
NDA Meeting for Bihar Election: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में रविवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए सहयोगियों की एक बड़ी बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. अमित शाह की मौजूदगी में हो रही इस बैठक में बिहार में NDA के सहयोगी चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सहित जदयू के भी कई बड़े नेता भी शामिल हैं.
बैठक से पहले की एनडीए नेताओं की तस्वीर आई सामने
बैठक से पहले की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ठीक बगल में सीएम नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HUM) नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक मंच के नेता उपेंद्र कुशवाहा के साथ-साथ नजर आ रहे हैं.

भाजपा और जदयू के कई बड़े नेता बैठक में शामिल
साथ ही इस तस्वीर में शामिल भाजपा नेताओं में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी नजर आ रहे हैं. बात जदयू नेताओं की करें तो जदयू से नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी सहित अन्य नेता इस फ्रेम में नजर आ रहे हैं.
गोपालगंज की रैली में राजद और लालू पर बरसे अमित शाह
इस बैठक से पहले रविवार को गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद पर सीधा हमला करते हुए कहा कि ‘‘जो लोग गायों का चारा खाते हैं, वह बिहार के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते.''
लालू सिर्फ अपने परिवार को सेट कर रहेः अमित शाह
अमित शाह ने कहा, ‘‘लालू प्रसाद ने अपने दोनों बेटों को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की... अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर रहे हैं, अपनी बेटी को राज्यसभा भेजा, लेकिन लोगों के लिए कुछ नहीं किया. जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजग सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए काम कर रही है.'' शाह ने कहा कि अगले पांच सालों में बिहार को बाढ़ मुक्त बना दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - जंगलराज या नीतीश-मोदी सरकार? बिहार में अमित शाह की हुंकार, बोले- सिर्फ परिवार को सेट करने में लगे हैं लालू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं