विज्ञापन

बिहार में भाकपा माले नेता की हत्‍या, घात लगाकर अपराधियों ने बरसाईं गोलियां

बिहार (Bihar) के अरवल जिले में भाकपा माले के नेता सुनील चंद्रवंशी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधियों ने घात लगाए उन पर गोलियां बरसाईं.

बिहार में भाकपा माले नेता की हत्‍या, घात लगाकर अपराधियों ने बरसाईं गोलियां
पटना :

बिहार (Bihar) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वो बीच रास्‍ते में किसी को गोली मारने से भी नहीं घबराते हैं. बिहार के अरवल जिले में भाकपा माले के एक नेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी. घात लगाकर की गई इस हत्‍या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्‍थल पर पहुंचे. 

यह घटना अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव की है. यहां पर भाकपा माले के नेता सुनील चंद्रवंशी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 

बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां 

यह घटना सोमवार शाम की है, जब सुनील चंद्रवंशी करपी बाजार से अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने रास्‍ते में घात लगाए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्‍हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. 

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी 

इस मामले में अरवल के एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि अपराधियों द्वारा बदले की नीयत से गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों के बयान के आधार पर छापेमारी करने में जुटी है. उन्‍होंने कहा कि अपराधियों को जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें :

* बिहार में भूमि सर्वे से लोग परेशान... चुनावी साल में नफा या इससे नुकसान, क्या टल जाएगा सर्वेक्षण?
* सजीं हैं दुकानें, देखिए बिहार के समस्तीपुर में क्यों खाने के लिए हाथोंहाथ बिक रहा घोंघा
* बिहार में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, खराब रिपोर्ट कार्ड वाले मंत्रियों का कट सकता है पत्ता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: