. बता दें कि इस सीट पर तेजस्वी बनाम नीतीश कुमार के रूप में लड़ाई देखी जा रही थी. इस सीट पर राजद ने जहां अपने दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को मैदान में उतारा था, वहीं बिहार में सत्ताधीन पार्टी जदयू द्वारा अभिराम शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया. कुल मिलाकर जहानाबाद सीट से 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे.
जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव 2018 मतगणना के अपडेट्स:
3.30 बजे: राजद ने जहानाबाद सीट 35036 वोटों से जीत ली है.
2.30 बजे : 16वें राउंड के बाद राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव 46436 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं जदयू के अभिराम शर्मा 25925 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
1.30 बजे: राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव 17727 वोट से आगे चल रहे हैं.
12.30 बजे : राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव आगे चल रहे हैं.
11.45 बजे : जहानाबाद सीट पर 9वें राउंड में राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव 10256 मतों से आगे
11.00 बजे: सातवें राउंड में राजद 7 हजार वोट से आगे
10.45 बजे : पांचवें राउंड की मतगणना के बाद राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव :13150 वोट
जदयू के अभिराम शर्मा : 8425 वोट
10. 37 बजे : चौथे राउंड की मतगणना के बाद राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव : 9395 वोट
जदयू के अभिराम शर्मा : 7233 वोट
10.33 : तीसरे राउंड की मतगणना के बाद राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव : 7703 वोट
जदयू के अभिराम शर्मा : 4987 वोट
10. 25 बजे: सेकेंड राउंड के बाद राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव : 4792 वोट
जदयू के अभिराम शर्मा : 3485 वोट
10.15 बजे : जहानाबाद से राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव फिर से आगे हो गये हैं, उन्होंने जदयू को पछाड़ दिया.
9.35 बजे : जहानाबाद से जदयू के अभिराम शर्मा आगे निकल चुके हैं. वहीं राजद पीछे हो गई है
8.30 बजे: जहानाबाद सीट से राजद के कैंडिडेट आगे चल रहे हैं.
बिहार: लोकसभा और विधानसभी सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तीन बजे तक करीब 46 प्रतिशत मतदान
11 मार्च को हुए मतदान में जहानाबाद की सीट पर 48 फीसदी लोगों ने अपने वोट का प्रयोग किया था. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और आज यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस सीट पर बाजी किसके हाथ लगती है.
जहानाबाद में राजद के खिलाफ जदयू ने साल 2010 में जीते पूर्व विधायक अभिराम शर्मा को खड़ा किया है. जहानाबाद में नीतीश कुमार की जदयू की नजर सवर्ण वोटरों पर टिकी है. अब देखना होगा कि जहानाबाद में आखिर किसे जीत का मुकुट मिलता है.
VIDEO : बिहार : लोकसभा की एक और विधानसभा की 2 सीटों के लिए मतदान संपन्न