विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

बिहार के दरभंगा में होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या

अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान का नाम कैलाश यादव है जो लालबाग स्थित प्रधान डाकघर में प्रतिनियुक्त थे.

बिहार के दरभंगा में होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या
प्रतीकात्मक फोटो.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के केवटी थाना अंतर्गत मझिगावां हटिया गांव के पास अज्ञात हमलावारों ने एक होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान का नाम कैलाश यादव है जो लालबाग स्थित प्रधान डाकघर में प्रतिनियुक्त थे.

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने ड्यूटी जा रहे सिपाही के सिर में मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

उन्होंने बताया​ कि कैलाश ड्यूटी के बाद केवटी थाना अंतर्गत कयामचक गांव स्थित अपने घर साइकिल पर सवार हो होकर जा रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावरों ने उनपर गोलीबारी कर दी. अहमद ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल जवान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

VIDEO : घाटी में बीएसएफ जवान की हत्या


उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके ही गांव के नितेश्वर यादव सहित चार लोगों को नामजद कर मुकदमा किया जा रहा है. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com