
हाल ही के दिनों में प्यार की ऐसी खौफनाक कहानियां देखने को मिली हैं, जिनको पढ़ने के बाद रूह कांप जाती है. अब ताजा मामला बिहार का है, जहां अवैध संबंध के कारण एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. बिहार के नालंदा में एक पत्नी को ये पसंद नहीं आया कि उसका पति उसके अवैध संबंध का विरोध करता था. मृतक के भाई का आरोप है एक साल से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. मृतक शंकर चौधरी नूरसराय थाना क्षेत्र के वेलसर गांव का रहने वाला था. शंकर चौधरी की पत्नी पिंकी देवी का किसी और से अवैध संबंध था. जिसका शंकर चौधरी विरोध करता था. जो कि पिंकी को पसंद नहीं था. ऐसे में पिंकी ने शंकर चौधरी को मारने की ठान ली और मौके लगते ही जहर खिला दिया.
जानकारी के अनुसार पिंकी देवी ने शंकर चौधरी को अपने मायके रैचा गांव बुलाया था और खाने में जहर मिलाकर दे दिया. खाना खाने के बाद शंकर की हालत बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने शंकर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शंकर चौधरी की मौत हो गई.
पुलिस ने कब्जे में लिया शव
इस मामले में पिंकी देवी का जो बयान आया है. उसमें उसने कहा, सड़क पर गिरे हुए थे इलाज के लिए अस्पताल ले गए तो मौत हो गई. गांव के सरपंच का कहना है एक साल से पति और पत्नी के बीच विवाद था. दंपति को 4 साल का बच्चा भी है. समझौता का प्रयास किया गया था बाबजूद दोनों अलग-अलग रह रहे थे. अचानक फोन कर बुलाया गया और घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पिंकी देवी से पूछताछ कर रहे है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं