विज्ञापन

'इस गांव में ब्राह्मण पुजारियों का आना मना है'...बिहार के इस गांव में ये कैसा फरमान!

गांव में बिजली के कई सारे पोल पर भी ब्राह्मणों के विरोध में संदेश लिखा गया है, जबकि कई ग्रामीणों ने अपने घर के बाहर ऐसे बोर्ड लगा रखे हैं.

'इस गांव में ब्राह्मण पुजारियों का आना मना है'...बिहार के इस गांव में ये कैसा फरमान!
Protest Against Brahman Priests
  • बिहार के मोतिहारी जिले के एक गांव में ब्राह्मणों से पूजा-पाठ नहीं करा रहे लोग!
  • ग्रामीणों ने ब्राह्मण पुजारियों के खिलाफ सख्त संदेश लिखे हैं.
  • ये विरोध इटावा में एक कथावाचक के साथ हुए व्यवहार के बाद शुरू हुआ.
  • ग्रामीणों ने गांव के एंट्री प्‍वाइंट पर और अपने घरों के आगे संदेश लिख रखे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गयाजी/ बिहार:

"इस गांव में ब्राह्मणों का पूजा-पाठ कराना सख्‍त मना है! पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे." बिहार के मोतिहारी जिले के एक गांव में आप प्रवेश करेंगे तो जगह-जगह ब्राह्मण पुजारियों के खिलाफ ऐसा संदेश लिखा नजर आएगा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक कथावाचक के साथ हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने गांव में जगह-जगह ऐसे संदेश लिख रख हैं. ग्रामीण इसे विरोध का तरीका बता रहे हैं. उनका कहना है कि  वे ऐसे ब्राह्मणों का विरोध कर रहे हैं, जिन्हें वेद का ज्ञान नहीं है और जो मांस-मदिरा का सेवन करते हैं. 

इटावा में एक ओबीसी (यादव) कथावाचक के साथ हुए अभद्र व्‍यवहार के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. मोतिहारी जिले के आदापुर के टिकुलिया गांव में लोगों ने ब्राह्मण पुजारी के विरोध का निर्णय लिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आदापुर के टिकुलिया गांव में ग्रामीणों में गांव के एंट्री प्वाइंट पर ब्राह्मण पुजारियों के प्रवेश पर रोक वाला संदेश लिख रहा है. गांव में बिजली के कई सारे पोल पर भी ब्राह्मणों के विरोध में संदेश लिखा गया है, जबकि कई ग्रामीणों ने अपने घर के बाहर ऐसे बोर्ड लगा रखे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे उन लोगों का समर्थन करते हैं, जो वेद के ज्ञाता हैं, चाहे वो किसी भी जाति के क्यों न हों. दूसरी ओर वे ऐसे ब्राह्मणों का विरोध कर रहे हैं, जिन्हें वेद का ज्ञान नहीं है.  

गांव में नहीं जा रहे ब्राह्मण! 

मोतिहारी जिले का ये गांव ओबीसी और ईबीसी बाहुल्‍य है. यानी यहां ज्‍यादातर लोग पिछड़ी और अति‍ पिछड़ी जाति के हैं. ब्राह्मण आबादी इस गांव में नहीं रहती. हालांकि आसपास में कई ऐसे गांव में जहां ब्राह्मण आबादी रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि वे सारे ब्राह्मणों का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन जिन्‍हें वेद आदि का ज्ञान नहीं हैं, उनसे पूजा-पाठ नहीं करवाना चाहते. विरोध में बोर्ड लगाए जाने के बाद से इस गांव में ब्राह्मणों का आना बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से वेद और कथा का ज्ञान होने के बावजूद इटावा में कथावाचक का अपमान किया गया, वे इसका विरोध करते हैं. 

(इनपुट: पंकज कुमार, मोतिहारी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com