बिहार के दरभंगा में पुलिस से हुई लोगों की झड़प में दो पुलिस अधिकारियों समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिसवालों पर ये हमला तब हुआ, जब दरभंगा शहर में वारंटी को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची थी. हमले में दो सब इंस्पेक्टर (पुलिस अवर निरीक्षक) एवं एक आरक्षी घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिला के फैमिली कोर्ट द्वारा जारी वारंट के बाद अभंडा पोखर मोहल्ला के जितेंद्र यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी. लहेरियासराय थाना के पुलिस अवर निरीक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मी ने जब जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया, तो उसके परिवार वाले आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.
पुलिसकर्मियों ने बताया कि बाद में मोहल्लेवालों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, ऐसे में लहेरियासराय थाना की पुलिस फिर घटनास्थल पर पहुंची, तो मोहल्लेवालों ने पुलिसकर्मी पर पथराव कर दिया. पुलिस और लोगों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. फिर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को शांत किया और 5 उपद्रवदियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस के गिरफ्त से भागे जितेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया.
इस बीच वरीय पुलिस अधीक्षक, कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक 04 जनवरी 2025 को सदर अनुमंडल के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा मुहल्ले में वारंटी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गई थी. भीड़ में उपस्थित लोगों के द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमे परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार और आर के दुबे एवं एक सिपाही नीतीश कुमार जख्मी हुए हैं, जो DMCH में इलाजरत है. नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया गया. हमलावरों को चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. कानून व्यवस्था सामान्य है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं