
बिहार के बांका जिले के शम्भूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म से आहत नाबालिग छात्रा ने पड़रिया पंचायत के उप मुखिया सहित दो लोगों के खिलाफ शनिवार की रात थाने में शिकायत दर्ज कराई. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक पड़रिया पंचायत का उप मुखिया गौतम मंडल है तो दूसरा शख्स पंचायत मुखिया का चचेरा भाई छोटू कुमार है.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को छात्रा इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन के लिए पड़रिया स्थित एक स्कूल में गई थी. रजिस्ट्रेशन का काम अधूरा रहने पर छात्रा अपनी ममेरी बहन के साथ गांव में ही अपने ननिहाल चली गई. शनिवार को स्कूल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वह अपने घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई.
देर रात घर पहुंची थी छात्रा
उन्होंने बताया कि रास्ते में पूर्व से घात लगाए दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया. इसके बाद नाबालिग छात्रा देर रात घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. इसके बाद ही पीड़ित परिजन छात्रा को लेकर थाना पहुंचे.
मुखिया ने बताया शर्मनाक
इस संबंध में पंचायत की मुखिया नेहा देवी ने घटना को काफी शर्मनाक बताया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में उप मुखिया ने घटना को स्वीकार भी किया है. दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.
बांका एसीडीपीओ विपिन विहारी ने कहा कि जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई थी और छात्रा की मेडिकल जांच कराई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि स मामले में स्पीडी ट्रायल के जरिए आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं