बिहार में NDA ने गर्दा उड़ा दिया है. नीतीश-BJP की जोड़ी बिहार में दूसरी सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. 2010 के उस स्वप्निल प्रदर्शन की ओर जब गठबंधन ने 206 सीटें जीती थीं. NDA को मगध और भोजपुर में छप्परफाड़ वोट मिले हैं. भोजपुर की बात करें तो साढ़े 11 बजे के रुझानों में पिछले बार के मुकाबले 22 ज्यादा सीटों के साथ NDA 33 सीटों पर आगे हैं. मगध में 17 सीटों के फायदे के साथ वह 34 सीटों पर आगे है.
तिरुहत में बीजेपी को 12 सीटों पर बढ़त है. यानी एनडीए की सभी 6 अंचलों में एक तरह की सूनामी चली है. अंग का किला जीता. मिथिलांचल भी जादू चला. और तो महागठबंधन के गढ़ कहे जाने वाले सीमांचल को भी एनडीए भेदने में सफल रहा है. सीमांचल में एनडीए को 2020 के मुकाबले आठ सीटें ज्यादा मिलती दिखाई दे रही हैं.
हर तरफ सिर्फ एनडीए
- अंग प्रदेश की 27 सीटों में से अब तक 24 पर एनडीए लीड कर रही है, यहां 6 सीटों की बढ़ोतरी हो सकती है.
- भोजपुर में 46 सीटों में से 30 पर एनडीए को बढ़त है. यहां एनडीए को 19 सीटों का फायदा हो सकता है.
- मगध में कुल 47 सीटों में से 34 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, यहां एनडीए को 17 सीटों का इजाफा हो सकता है.
- मिथिलांचल की 50 सीटों में से 39 पर एनडीए को बढ़त मिली है, यहां पिछली बार से 6 सीटें ज्यादा मिल सकती हैं.
- सीमांचल की बात करें तो यहां की 24 सीटों में से 18 पर एनडीए आगे है, यानी 6 सीटों का फायदा हो सकता है.
- तिरहुद में 49 सीटें हैं, जिनमें 43 सीटों पर एनडीए आगे चल रहा है. यहां एनडीए के लिए 12 सीटों की बढ़ोतरी दिख सकती है.
बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी
एनडीए को मिल रही बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है, तमाम समर्थक यहां जुट रहे हैं और बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी नतीजों के बाद यहां पहुंच सकते हैं. दिल्ली के अलावा बिहार में भी एनडीए दलों के दफ्तरों में ऐसा ही माहौल दिख रहा है. समर्थकों ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया है और बैंड बाजे का भी इंतजाम हो चुका है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं